https://halchalanuppur.blogspot.com

मंगलवार, 13 मार्च 2018

कॉलरी में अज्ञात चोरो का धावा, चोरी न कर पाने पर बारूद घर को जलाने दी धमकी

बिजुरी। बिजुरी थाना अंतर्गत एसईसीएल उपक्षेत्र स्थित बिजुरी कॉलरी में कुछ अज्ञात चोरो ने धावा बोल दिया चोरी करने का प्रयास किया। जहां असफल होने पर उपस्थित सुरक्षा कर्मियो को डराते हुए कॉलरी के बारूद घर को जला देने की धमकी दे कर भाग खड़ा हुआ। घटना की लिखित सूचना अर्जुन कुमार सहायक निरीक्षक सुरक्षाकर्मी ने बिजुरी थाने में दर्ज कराई। जिसमें उल्लेख किया गया है कि 12 मार्च की दरमियानी रात लगभग 12.30 बजे 5-6 अज्ञात चोर कॉलरी के स्टोर के पीछे रेलवे साइडिंग खदान परिसर, सीएचपी व मैग्जीन में काफी देर तक हंगामा मचाया। साथ ही  सभी पोस्ट पर तैनात कॉलरी के सुरक्षाकर्मियो को गालियां देते हुए मारने की भी धमकी दी। हांलाकि इस दौरान न तो चोरी की घटना घटी और ना ही चोरों के साथ विवाद हुआ। वहीं जाते जाते चोरों ने  बारूद घर में आग लगा उडा देने की धमकी दी तथा मैग्जीन में तैनात गनमैन नितेश शुक्ला को बंधक बनाने की कोशिश की। बताया जाता है कि लगभग 10 वर्ष पूर्व कोरजा उप क्षेत्र अंतर्गत शीतल धारा भूमिगत कोयला खदान में कबाड़ चोरो ने एक कॉलरी के एक सुरक्षा गार्ड पर गोली चलाई थी, जिसमें गार्ड की मौत हो गई थी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दो स्थानों आकाशीय बिजली गिरने से एक महिला सहित चार मवेशियों की मौत, एक ग्रामीण घायल

अनूपपुर। मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले के अमरकंटक एवं राजेन्द्रग्राम थाना क्षेत्र में सोमवार की शाम आकाशीय बिजली गिरने कई लोग घायल हो हुए वही...