अनूपपुर। रामनगर ग्राम
पंचायत रेउंदा अंतर्गत मनरेगा अंतर्गत पीसीसी सडक निर्माण के 12 माह बाद भी
निर्माण से जुड़े आधा सैकड़ा मजदूरों की मजदूरी नहीं मिली। जहां ग्राम पंचायत से
मजदूरी नहीं मिलने से नाराज गांव के मजदूर ग्राम पंचायत के कार्यो से दूरी बना रहे
हैं। इससे गांवों में विकास के लिए आने वाले कार्य मजदूरों के अभाव में पेंडिंग
पड़ रहे हैं। ग्राम पंचायत रेउंदा सरपंच सुशीला देवी एवं सचिव के अनुसार जनपद
कार्यालयके वित्तीय वर्ष 2017-18 में पीसीसी सडक निर्माण का कार्य अवध लाल के घर
के सामने से नंदलाल के घर की ओर तक 18 अपै्रल 2017 से 17 सितंबर 2017 तक कराया
गया। जिसमें मास्टर रोल में शामिल मजदूर रोहित चौधरी, सुख सेन चौधरी, भागवली चौधरी, राजेश चौधरी, उमा देवी, महेश केवट, विद्या केवट, उषा चौधरी के मजदूरी आज तक बकाया हैं। मजदूरों का भुगतान 12 माह बाद भी उनके
बैंक खाते में नहीं पहुंचा। ग्रामीणों का कहना है कि ग्राम पंचायत भुगतान नहीं
कराए जाने के कारण ग्रामीण मजदूर मनेरगा के तहत होने वाले कार्यो को करने से मनाही
कर देते हैं। जबकि सरपंच व सचिव ने इस सम्बंध में जनपद पंचायत सीईओ को कई बार पत्र
लिखकर भुगतान की अपील की है। बावजूद जनपद मजदूरों का भुगतान नहीं कर पा रही है।
सोमवार, 30 अप्रैल 2018
आश्वासनों के बाद भी ग्रामीणों को नहीं मिला पानी,पांच टैंकरो के सहारे 12 हजार की आबादी
अनूपपुर। रामनगर डोला व
राममंदिर में इन दिनों गर्मी के मौसम में पीने के पानी की भीषण समस्या बनी हुई है।
शादी ब्याह के मौसम में भी पानी नहीं मिल पाने के कारण गांव के साथ साथ तीनों गांव
की लगभग 12 हजार की आबादी पूरी तरह प्रभावित है। पानी की पूर्ति के लिए लोग
दूर-दराज की दौड़ लगा रहे हैं। जबकि पानी की समस्या को लेकर डोला सरपंच शान्ति
देवी, जप सदस्य शारदा मरावी तथा दिनेश सिहं
द्वारा उच्च अधिकारियों को सूचना दी गई। वहीं पानी की समस्याओं को लेकर पूर्व में
7 नवम्वर को ग्रामीणों द्वारा आमरण अनशन भी किया गया। जहां 8 नवम्वर को कोतमा
एसडीएम मिलिंद नागदेवे व कोतमा नायब तहसीलदार मनीष शुक्ला द्वारा अनशन को समाप्त
कराकर ग्रामीणों को कॉलरी प्रशासन के समक्ष जलापूर्ति कराने तथा बाद में पाईपलाईन
बिछाकर जल समस्या को दूर कराने का आश्वासन दिया था। लेकिन आश्चर्य अनशन समाप्त कर
सिर्फ आश्वासन दिया और पानी की समस्या जस की तस छोड़ दी। भीषण गर्मी में 12 हजार
अबादी वाले क्षेत्र में सिर्फ पांच टैंकर से पानी सप्लाय कराई जा रही है। जबकि
एसडीएम ने डोला पंचायत के लिए दो टैंंकर बढाने के निर्देश दिए थे। ग्रामवासियों का
कहना है की क्षेत्र में लगे हैंडपंप गर्मी आने के कारण सूख गए हैं। कुछ हैंड पंप
जिनमें से पानी तो निकलता है पर पीने योग्य नहीं है। ग्रामवासियों ने पीने के पानी
के लिए स्वत: चंदा इक_ा कर बिजुरी से टैंंकर
मंगा कर पानी लिया जाता है। लगभग 1 सप्ताह से मस्जिद एवं श्याम बाई मोहल्ले में
ठेकेदार द्वारा पानी सप्लाई की जाती रही। किन्तु आज 1 सप्ताह से पानी टैंकर बंद कर
देना के कारण पानी की त्राहि त्राहि मची हुई है।
वैवाहिक कार्यक्रमो के कारण सूने पड़े बस स्टैण्ड
अनूपपुर। वैवाहिक
कार्यक्रमो के कारण जिला मुख्यालय बस स्टैण्ड में दो दिनों से बसों की कमी से
लोगों को भारी परेशानी हो रही है। जिला से चलने वाली अधिकांश बसें बारात लेकर जा
रही है जिससे कारण परिवहन के साधनों की परेशानी आम नागरिकों को भुगतनी पड़ रही है।
सबसे ज्यादा समस्या ग्रामीण क्षेत्रों के यात्रियों को है। कुछ ही बसें मुख्यालय
