बिहार ले
जाने प्लेटफार्म में ट्रेन का कर रहे थे इंतजार
अनूपपुर।
रेलवे स्टेशन अनूपपुर के प्लेटफार्म क्रमांक १ में ३ संदिग्ध व्यक्तियो के देखे
जाने की सूचना पर जीआरपी एवं आरपीएफ पुलिस ने तीन संदिग्धो को पकडते हुए उनकी तलाश
ली गई, जिनके
पास से ६ बैग में रखे ५१ लीटर अवैध अंग्रेजी शराब जब्त किया गया, जिसे बिहार में ले
जाकर बेचने के लिए प्लेटफार्म क्रमांक १ में ट्रेन का इंतजार कर रहे थे। पूरे
मामले की जानकारी जीआरपी चौकी प्रभारी बिजेन्द्र मिश्रा ने देते हुए बताया कि
मुखबिर से सूचना मिली की 3
व्यक्तियो द्वारा 6
बैग मे कुछ सामान लेकर आरपीएफ पोस्ट के आगे ओव्हर ब्रिज के पास बैठे हुए हैं।
सूचना मिलते ही जीआरपी चौकी प्रभारी बिृजेन्द्र मिश्रा, प्रधान आरक्षक
राजेन्द्र झारिया, राजेन्द्र
सिंह के साथ संदीप, विजय, वृंदावन सहित आरपीएफ
टास्क टीम प्रभारी एसआई आर.एस. मिश्रा, आरक्षक
एसडी समाधिया, पुरूषोत्तम
मिश्रा, उमेश
शर्मा के साथ पहुंच तीनो व्यक्तियों की
तलाशी ली गई। जिनसे से एक आरोपी नाबालिग था। वही दूसरा आरोपी विपिन पिता सतन
पासवान उम्र 21
वर्ष निवासी तितराइन औरंगाबाद बिहार एवं तीसरा आरोपी राकेश रविदास पिता बलिराम राम
उम्र 19
वर्ष निवासी थाना घोठिया औरंगाबाद बिहार को पकडते हुए समान की तलाशी ली गई। जिसमें
आरोपियो के पास से जप्त 6
बैगो मे से 68
बॉटल कुल ५१ लीटर अवैध अंग्रेजी शराब मिली जिसकी अनुमानित कीमत 51 हजार 980 रूपए को बिना वैद्य
दस्तावेजो के पाए जाने पर जप्त किया गया। पूछताछ पर आरोपियो ने बताया कि वह
अंग्रेजी शराब को बैग में भरकर बिहार मे बेचने के लिए ट्रेन का इंतजार कर रहे थे।
जिसके बाद पुलिस ने तीनो आरोपियों के खिलाफ अपराध क्रमांक 23/18 धारा 34 (२) आबकारी एक्ट के
तहत कार्यवाही करते हुए न्यायालय मे पेश किया गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें