https://halchalanuppur.blogspot.com

रविवार, 15 अप्रैल 2018

सड़क दुर्घटना में मोटर साईकिल चालक की मौत

अनूपपुरजिला मुख्यालय से लगभग 4 किमी दूर स्थित ग्राम पंचायत बरबसपुर मुख्य मार्ग में 14 अप्रैल की दोपहर कोतमा की ओर जा रहे मोटर साईकिल चालक पंकज शुक्ला पिता रामशरण शुक्ला निवासी देवगवां की सड़क हादसे में मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियो के अनुसार 14 अप्रैल को पंकज शुक्ला जो की अनूपपुर से अपने घर देवगवां अपने बिना नंबर की मोटर साईकिल से जा रहा था, जहां ग्राम बरबसपुर के पास सामने से आ रही कैप्शूल वाहन ने उसे ठोकर मारी जिससे मोटर साईकिल के पीछे आ रही ट्रक क्रमांक एमपी 65 जीए 1139 से भी टकरा गया। वहीं इस दुर्घटना से जहां बाइक चालक पंकज शुक्ला गंभीर रूप से घायल हो गया, वहीं दुर्घटना के बाद आसपास के लोगो ने इसकी सूचना पुलिस व 100 डॉयल को दी, वहीं पुलिस व 100 डॉयल के पहुंचने के पहले ही  आसपास के लोगो ने उसे निजी वाहन से जिला चिकित्सालय ले जाया जा रहा था, जहां रेलवे फाटक के पास उसकी मौत हो गई। वहीं पुलिस ने ट्रक को जब्त करते हुए उसे थाने ले आई। अस्पताल की तहरीर पर पुलिस ने पहुंच पंचनामा तैयार करते हुए मृतक के परिजनो को जानकारी दी, जहां पीएम उपरांत शव परिजनो को सौंप दिया गया। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दो स्थानों आकाशीय बिजली गिरने से एक महिला सहित चार मवेशियों की मौत, एक ग्रामीण घायल

अनूपपुर। मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले के अमरकंटक एवं राजेन्द्रग्राम थाना क्षेत्र में सोमवार की शाम आकाशीय बिजली गिरने कई लोग घायल हो हुए वही...