से विभिन्न रूटों पर आई और गईं। बस स्टैण्ड में लोग घंटो वाहन का इंतजार करते रहे।
इन दिनो लगन अधिक होने के कारण छोटे-बड़े सभी वाहन वैवाहिक कार्यक्रम में चले गए
हैं, जिससे वाहनो का टोटा पड गया है। परिवहन
विभाग भी लोगों की सुविधा को ध्यान में न रख विवाह के लिए वाहनो का परमिट जारी कर
दिया है।
पुष्पराजगढ़ के
लोगों को ज्यादा परेशानी
इन दिनो बसों
की कमी के कारण लोगों का एक स्थान से दूसरे स्थान जाना दूभर हो गया है। सड़कों पर
वाहन न चलने से लोग वाहन का इंतजार करते रहे। यदि कोई वाहन आया तो उसमें भीड़ अधिक
थी जिससे लोग उसमें सवार नहीं हो सके। सबसे ज्यादा समस्या पुष्पराजगढ़ तहसील के
लोगों को उठानी पड रही है। यहां रेल संसाधन न होने के कारण और बसों के अधिकतर
शादियों में जाने के कारण यहां के ग्रामीणों को अपने जरूरी कार्यों सहित विवाह
कार्यक्रम में शामिल होने तथा बाजार करने में दिक्कते आ रही हैं।
छोटे वाहनो का
सहारा
बसों के सड़कों
में कम चलने के कारण जीप,टैक्सी, टाटा मैजिक में भी भीड़ ज्यादा चल रही है। इन वाहनों में क्षमता से अधिक लोग
यात्रा कर रहे हैं जिससे दुर्घटना की संभावना भी बन रही है। पुलिस व यातायात विभाग
भी वाहनो में चल रही भीड़ को सुरक्षा के दृष्टि से रोक नहीं पा रहा है। वर्तमान
समय में अधिकतर सड़क दुर्घटनाएं शादी में बारात में लगे वाहनों की भी हो रही है।
ऐसे में अधिकतर वाहनो के शादियों में जाने की छूट दिए जाने तथा ऐसे वाहनो की जांच
न किए जाने भी दुर्घटना का भी संभावना बढ़ गई है। लोगों को मुसीबत के बीच सफर करना
पड़ रहा है।
लतार में बंद पड़ी नलजल योजना,तकनीकी खराबी के कारण नही मिल रहा पानी
अनूपपुर। ग्रामीण अंचलों
में गर्मी से पेयजल संकट गहराया हुआ है। जिन पंचायत में नलजल योजना संचालित हैं
वहां भी पानी की समस्या विकराल बनी हुई है। जल संकट को दूर करने के प्रयास केवल
कागजों में हो रहे हैं जनता पानी के लिए हलाकान हो रही है। अनूपपुर जनपद के लतार ग्राम
पंचायत में भी नलजल योजना ग्रामीणों को पानी की सुविधा देने के लिए शुरू की गई
किंतु लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग और ग्राम पंचायत की उदासीनता से यहां के
ग्रामवासी पेयजल सुविधा का लाभ नहीं ले पा रहे। सभांगायुक्त से लेकर कलेक्टर तक
बंद नलजल योजना को चालू करने विभाग को निर्देशित किये लेकिन आदेश का पालन नहीं हो
रहा। लतार ग्राम पंचायत की नलजल योजना एक उदाहरण है। जहां पानी की गंभीर समस्या
बनी हुई है, नलजल योजना ठप्प होने से लोग भीषण गर्मी
में पानी के लिए परेशान हैं।
2013 में शुरू
हुई थी नलजल योजना
अनूपपुर जनपद
के लतार पंचायत की आबादी लगभग 5 हजार से अधिक है। वर्ष 2013 में यहां नलजल योजना
लागू हुई थी। पंचायत की उदसीनता तथा पीएचई विभाग की अनदेखी के कारण अपने मूल
उद्ेश्य को पूरा नहीं कर पा रही है। यहां के ग्रामीण पूरी तरह कुएं और हैंडपंप पर
निर्भर हैं। पंचायत में 20 वार्ड हैं। नलजल योजना के शुरू होने पर लोगों को उम्मीद
थी कि जल संकट का सामना उन्हे नहीं करना पडेगा। किंतु छोटी-छोटी समस्या लोगों को
पेयजल सुविधा से वंचित की हुई है। पीएचई विभाग द्वारा पंचायत को नलजल योजना
हस्तांतरित कर दी गई थी, लेकिन पंचायत योजना को
ठीक तरह से संचालित नहीं कर पा रहा जो तकनीकी खामियां यहां व्याप्त है उसे दूर
नहीं की जा रही। पीएचई विभाग भी इस गांव में बंद नलजल योजना की समस्या को दूर करने
कोई ध्यान नहीं दे रहा। पानी का परिवहन भी पंचायत नहीं कर रही।
पांच बोर फिर
भी नहीं होती पर्याप्त पानी की सप्लाई
जानकारी अनुसार
पंचायत में 5 बोर कराए गए थे जो पिछले 2 वर्ष से विभिन्न कारणों के कारण तकनीकी
