https://halchalanuppur.blogspot.com

बुधवार, 14 मार्च 2018

गर्मी शुरू होते ही कोतमा नगर मे गहराया जल संकट

बदबूदार पानी पीने विवश नगरवासी, नपा बनी उदासीन
कोतमा। नगर पालिका कोतमा अंतर्गत आने वाले वार्डो मे पिछले कई वर्षो से पानी की समस्या बनी हुई है। जिसके कारण नगरवासी पानी की समस्या से लगातार परेशान है। वहीं नगर में 2 दिनो मे एक ही बार पानी की सप्लाई की जा रही है, वहीं अब गर्मी के शुरुआती दिनो मे ही लोगो को पानी की समस्या से जूझते नजर आ रहे है। नगर वासियो द्वारा प्रतिदिन पानी की मांग को लेकर शिकायत की जाती है, जिस पर नपा द्वारा नदी मे पानी ना होने का हवाला दे दिया जाता है। नगर पालिका द्वारा पेयजल योजना के तहत करोडो रूपए खर्च कर चुकी है उसके बाद भी वार्डो के लोग पानी के लिए ललायित है।
नाली के पानी से बुझा रहे प्यास
नगर पालिका क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 3 स्टेशन चौक से बाजार अस्पाताल तिराहे तक 2 दर्जन से ज्यादा घरो मे पिछले कई माह से नाली का गंदा एवं बदबूदार पानी सप्लाई किया जा रहा है, जिसको लेकर वार्डवासियो में किशोर जैन, राजेन्द्र जैन, सुमत जैन, संतोष जैन, रजनीश शर्मा, संदीप जैन, विकास बरसैयंा, मुकेश मिश्रा, अशोक सेन सहित अन्य लोगो द्वारा नपाध्यक्ष को कई बार इसकी शिकायत की गई। लेकिन नपा द्वारा इस ओर किसी तरह का ध्यान नही दिया गया जिसके कारण नगरवासियो मे भारी आक्रोा देखा जा रहा है।
इनका कहना है
वार्ड क्रमांक 3 मे गंदे पानी की सप्लाई पिछले कार्यकाल से चली आ रही है, 15 दिनो के अंदर नियमित रूप से पानी की सप्लाई की जा सकेगी।

मोहनी वर्मा, नपाध्यक्ष कोतमा 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दो स्थानों आकाशीय बिजली गिरने से एक महिला सहित चार मवेशियों की मौत, एक ग्रामीण घायल

अनूपपुर। मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले के अमरकंटक एवं राजेन्द्रग्राम थाना क्षेत्र में सोमवार की शाम आकाशीय बिजली गिरने कई लोग घायल हो हुए वही...