https://halchalanuppur.blogspot.com

सोमवार, 2 अप्रैल 2018

मुख्यमंत्री के आश्वासन बाद स्वास्थ्यकर्मी लौटे काम पर



४१ दिनो तक रहे हड़ताल में
अनूपपुर अपनी दो सूत्री मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे संविदा स्वास्थ्यकर्मियों को राहत वाली खबर के बाद  सोमवार २ अप्रैल को मुख्यमंत्री के आश्वासनों से सहमत होकर अनिश्चितकालीन हड़ताल समाप्त कर दी।१ अप्रैल को मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में संविदाकर्मियों की मुख्य दो मांगों नियमितीकरण और अप्रेजल समाप्ति पर महासंघ के प्रदेशाध्यक्ष को संविदा व्यवस्था को अन्यायपूर्ण बताते हुए इसे समाप्त करने तथा संविदा महापंचायत बुलाने का आश्वासन दिया। साथ ही अप्रेजल पर कार्रवाई जैसी बात के लिए सहमति दशाई। वहीं मुख्यमंत्री ने दोनों समस्याओं का जल्द निराकरण करने का आश्वासन दिया है। जिस पर संघ के सदस्यों ने अपनी सहमति प्रदान करते हुए १ अप्रैल की रात को ही अनिश्चितकालीन हड़ताल समाप्ति की घोषणा कर दी। विदित हो कि संविदा स्वास्थ्यकर्मियों की अनिश्चितकालीन हड़ताल ४१ दिन जारी रही। जिसमें जिलेभर के २५४ संविदा स्वास्थ्य अधिकारी व कर्मचारी शामिल रहे। संविदा स्वास्थ्यकर्मी के जिला अध्यक्ष शाजिद खान ने बतााया कि संघ प्रदेशाध्यक्ष द्वारा दिए गए निर्देशों में समस्त संविदा स्वास्थ्यकर्मियों ने कार्यस्थल वापसी सम्बंधी जानकारी का ज्ञापन कलेक्टर और सीएमएचओ को सौंपा, और ज्ञापन सौंपने उपरांत धरना स्थल पर अनिश्चितकालीन हड़ताल समाप्ति की घोषणा कर सभी कर्मचारी काम पर लौटें। एक ओर जहां संविदा स्वास्थ्यकर्मियों ने १९ फरवरी से जारी अनिश्चितकालीन हड़ताल ४१ दिनी समाप्त की घोषणा कर कार्यस्थलों पर वापसी की। वहीं कर्मचारियों की उपलब्धता के बाद फिर से स्वास्थ्य सेवाएं पटरी पर लौटती नजर आई। जबकि खुद विभाग के स्टाफ-नर्स,एएनएम, लैब टेक्नीशियन, फार्मासिस्ट, एनआरसी  स्टॉफ,एसएनसीयू स्टॉफ, डीपीएम यूनिट, बीपीएम यूनिट, टीबी यूनिट सहित अन्य विभागीय कार्य के प्रभावित होने पर पुन: उन विभागों में कार्य प्रारम्भ कर दिया गया। जिला अस्पताल सीएस का कहना है कि संविदा कर्मचारियों की वापसी से राहत मिली है। पिछले एक माह से अधिक समय तक कम स्टाफ नर्स, लैब टेक्नीशियन, फार्मासिस्ट की वजह से मरीजों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। फिलहाल स्वास्थ्यकर्मियों की वापसी से जिला अस्पताल सहित अन्य स्वास्थ्य केन्द्र की व्यवस्थाएं पटरी पर लौटती नजर आ रही है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोहरे हत्याकांड का का खुलासा: एक प्रेमिका दो प्रेमी बना हत्या का कारण

नबालिक सहित दो गिरफ्तार, भेजे गये न्यायिक अभिरक्षा  अनूपपुर। एक प्रेमिका दो प्रेमी के विवाद में एक प्रेमी युवक ने अपने नाबालिग साथी के साथ म...