https://halchalanuppur.blogspot.com

गुरुवार, 8 मार्च 2018

दिग्विजय सिंह की नर्मदा परिक्रमा का अगला पडाव खांटी में

 ग्रमीणो ने किया जगह जगह स्वागत
अनूपपुर दिग्विजय सिंह की नर्मदा परिक्रमा के 160 वें दिन 8 मार्च को देवरी से होते हुए दमेहडी, घुंईदादर से कस्तूरी पहुचं कर मध्यान्ह विश्राम हुआ,इसके बाद यात्रा बिलासपुर, भीमकुंडी, करौंदाटोला,पडरिया से खांटी पहुंचकर मॉ नर्मदा की पूजा-अर्चना कर उपस्थित जन समूह से चर्चा कर रात्रि विश्राम किया। 
नर्मदा परिक्रमा के अगले दिन शुक्रवार को प्रात: 8 बजे खांटी से प्रस्थान कर मोहदी व हर्रई होते हुए मिरिया पहुँचेंगे जहां मध्यान्ह विश्राम होगा। मिरिया से प्रस्थान कर फर्री सेमर होते हुए दमगड पहुँच कर रात्रि विश्राम करेगे।

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व म.प्र.के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने अपने समर्थकों के साथ 3 हजार 300 किमी लंबी,6 माह से नर्मदा परिक्रमा कर रहे है जो नरसिंहपुर जिले की बरमान घाट से प्रारंभ की थी यह यात्रा 5 मार्च को अनूपपुर जिले की सीमा प्रवेश कर चुकी है। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

महिलाओं की प्रगति देखकर कांग्रेस पचा नहीं पा रहीं हैं और नारी शक्ति का अपमान कर रहें हैं- सांसद हिमाद्री सिंह

नारी शक्ति का अपमान पर माफी मांगे कांग्रेस के अध्यक्ष  अनूपपुर। मध्य प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा है कि मध्य प्रदेश की महिल...