अनूपपुर।
राज्य सरकार द्वारा प्रत्येक उचित मूल्य की दुकान में सेल्समैन की व्यवस्था के
निर्देश दिए गए हैं। कलेक्टर अजय शर्मा ने कहा कि संबंधित एसडीएम तथा जिला आपूर्ति
अधिकारी को इस संबंध में शीघ्र कार्यवाही के निर्देश दिए हैं। राज्य सरकार द्वारा
छात्रावासों, वृद्घाश्रम
तथा बाल संरक्षण केन्द्रों में खाद्यान्न आवंटन की ऑनलाईन व्यवस्था प्रारंभ की है।
इसके लिए संबंधित अधीक्षकों को ऑनलाईन आवेदन करना होगा। ऐसे बैगा परिवार जो
किन्हीं कारणों से यदि सार्वजनिक वितरण प्रणाली का लाभ नहीं प्राप्त कर रहें हों
तो उन परिवारों को इस व्यवस्था से जो$डा
जाय। बैठक में एसडीएम पुष्पराजग$ढ
श्री बालागुरु के., एसडीएम
अनूपपुर श्री प्रवीण फुलपगारे, एसडीएम
कोतमा श्री मिलिन्द्र नागदेवे सहित विभिन्न विभागों के खण्ड एवं जिला स्तरीय
अधिकारी उपस्थित थे। जिला आपूर्ति अधिकारी विपिन पटेल ने बताया कि जिले में ९६ ऐसी
दुकानें हैं, जहां
सेल्समैन नहीं हैं, जिनके
संबंध में विज्ञप्ति प्रकाशित की जा चुकी है। आपने बताया कि इन दुकानों के संचालन
जिले में स्वसहायता समूहों के माध्यम से भी किया जा सकता है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें