चौथे दिन 8 नकलचियो को पकडा,केंद्राध्यक्षो पर
मेहरवान प्रशासन
अनूपपुर। माशिमं व्दारा आयोजित बोर्ड परीक्षाओं में जिले मेंनिरिक्षण दलो
का कही पता नही चल रहा ऐसा लगता है कि सिर्फ पुष्पराजगढ़ विकासखंड को छोड़कर जिले
के शेष तीन विकासखंडो को नकल नही हो रही है। ऐसा लग रहा है कि जिला प्रशासन ने
कदाचार को अप्रत्यक्ष रूप से छूट दे दी है। जहां 1 मार्च से जिले के 57 परीक्षा केन्द्रों
पर आयोजित कक्षा १२वीं तथा कक्षा 10
वीं की बोर्ड परीक्षाओं में पुष्पराजगढ़ विकासखंड को छोड़कर जिले के शेष तीन अन्य
विकासखंडों में पिछले 14
दिनों में एक भी नकल प्रकरण सामने नहंी आए। जबकि पुष्पराजगढ़ विकासखंड में एसडीएम
बालागुरू के और संयुक्त संचालक शिक्षा शहडोल की टीम ने विभिन्न परीक्षा केन्द्रों
पर कदाचार में लिप्त 91
परीक्षार्थियों पर लगातार कार्रवाई कर यह स्पष्ट कर दिया है कि वर्तमान में आयोजित
परीक्षाएं कदाचार मुक्त नहीं हो रही है। बताया जाता है कि अनूपपुर जिला बनने के 15 वर्षो में बोर्ड
परीक्षा में एक ही विकासखंड से इतनी संख्या में नकलची पकड़ाया जाना अब तक की सबसे
बड़ी कार्रवाई है। जबकि जिले के शेष विकासखंडों अनूपपुर, कोतमा तथा जैतहरी
परीक्षा केन्द्रों से एक भी नकल प्रकरण की कार्रवाई नहीं आने से माना जा रहा है कि
जांच के लिए बनी उडनदस्ता टीम परीक्षा केन्द्रों पर नहीं पहुंच रही है। परीक्षा
केन्द्रों की पड़ताल में यह बात भी सामने आई है कि अधिकांश जांच अधिकारी परीक्षा
आरम्भ के दौरान केन्द्रों पर पहुंचकर चंद समय उपरांत परीक्षा केन्द्र से बाहर आ
रहे हैं, जहां
परीक्षा केन्द्र के भीतर हो रहे नकल पर उनकी नजर नहीं पहुंच रही है। जनचर्चाओं में
यह भी बात सामने आई है कि तीनों विकासखंड अनूपपुर,कोतमा तथा जैतहरी के लिए नियुक्त
उडऩदस्ता टीम सिर्फ अपनी औपचारिकता निभा रही है। जबकि बोर्ड नियमानुसार माना जाता
है कि जिस परीक्षा केन्द्र पर उडऩदस्ता की टीम द्वारा नकल प्रकरण पकड़े जाए, वहां अप्रत्यक्ष रूप
में कदाचार के लिए केन्द्राध्यक्ष भी दोषी हो। क्योंकि नियमानुसार जब जांच पड़ताल
के उपरांत परीक्षार्थियों को परीक्षा केन्द्र में प्रवेश तथा १०० मीटर की दूरी में
अन्य व्यक्तियों का प्रवेश वर्जित है तो कदाचार के लिए पर्चियां मिलना केन्द्र
व्यवस्था की संदिग्धा को प्रमाणित करता है।
सुत्रो कि
माने तो जिले के सभी परिक्षा केंद्रो में नकल चल रही है,और कार्यवाही सिर्फ
पुष्पराजगढ विकासखंड की स्कूलो में यह कैसा न्याय है,छूट का लाभ तो सबको
मिलना चाहिये। जिले में निरिक्षण दलो की का इस बार कोई अतापता नही चल रहा है। जबकि
भारी भरकम जाँच दल परिक्षा के पहले बना किन्तु किसी भी दल का मैदान में न होना
सवाल खछे करता है।
पुष्पराजगढ़
में नकल 8
परीक्षार्थी पकडे गए
माध्यमिक
शिक्षा मंडल की कक्षा 12
वीं परीक्षा में 14
मार्च बुधवार को पुष्पराजगढ़ के तीन परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षा के दौरान एसडीएम
पुष्पराजगढ़ के. बालागुरू व टीम ने 8
परीक्षार्थियों को नकल करते पकड़ा। विभागीय जानकारी के अनुसार बुधवार को
व्यावसायिक परीक्षा के दौरान एसडीएम पुष्पराजगढ़ के बालागुरू के नेतृत्व में
उडऩदस्ता टीम ने परीक्षा केन्द्र शासकीय हायर सेकेण्ड्री विद्यालय अमदरी में 5, परीक्षा केन्द्र करप
में 1
तथा परीक्षा केन्द्र कन्या बेनीबारी में 2
नकल करते हुए परीक्षार्थियों को पकड़ा गया। जहां सभी छात्रों से उत्तरपुस्तिका
जब्त करते हुए आगे की कार्रवाई की गई।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें