https://halchalanuppur.blogspot.com

गुरुवार, 5 अप्रैल 2018

८० पुलिस जवानो को बलवा परेड का किया रिहर्सल

पुलिस अधीक्षक बलवा परेड का निरीक्षण कर दी समझाईश


अनूपपुर। 2 अप्रैल को आयोजित भारत बंद के दौरान प्रदेश के कई जिलों में घटित घटनाओं को दृष्टिगत रखते आगामी दिनो में कानून व्यवस्था बनाए रखने ५ अप्रैल को जिला मुख्यालय स्थित न्यू पुलिस लाईन ग्राउंड में पुलिस अधीक्षक हितेश चौधरी ने जिले के ८० पुलिस जवानो को बलवा परेड रिहर्सल का आयोजन किया गया। इस अवसर पर एसडीएम जैतहरी बी.डी. सिंह, तहसीलदार जैतहरी रमेश कोल, एसडीओपी पुष्पराजगढ़ उपस्थित रहें। बलवा परेड में रक्षित निरीक्षक सहित ६ थानों के निरीक्षक, ५ उप निरीक्षक, ५सहायक उप निरीक्षक,१५ प्रधान आरक्षक, ३२ आरक्षक एवं एसएफ एवं ७ होमगार्ड सैनिक सहित एसएएफ बल सहित कुल 80 पुलिस जवानों द्वारा भाग लिया गया। बलवा परेड में सभी पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारी बलवा सामग्री हेलमेट, जाली, केन, लाठी, बाडीगार्ड, एम्बूलेंस, अश्रुगैस सहित वज्र वाहन, एम्बूलेंस, स्ट्रेचर सहायतार्थ रखे गए थे। बलवाईयों द्वारा उग्र होकर प्रदर्शन किए जाने पर कार्यपालिक मजिस्ट्रेट द्वारा बलवाइयों के मजमा प्रदर्शन को गैरकानूनी घोषित कर वैद्यानिक कार्यवाही चेतावनी दी गई तथा अश्रु गैस के सेल के आदेश पर पुलिस बल द्वारा बलवाईयों पर हवा का रूख देख अश्रु गैस के सेल छोड़े गए। वहीं दूसरी कार्यवाही केन पार्टी द्वारा हलका बल प्रयोग किया गया एवं बलवाईयों को तितर-बितर करने के लिए लाठी चार्ज किया गया। बलवाईयों द्वारा पत्थर, पेट्रोल बम, शासकीय सम्पत्ति व आमजन को हानि होने की स्थिति उत्पन्न करने कई पुलिसकर्मियों के बुरी तरह घायल हो जाने से मजिस्ट्रेट द्वारा बलवाईयों को कमर के नीचे के भाग पर कारगर गोली चलाने की अंतिम चेतावनी दी गई, किंतु बलवाईयों द्वारा मजिस्ट्रेट के आदेश का उल्लंघन करने पर अंतत: गोली चलाने का निर्णय लिया गया। फायरिंग के बाद सभी बलवाई स्थल से तितर-बितर हो गए। जिसमें 2 बलवाईयों को गोली लगने से एम्बूलेंस पार्टी उन्हें लेकर तत्काल जिला चिकित्सालय के लिए रवाना हो गए। सर्च/रिजर्व पार्टी ने घटना स्थल की बारीकि से सर्चिंग की तथा बलवा ड्रिल प्रभारी द्वारा सभी पार्टियों को फॉलिंग कर पार्टी प्रभारियों से रिपोर्ट लेकर वरिष्ठ अधिकारियों को सम्पूर्ण हालात से अवगत कराया। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोहरे हत्याकांड का का खुलासा: एक प्रेमिका दो प्रेमी बना हत्या का कारण

नबालिक सहित दो गिरफ्तार, भेजे गये न्यायिक अभिरक्षा  अनूपपुर। एक प्रेमिका दो प्रेमी के विवाद में एक प्रेमी युवक ने अपने नाबालिग साथी के साथ म...