https://halchalanuppur.blogspot.com

रविवार, 11 मार्च 2018

आंगनबाड़ी,जनस्वास्थ्य रक्षक,जन अभियान की कार्यकर्ताओं ने सम्हाली पोलियो अभियान की कमान

 विधायक, कलेक्टर ने दो बूंद जिन्दगी की पिलाकर किया पल्स पोलियो अभियान का शुभारंभ
अनूपपुर। नौनिहालों में विभिन्न दिव्यांगता के प्रकोप से बचाने रविवार ११ मार्च को राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान के तहत नौनिहालों ने दो बूंद जिंदगी की खुराक ली। पल्स पोलियों के तहत नौनिहालों को दवाई पिलाने जिलेभर के १००६ बूथ बनाए गए, जहां २०५८ कार्यकर्ताओं ने बच्चों को पल्स पोलिया की दवाई पिलाई। इसकी शुरूआत जिला चिकित्सालय में विधायक विधायक रामलाल रौतेल सहित नपा अध्यक्ष रामखिलावन राठौर द्वारा नवजात शिशुओं को दवाई पिलाकर की। विधायक ने इस मौके पर जिला चिकित्सालय का निरीक्षण कर मरीजों के हाल-चाल जाना। वहीं कलेक्टर अजय कुमार शर्मा ने जिला अस्पताल पहुंचकर बच्चों को पोलियो रोधी दवा की दो घंूट पिलाई। सीएमएचओ डॉ. आरपी श्रीवास्तव के अनुसार जिले में लक्षित 113858 बच्चों को पोलियो रोधी दवा पिलाया जाएगा। जिसमें यह अभियान 3 दिनों तक चलेगा। पहले दिन बच्चों को बूथ पर दवा पिलाई जाएगी। इसके लिए 13 मोबाइल टीम, 2058 वैक्सीनेटर तथा 110 सुपरवाइजर की डयूटी लगाई गई है। शेष 2 दिनों तक मैदानी कार्यकर्ता दवा से वंचित बच्चों के घर पहुंचकर उन्हें दवा पिलाएंगे। कलेक्टर ने स्वास्थ्य अधिकारियों से कहा अभियान के दौरान कोई भी बच्चा छूटने नहीं पाए, जरूरत के अनुसार अमलों को कार्यक्षेत्र में लगाए।
संविदा स्वास्थ्यकर्मियों के साथ न्यूबहुद्देशीय कर्मचारी संघ तथा आशा, उर्षा-सहयोगिनी संगठन द्वारा अपनी मांगों में की जा रही अनिश्चितकालीन हड़ताल में स्वास्थ्य विभाग ने पल्स पोलिया दवाई पिलाने के लिए चार संगठनों की मदद ली। जिसे दो दिनों के प्रशिक्षण के उपरांत आज से मैदान में उतारा। स्वास्थ्यकर्मियों की कमी की पूर्ति में स्वास्थ्य विभाग ने जनस्वास्थ्य रक्षक की जिलेभर से ९०० सदस्यों, पीएलए की प्रशिक्षित ५७६ महिलाएं, बीएसडब्ल्यू वर्कर(जन अभियान) के ४०० कार्यकर्ताओं के साथ जिलेभर की १०३० आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को पल्स पोलिया ड्रोप पिलाने में लगाया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सेट्रल बैंक के प्रबंधक और लेखापाल पर पांच वर्ष आठ माह बाद धोखाधड़ी मामला पर दर्ज

अनूपपुर ।   मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले में स्थापित इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजाति विश्वविद्यालय लालपुर, अमरकंटक के परिषर में संचालित सेंट्रल...