https://halchalanuppur.blogspot.com

बुधवार, 4 अप्रैल 2018

कोतमा में किसान सम्मान यात्रा ५ अप्रैल से

कोतमा। नगर पालिका कोतमा के पूर्व अध्यक्ष राजेश सोनी ने बताया कि प्रदेश भाजपा द्वारा सरकार की उपलब्धियों को लेकर 5 से 15 अप्रैल तक पूरे प्रदेश में किसान सम्मान यात्रा प्रारंभ कर रही है। इसके तहत कोतमा अंतर्गत प्रत्येक ग्राम पंचायत मे यह यात्रा निकाली जाएगी। वहीं इस यात्रा का उद्देश्य मुख्यमंत्री शिवराज सिंह किसानों के प्रति चलाई जा रही योजनाओं को बताना और किसानों का सम्मान तथा अन्य योजनाओं की जानकारी आम जनो तक पहुंचाना है। विधानसभा कोतमा क्षेत्र में यह यात्रा 5 अप्रैल को ग्राम पोडी-चोडी से किया जाएगा। जहां किसानों एवं तीर्थ यात्रियों को साल-श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया जाएगा। किसान यात्रा का समापन 15 अप्रैल को कोतमा नगर के गांधी चौक में भव्य रूप से किया जाएगा। पूर्व नपाध्यक्ष ने सभी भाजपा कार्यकर्ताओ से अपील की हैं कि किसान यात्रा में अधिक से अधिक संख्या में शामिल हो कर कार्यक्रम को मजबूत व सफल बनाए। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सेट्रल बैंक के प्रबंधक और लेखापाल पर पांच वर्ष आठ माह बाद धोखाधड़ी मामला पर दर्ज

अनूपपुर ।   मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले में स्थापित इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजाति विश्वविद्यालय लालपुर, अमरकंटक के परिषर में संचालित सेंट्रल...