खराबी के कारण काम नहीं कर रहे। ग्रमीणो ने बताया कि लतार के वार्ड क्रमांक 2 बस
स्टैंड में जो बोर है उसमें मोटर लगाया ही नहीं गया जिसके कारण पानी की सप्लाई नहीं
हो पा रही है। इसी तरह वार्ड क्रमांक 19 पतेरा टोला के पंप हाऊस में स्टार्टर नहीं
होने से पंप नहीं चल पा रहा। पंचायत इस उपकरण को खरीद नहीं पा रही है। पंचायत के
दलित बस्ती में मोटर पिछले वर्ष जल गया था जिसे विभाग का एक मैकैनिक निकालकर ले
गया तब से यहां की जल सप्लाई बंद है। पंचायत के वार्ड क्रमांक 20 छिटका टोला में
पानी सप्लाई हेतु एक ट्रांसफार्मर लगा था। यहां 1 फेस लाइट रहने से मोटर चल नहीं
पा रही। वोल्टेज की समस्या साल पूरे होने पर भी दूर नहीं किए जा सकी। एक बोर
उपसरंपच के घर के समीप है, जिसका उपयोग एक व्यक्ति
द्वारा निजी रूप से किया जा रहा। उक्त बोर में किसी अन्य को पानी नहीं लेने दिया
जाता। यहां के ग्रामीण पूरी तरह हैंडपंपों के ऊपर आश्रित हैं। बताया गया पूरे
पंचायत में पाइप लाइन का विस्तार भी अभी नहीं हो पाया है।
जनपद सदस्या की
कलेक्टर से गुहार न आई काम
अनूपपुर
विधानसभा की यह पंचायत जहां की जनता पानी की समस्या से जूझ रही है। विभाग, पंचायत तथा क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों की उदासीनता से पानी की समस्या इस भीषण
गर्मी में दूर नहीं हो पा रही। इस संबंध में 17 अप्रैल को जनपद सदस्य मायावती
चौधरी ने जनसुनवाई में आवेदन कलेक्टर को देकर यहां की पेयजल समस्या को दूर करने
बंद बोरों को चालू करने की मांग रखी थी, लेकिन समस्या से अवगत कराए जाने के बावजूद जनप्रतिनिधि की शिकायत पर प्रशासन
द्वारा अभी तक कोई ध्यान नहीं दिया गया। बताया गया वार्ड क्रमांक 1 जिला पंचायत
सदस्य की शिकायत पर पीएचई विभाग द्वारा उस बोर में सबमर्सिबल पंप न डालकर हैंडपंप
फिट करा दिया, जबकि जिस स्थान पर बोर में हैंडपंप
लगाया गया वहीं पर महज 20 कदम में पहले से हैंडपंप लगा हुआ है।
चचाई पुलिस ने पकड़ा अवैध शराब के साथ पकडा आरोपी को
रज्जन गुप्ता गिरफ्तार 54 लीटर शराब जप्त
चचाई। वरिष्ठ अधिकारियो के कुशल निर्देशन व मार्ग दर्शन मे चचाई थाने के उपनिरीक्षक सुन्दर लाल तिवारी के नेतत्व मे ए एस ई प्रजापति प्रधान आरक्षक रावेन्द्र तिवारी आरक्षक प्रेम सिंह अखिलेश तिवारी योगेन्द्र मिश्रा ने लम्बे अरसे से चला रहे अवैध शराब सरगना रज्जन गुप्ता को दबिस दे कर उसके मंडल की भूमी में अवैध रूप से निर्माणाधीन मकान के सेफ्टी टैंक से 54 लीटर देशी मदिरा प्लेन मौके से जप्त कर आरोपी पर 34/2 की कार्यवाही कर न्यायालय पेश किया गया जहा से उसे न्यायालय के आदेशानुसार जेल भेज दिया गया । ज्ञात हो की रज्जन गुप्ता के ऊपर चचाई थाना मे पूर्व से ही कई आपराधिक प्रकरण दर्ज है साथ ही अनूपपुर आबकारी विभाग मे भी इसके खिलाफ कई प्रकरण पूर्व से ही दर्ज है । आरोपि आदतन अपराधी प्रवत्ति का मालुम पड्ता है । इसके पूर्व रिकाडो की जाँच करना अतिआवश्यक है ।
70 बैगा परिवारों को नहीं मिल रहा योजनाओ का लाभ ग्राम पंचायत पडौर में नाले का दूषित पानी पीने को मजबूर

ग्रीष्मकाल के
दौरान बनने वाली जलसंकट की समस्याओं को दूर करने शासन प्रशासन के द्वारा माहभर
पूर्व से दिए जा रहे आदेश के बाद भी जनपद पंचायत अनूपपुर के ग्राम पंचायत पडौर के
वार्ड क्रमांक ८-९ के लगभग ४०० बैगा सहित आदिवासी परिवार पानी के लिए तरस रहे हैं।
गांव की हैंडपम्प चार माह पूर्व फेल हो गई। चालू हालत की एक हैंडपम्प से पर्याप्त
पानी की धार नहीं फूट रही है। जिसके कारण गांव के ७५ बैगा परिवार सहित ८०-८५
