https://halchalanuppur.blogspot.com

बुधवार, 14 मार्च 2018

बस स्टैण्ड कोतमा में फैली अव्यवस्था, यात्री होते परेशान


कोतमा बस स्टैण्ड कोतमा में फैली गंदगी, अव्यवस्थित हाथ ठेला, ऑटो, आवारा मवेशियो के जमघट तथा आसामजिक तत्वो के जमघट के कारण यात्रियो को परेशान होना पड़ता है। नगर से गुजरने वाली बसो को चालक द्वारा स्टैण्ड में आडी तिरछी खड़ा करने के साथ ही परिसर में ही हाथ ठेला में लगाए गए अव्यवस्थित दुकानों के भारी अव्यवस्था बनी हुई है। जिसके कारण बस स्टैण्ड पहुंचने वाले यात्रियो को परेशान होना पड़ता है। वहीं बस चालक द्वारा स्टैण्ड से निकलने के बाद बस को मुख्य मार्ग में खड़ा कर यात्रियो को बैठाया जाता है। जिसके कारण आवागमन भी बाधित होता है और जाम की स्थिति निर्मित हो जाती है। वहीं रही सही कसर ऑटो चालको द्वारा पूरी कर दी जाती है। जो अपनी मनमानी कर यातायात नियमों का उल्लंघन करते है। जो पूरे परिसर में ऑटा घुमाकर यात्रियों की तलाश करतें है। वहीं बस स्टैण्ड में बने यात्री प्रतिक्षालय मे बिजली की व्यवस्था नही होने के कारण शाम को अंधेरा होते ही शराबियों जमघट लग जाता है, जिसके कारण बसो का इंतजार करते यात्री को परेशानी उठानी पड़ती है।   

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दो स्थानों आकाशीय बिजली गिरने से एक महिला सहित चार मवेशियों की मौत, एक ग्रामीण घायल

अनूपपुर। मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले के अमरकंटक एवं राजेन्द्रग्राम थाना क्षेत्र में सोमवार की शाम आकाशीय बिजली गिरने कई लोग घायल हो हुए वही...