आदिवासी परिवार पानी के लिए १ किलोमीटर दूर से सामूहिक पैदल यात्रा कर नाला से
पानी भर कर अपनी जरूरतों को पूरा कर रहे हैं।

सीएम हेल्पलाइन
में शिकायत का असर नही
ग्रामीणों के
अनुसार इन दोनों वार्डो के अलावा सबसे ज्यादा समस्या वार्ड क्रमांक 5 एवं 6 सहित वार्ड क्रमंाक ८ और ०९ भी जलसकंट
से अछूता नहीं है। जहां पर हैंडपंप के अलावा कोई विकल्प नहीं है। गांव में एक भी
कुंआ जीवित हालत में नहीं है। पूर्व में एक-दो कुंआ थे वह भी सूख चुके हैं। वार्ड
क्रमांक 9 के पंच पति कमलेश ने बताया कि 4 अप्रैल को सीएम हेल्पलाइन में शिकायत दर्ज कराई थी। लेकिन आजतक कोई सुनवाई नहीं
हुई। वहीं वार्ड क्रमांक 8 के पंच समय लाल बैगा
ने बताया कि पानी के लिए पंचायत एवं जनपद में कई बार बोले, लेकिन हमारी कोई सुनता ही नहीं हम बैगा जो ठहरे। पडौर सरपंच उमाकांत उइके ने
बताया कि गांव में हैंडपंप खराब की सूचना जनपद में एवं सीएम हेल्पलाइन में दिया
गया था। लेकिन अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई है।
बैगा परियोजना
में करोड़ा का बजट आवंटन
यह आश्चर्य की
बात है कि जिले में बैगा विकास परियोजना के तहत करोड़ा का बजट आवंटन होता है। साथ
ही अब शासन ने रेत खदानों से आने वाले रायल्टी से भी विकास की बात कही है। जबकि
माहभर पूर्व से शासन व प्रशासन द्वारा जल सकंट की समस्याओं के निराकरण के आदेश दिए
थे। बावजूद पीएचई विभाग ने अबतक सुधार कराने में कोताही बरती।
इनका कहना है
हैंडपंप खराब
है तो पीएचई से बात कर सुधार करवाता हूं।
के.पी.राजौरिया, सीईओ जनपद पंचायत अनूपपुर।
हैंडपंप सुधार
करा दिया जाएगा। रही बात नलजल की तो समर्सिबल पंप चलता था, गांव के लोग चलाते ही नहीं इसलिए बंद हो गया है उसका भी सुधार कराया जाएगा।
एचएस धुर्वे, कार्यपालनयंत्री पीएचई अनूपपुर।
निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का सफल आयोजन 1029 को मिला लाभ

आईपीएल महोत्सव पुलिस की मौन स्वीकृत से बना बडा बजार,पहुंच से दूर वार्ड ८ के नबंरो के खिलाड़ी

बीते पखवाडे भर
से कोयलांचल में आईपीएल खेलने वालों की लाईन लंबी होती जा रही है। इस खेल में खादी
व खाकी का संरक्षण सटोरियों को मिलता नजर आ रहा है। सटोरियों के द्वारा भी खेल को
नये तरीके से अंजाम दिया जा रहा है। वह तकनीक का भी पूरा इस्तेमाल करते नजर आ रहे
हैं। सटोरियों के द्वारा खिलाडियों से एडवांस के रूप में एक निश्चित रकम जमा कराई
जाती है, जिसके बाद उन्हें एक नंबर दे दिया जाता
है ताकि आगे का खेल नाम से न होकर नंबर के रूप में संचालित किया जा सके। सारा
हिसाब-किताब मैच के समाप्त होने के एक घंटे के भीतर ही सटोरियों के द्वारा घर
पहुंच सेवा के रूप में निपटा दिया जाता है। रात के अंधेरे में हिसाब-किताब करते
हुये अगले दिन की फिर तैयारी प्रारंभ कर दी जाती है। हद तो तब हो जाती है जब रात
के राजकुमार को सारी जानकारी होने के बावजूद कोई कार्यवाही नहीं की जाती।
कप्तान के आदेश
पर खानापूर्ती
कोयलांचल को धन
की नगरी भी कहा जाता है, वहीं कोतमा जिले की
आर्थिक मजबूती के लिये भी जाना जाता है। ऐसे में माफियाओं का आर्थिक लाभ कैसे बढे
यह माफियाओं के द्वारा सुनिश्चित करने के लिये तमाम तरह के खेलों को अंजाम दिया
जाता है। पुरानी कहावत है कि पुलिस की जानकारी के बिना कोई अपराध मुमकिन नहीं, ऐसे में कोतमा में आईपीएल में लाखों का जुआं कैसे संचालित हो रहा है। क्या
पुलिस का सूचना संकलन तंत्र कमजोर हो गया है या पुलिस इस मामले में कोई सूचना
संकलित करना ही नही चाहती। यदि पुलिस चाह ले तो माफिया उनके पहुंच से बहुत दूर
नहीं है। आईपीएल महोत्सव में पुलिस की खामोशी जनता के बीच चर्चा का बिषय बनी हुई
है। ऐसा भी नही है कि पुलिस कुछ नही किया कप्तान के आदेश से एक पर कार्यवाही कर
अपनी पीठ थपथपा रहे है।
वार्ड नंबर ८
मुख्य बाजार
यूं तो
कोयलांचल क्षेत्र कोतमा में सटटे का कारोबार निरंतर चलता आ रहा है, और पुलिस के द्वारा छोटीमोटी कार्यवाही कर अपने कत्र्तव्यों से इतिश्री भी कर
ली जाती है। आईपीएल चालू होने के साथ ही कोतमा का वार्ड नंबर ८ लोगों के बीच चर्चा
का बिषय बना हुआ है। आखिर आईपीएल और वार्ड नंबर ८ का आपस में क्या संबंध है। यह
जनता के बीच चर्चा का बिषय बना हुआ है आखिर वार्ड नंबर ८ के वे कौन लोग हैं जो इस
खेल को अंजाम दे रहे हैं।
हर जुबान पर
दुकानदार का नाम
जिस बात की
जानकारी पूरे कोयलांचल क्षेत्र को है उस बात की जानकारी आखिर पुलिस को कैसे नहीं
है। आईपीएल चालू होने के साथ ही कुछ नाम लोगों की जुबान पर छाये हुये हैं। जिनमें
हेम व जोश सहित एक नाम सफेदपोश का जिसका प्रमुखता से चाय व पान की गुमटियों पर
लोगों के बीच चर्चा का बिषय बने हुये हैं। आखिर यह रात के अंधेरे में कहां गुम हो
जाते है। जहां राजकुमार की पहुंच भी संभव नहीं है। आखिर वह कौन सी ऐसी जगह है जहां
पर बैठकर पूरे महोत्सव को अंजाम दिया जा रहा है।
तकनीक दिखा रही
कमाल
जैसे-जैसे देश
हाईटेक हो रहा है वैसे-वैसे माफियाओं ने भी खुद को अपडेट किया है। कोतमा के आईपीएल
के संचालकों ने खुद को अपडेट करते हुये अब सेशन के रूप में अपने खिलाडियों को नंबर
आवंटित करते हुये सारा खेल मोबाइल के जरिये ऑपरेट करते नजर आ रहे हैं। यदि पुलिस
थो$डा सा सजग होकर माफियाओं के नंबर ट्रेस
करे तो आईपीएल का सारा काला चिट्ठा सामने होगा। जिनमें खेलने व खिलाने वाले दोनों
के नाम सामने होंगे। यदि पुलिस चाहे तो कोयलंाचल से इस हाईटेक हुये व्यापार पर
लगाम लगाई जा सकती है।
पेड़ से टकरा सड़क पर पलटी मालवाहन जीप, चालक की मौके पर मौत
सुबह ग्रामीणों
ने दी १०० डायल को सूचना, देर रात बारात खाली कर
वापस लौट रहा था चालक

खेत में कटी गेहूं की फसल में लगी आग, 60 क्विंटल से अधिक अनाज जलकर हुए खाक

रेलवे स्टेशन पर पानी की समस्या से जूझ रहे यात्री, वाटर कूलर की जगह निकल रहा गर्म पानी
अनूपपुर। रेलवे स्टेशन कोतमा अव्यवस्थाओं से जूझ रहा है। ४२ डिग्री सेल्सियस की तपती भीषण गर्मी में
पीने के पानी सहित शेड का अभाव बना हुआ है। प्लेटफार्म पर वाटर कूलर तो लगा है, लेकिन उससे ठंडा पानी कभी नहीं उतरता। जिससे यात्री पीने के पानी को लेकर
परेशान नजर आ रहे हैं। रेलवे प्लेटफार्म पर दिखावे के लिए हर वर्ष वाटर कूलर लगाया
जाता है लेकिन हर गर्मी के सीजन आते ही जवाब दे जाता है। प्लेटफार्म 3 पर एक भी वाटर कूलर नहीं लगा, जिसके कारण यात्रियों को ठंडा पानी मिल पाता। वहीं कोतमा रेलवे स्टेशन पर शेड
की कमी के कारण यात्रियों को धूप का सामना करना पड़ता है। प्रतिदिन 2 दर्जन के लगभग ट्रेनों का आवागमन होता है। जहां सैकड़ो यात्रियों की आवाजाही
हर बार बनती है। बावजूद प्लेटफार्म पर मात्र 4 शेड लगे है। कोतमा रेलवे स्टेशन प्रबंधक रितेश कुमार का कहना है कि शेड के
नवीनीकरण का कार्य चल रहा है। 1 वाटर कूलर लगा हुआ है
दूसरे वाटर कूलर को लगाने का काम जारी है।
जल संरक्षण एवं संवर्धन पर जल संसद मे बनाई गयी कार्ययोजना
अनूपपुर। जल
प्रकृति द्वारा नि:शुल्क प्रदान किया गया है। परंतु इसकी मात्रा सीमित है। गैर
जिम्मेदाराना ढंग से इस्तेमाल करने से न केवल जल की उपलब्धता कम हुई है वरन जल मे
प्रदूषण के कारण जल की स्वच्छता पर भी प्रतिकूल प्रभाव पडा है। जल के इस वि.त
उपयोग से प्रा.तिक स्त्रोतों की जल प्रदाय की क्षमता मे भारी कमी आई है। इसके साथ
ही पर्यावरणीय संतुलन बिग$डने से भी जल के
प्रमुख स्त्रोत वर्षा की विश्वसनीयता मे परिवर्तन आने के फलस्वरूप अब यह आवश्यक हो
गया है कि जल का उचित प्रबंधन किया जाए। उक्त समस्याओं के प्रति समाज के
ध्यानाकर्षण एवं भविष्योनुमुखी रणनीति बनाने हेतु आज सम्पूर्ण प्रदेश मे जल संसद
का आयोजन किया गया।
जल के संरक्षण
की सर्वाधिक जिम्मेदारी मानव
जल संसद मे अपर
कलेक्टर डॉ आर.पी.तिवारी ने कहा कि जल के उचित प्रबंधन के बिना भविष्य मे जल की
उपलब्धता की कल्पना नहीं की जा सकती है। जल सभी प्राणियों के जीवन का आवश्यक अंग
है। परंतु इसका उपयोग सर्वाधिक मानव जाति द्वारा किया जाता है। अतएव इसके संरक्षण
एवं संवर्धन की सर्वाधिक जिम्मेदारी भी हमारी बनती है। इसी जिम्मेदारी की अनुभूति
कराने एवं जन सहयोग से इस प्रा.तिक संसाधन की सुरक्षा, उचित प्रयोग,बेहतर प्रबंधन एवं
संवर्धन के कार्य को निष्पादित कराने हेतु जन अभियान परिषद अनवरत रूप से लगी हुई
है। इस कार्य को वास्तविकता मे सफल बनाने हेतु सम्पूर्ण समुदाय का सहयोग अवश्यक
है। आज समय है हम सभी अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन कर विकास की इस प्रक्रिया को
सतत एवं संवहनीय बनाए।
जरुरत से
ज्यादा पानी का उपयोग करने से अपव्यय होता है- मनोज द्विवेदी
जिला स्तरीय जल
सनसद मे उपस्थित जनो द्वारा नदी जल के बेहतर प्रबंधन, संवर्धन एवं संरक्षण हेतु योजना निर्माण एवं उनके क्रियान्वयन के लिए सुझाव दिये गए। भाजपा नेता मनोज द्विवेदी ने
कहा कि नदी संरक्षण के साथ तालाब संरक्षण भी जरुरी है। बेवजह जरुरत से ज्यादा पानी का उपयोग करने से न
केवल पानी का अपव्यय होता है वरन मृदा की
उर्वरा शक्ति पर भी बुरा असर पड़ता है। अतिक्रमण की वजह से तालाब व नदी का
कैचमेन्ट एरिया सिकुडा है। अतिक्रमण रोकने की जरुरत है। आपने कहा आज जल स्तर ब$ढाने के लिए वाटर हार्वेस्टिंग सिंस्टम पर कार्य करने की जरुरत है। नदियों को
बचाने के लिये अंधाधुंध रेत उत्खनन रोकने व पौधे लगाने की जरुरत है, आपने कहा जन अभियान परिषद जल अभियान परिषद बन कर सराहनीय कार्य कर रहा है। जन
अभियान परिषद के जिला समन्वयक उमेश पांडे ने बताया कि जिले मे चारों विकासखंडों मे
जनता को जल के महत्व के प्रति पुन:जागरण, सुझाओ एवं भागीदारी सुनिश्चित करने हेतु आज जल संसद का आयोजन किया गया है। जल
संसदों मे अनूपपुर विकासखंड में बांकी नदी, जैतहरी विकासखंड में हँसिया नदी, पुष्पराजग$ढ विकासखंड में देवराज कोतमा विकासखंड
में कनई नदी के पुनर्जीवन एवं जल संरक्षण के लिए कार्ययोजना एवं आगामी मई एवं जून
माह मे उसके क्रियान्वयन पर चर्चा की गयी। इसके साथ वीरेंद्र सिंह ने भी अपने
विचार रखे।
कनई नदी जैसी छोटी नदियों को श्रमदान कर पुनर्जीवित
कोतमा। कोतमा
सामुदायिक भवन में आयोजित जल संसद में मुख्यमंत्री द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के
माध्यम से अपने विचार व्यक्त किये जिसे सभी ने सुना इसके उपरांत सदन से चर्चा कर
प्रत्येक विकाशखण्ड में चयनित नदी में श्रमदान एवम जनभागीदारी हेतु कार्ययोजना का
निर्माण के बारे में चर्चा की जन अभियान परिषद विकाशखण्ड,कोतमा में कनई नदी जैसी छोटी नदियों को सामुहिक श्रमदान एवम जनभागीदारी से
पुनर्जीवित करने का बीड़ा उठाया है जिसका आगाज जल संसद में आम जन की सहमति से
कार्ययोजना बनाकर किया जाएगा। जिसमे मुख्य रूप से पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष बृजेश
गौतम, नपा अध्यक्षा मोहनी धर्मेन्द्र वर्मा के
साथ विजय शुक्ला, नपा उपाध्यक्ष प्रभात
कुमार मिश्रा,मंडल अध्यक्ष मुनेश्वर पाण्डेय ,हनुमान गर्ग, शैलेंद्र ताम्रकार
जितेन्द्र भट्ट, सुदर्शन रैकवार,शारदा शर्मा,अवनीश पाण्डेय, प्रदीप मिश्रा,पुनीत कुमार सेन,जन अभियान परिषद के विकास खंड समन्वयक आलोक सोंधिया बडी सख्या में छात्र एवं
समस्त जल संरक्षण हेतु कार्य करने वाले सामाजिक कार्यकर्तागण उपस्थित रहे।
जल संरक्षण मानव जीवन के लिए महत्वपूर्ण-हीरा सिंह श्याम
पुष्पराजगढ़।
नदी संरक्षण एवं पुनर्जीवन अभियान के तहत 30 अप्रैल स्वसहायता समूह भवन राजेंद्रग्राम में आयोजित जल संसद कार्यक्रम का
आयोजन किया गया कार्यक्रम में मुख्यमंत्री सीधा प्रसारण के माध्यम से संबोधित किया
जनपद पंचायत पुष्पराजगढ़ के मझगवां पंचायत की देवराज सहायक नदी का चयन किया गया
चयनित नदी के जीर्णोद्धार के लिए सभी के
विचार आमंत्रित किये गए जिसके काया कल्प करने का जिम्मा जन अभियान परिषद ने लिया
ब्लाक समन्यवयक बृजेन्द्र मिश्रा ने बताया की जनभागीदारी एवम ग्रामीणों की मदद से
उक्त चयनित नदी का दो माह में अभियान चलाकर जीर्णोद्धार किया जाकर जल संरक्षण का
कार्य किया जाकर मध्यप्रदेश शासन आर्थिक एवं सांख्यिकी बिभाग द्वारा चलाए जा रहे
जल संसद अभियान की परिकल्पना को पूर्ण किया जाएगा। एवं समय समय पर स्वछता अभियान
चलाकर सफाई कर पानी रोकने हेतु बोरी बंधान का कार्य भी किया जाएगा
जल के बिना
मानव जीवन की परिकल्पना अधूरी
जनपद पंचायत
पुष्पराजगढ़ के अध्यक्ष हीरा सिंह श्याम ने कहा कि जल संरक्षण के महत्त्व को
विस्तार से समझाते हुये कहा कि पानी के बिना सब सूना है जल संरक्षण मानव जीवन के
लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है और इस जल संसद अभियान का उद्देश्य जन जन तक पहुँचाया जाय
और इस पुनीत मानव धर्म के कार्य मे सब की सहभागिता अनिवार्य होनी चाहिए जल और जंगल
के बीच का संबंध स्थापित करना है और वनों की अंधाधुंध कटाई एवं मृदा संरक्षण को
रोकना एवं बारिश के पानी को संरक्षित करना सबकी नैतिक जिम्मेदारी है जिससे पानी की
भीषण समस्या और दिनों दिन नीचे जाते हुए जल स्तर के लेबल को बनाये रखा जा सके।
जल है तो कल है
क्षेत्र के
पूर्व विधायक सुदामा सिंह सिंग्राम ने बताया कि जल है तो कल है हम पेड पौधों को
नष्ट नही कर रहे आने बाली पीढ़ी को नष्ट कर रहे है, उन्होंने आशंका जताई कि अगर यही स्तिथि रही आयी तो ओ दिन दूर नही की अगला
विश्व युद्ध पानी को लेकर न हो जाये। क्षेत्र वासियो से अपील की जल संरक्षण के लिए
आप आगे आये और प्राकृतिक जल भंडारण को
कैसे यथावत रखा जाए बारिश के पानी कैसे रोका जाए जिससे आने वाली पीढ़ी को इस भयाबह
स्थिति का सामना न करना पडे।
जोहिला नदी में
किया गया श्रम दान
उक्त जल संसद कार्यक्रम में उपस्थित जनपद अध्यक्ष
हीरा सिंह श्याम पूर्व बिद्यायक सुदामा अनु जन जाति अध्यक्ष नर्मदा सिंह मुख्य
कार्यपालन अधिकारी,मंडल अध्यक्ष राजेंद्र
चतुर्वेदी,इंद्रजीत सिंह,प्रमोद सिंह,मेंटर्स बाल्मीक जायसवाल,अंशु केशरवानी, शिवेन्द्र तिवारी सहित एम
एस डब्लू के छात्र छात्राओ एवं प्रेस्प्यूटन समिति के सदस्य सरपंच सचिव पत्रकारगण
कार्यक्रम में उपस्थित होकर अपने अपने विचार रखे एवं साथ ही नगर की एक मात्र
जोहिला नदी पर सभी लोगो ने जन अभियान परिषद के तत्वाधान में सफाई अभियान चलाकर
श्रम दान किया गया। 1 मई से दुर्ग-फिरोजपुर-दुर्ग अन्तोदय साप्ताहिक एक्सप्रेस का शुभारंभ,पूर्णतया अनारक्षित यात्री गाड़ी
अनूपपुर। 1 मई से रायपुर से
दुर्ग-फिरोजपुर-दुर्ग नई यात्री गाड़ी सेवा अन्तोदय एक्सप्रेस का शुभारंभ किया
जायेगा। मंगलवार को 11:30 बजे रायपुर से होकर
बिलासपुर, पेंड्रा रोड, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, कटनी मु$डवारा, सागर, दमोह, झांसी, दिल्ली सफदरगंज, रोहतक, जींद, जकाल, मनसा, भटिंडा, फरीदकोट होकर फिरोजपुर बुधवार शाम 6.00 बजे पहुंचेगी।
दुर्ग फिरोजपुर
दुर्ग अन्तोदय एक्सप्रेस सेवा पूर्णतया अनारक्षित यात्री गा$डी सेवा है अन्तोदय गा$डी सेवा का मूल
उद्देश्य सभी लोगों को उन्नत आरामदायक सफर की सुविधा उपलब्ध कराना है। अंतोदय
एक्सप्रेस में सीसीटीवी कैमरे, स्वच्छ पानी के लिए
एक्वा गार्ड, सूचना हेतु डिजिटल डिस्प्ले, जैसी उन्नत सुविधाएं उपलब्ध कराई गई है।
इस गा$डी में 16 सामान्य कोच व 2 जनरेटर कोच सहित कुल 18 कोच रहेगें तथा
अनारक्षित सुपरफास्ट गा$डी होने के कारण केवल
साधारण टिकट (जनरल द्वितीय श्रेणी टिकट) ही जारी किये जायेगें। इस गाड़ी में
यात्रियों विषेश आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराई गई है। इस गा$डी हेतु साधारण टिकट भाड़ा अन्य गाडि़यों के साधारण टिकट के मूल भाड़े की
तुलना में 15 प्रतिषत अधिक होंगे।
यह दुर्ग से 6 मई रविवार को 7.10 बजे रवाना होकर
रायपुर 7.45 बजे पहुंच कर 7.50 बजे रवाना होगी, 9.40 पर बिलासपुर पहुंचेगी
11.35 बजे पेंड्रा रोड, 12.15 बजे अनूपपुर, 13.04 बजे शहडोल, 14.03 बजे उमरिया, 15.30 बजे कटनी मुडवारा, 16.58 बजे दमोह, 17.58 बजे सागर, 21.30 बजे झांसी 4.35 बजे दिल्ली सफदरगंज, 5.58 बजे रोहतक, 6.45 बजे जींद, 8.20 बजे जकाल, 8.53 बजे मनसा, 10.45 बजे भटिंडा, 12.15 बजे फरीदकोट, सोमवार को 13.00 बजे फिरोजपुर कैंट
पहुंचेगी।
8 मई मंगलवार को 00.20 रवाना होगी 00.47 बजे फरीदकोट, 10.55 बजे भटिंडा, 2.54 बजे मनसा, 3.40 बजे जकाल, 4.45 बजे जींद, 6.00 बजे रोहतक, 7.45 बजे दिल्ली सफदरगंज, 14.20 बजे झांसी 18.13 बजे सागर, 19.13 बजे दमोह, 21.15 बजे कटनी मुडवारा, 22.30 बजे उमरिया, 23.33 बजे शहडोल 00.10 बजे अनूपपुर 00.46 बजे पेंड्रा रोड, 3.20 बजे बिलासपुर 5.30 बजे रायपुर बुधवार को 6.30 बजे दुर्ग पहुंचेगी।
सदस्यता लें
संदेश (Atom)
दोहरे हत्याकांड का का खुलासा: एक प्रेमिका दो प्रेमी बना हत्या का कारण
नबालिक सहित दो गिरफ्तार, भेजे गये न्यायिक अभिरक्षा अनूपपुर। एक प्रेमिका दो प्रेमी के विवाद में एक प्रेमी युवक ने अपने नाबालिग साथी के साथ म...

-
अनूपपुर।पश्चिम मध्य रेलवे के जबलपुर रेल मंडल अंतर्गत न्यू कटनी जंक्शन (एनकेजे) सी केबिन पर एनकेजे सी केबिन व एनकेजे होम सिग्नल तक डबल लाइन ...
-
अनूपपुर कोतवाली में घंटों कटता रहा बवाल. अनूपपुर। सोशल मीडिया में मैटर शेयर करने के बाद एक समुदाय विशेष के कुछ युवकों द्वारा आरोपी युव...
-
बातचीत का आडियों वायरल में महिला मित्र को गाड़ी देने की बात कहीं अनूपपुर। विधानसभा चुनाव के तीन दिन ही शेष है 17 नवंबर को मतदान होगा इस ...
-
अनूपपुर। डिंडौरी जिले से प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में शहडोल आ रही बस पलट गई। हादसा सुबह करीब 11 बजे अनूपपुर जिले की सरई चौकी अंतर्गत बगदरा...
-
सोशल मीडिया में बायरल हुआ पत्र अनूपपुर। चुनाव में भाजपा को मिली हार के साथ जैतहरी जनपद की हार से परेशान अनूपपूर विधायक व खाद्य मंत्री बिसा...
-
अनूपपुर। जिले में गिरते तापमान से पड़ रही ठण्ड एवं शीत लहर के प्रकोप को दृष्टिगत रखते हुए बुधवार को कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर ने जिले के सभ...