https://halchalanuppur.blogspot.com

मंगलवार, 13 मार्च 2018

सब्जी की बोरियों से रेलवे यात्रियों की परेशानी, उतरते-चढ़ते समय हादसों की आशंका

अनूपपुरबिलासपुर-कटनी व अनूपपुर-चिरिमिरी-अम्बिकापुर रेल मार्ग में यात्री ट्रेनों में सब्जी परिवहन के नाम पर बोगियों में कब्जा से यात्रियों की परेशानी बढ़ा दी है। दोनों रेल खंडों पर गुजरती यात्री ट्रेनों में बोगी के मुख्य मार्ग पर ही बोरियों से भरी सब्जियों के कारण यात्रियों को चढ़ते-उतरे परेशानियों का सामना करना पड़ता है। कभी कभी चढ़ते और उतरने के दौरान पैर फिसलकर प्लेटफार्म पर गिर गिरता है। जिससे कभी भी प्लेटफार्म और रेल बोगी के बीच फंसकर किसी अप्रिय घटना की आशंका बनी रहती है। यहीं नहीं बिना टिकट सब्जियां लेकर चढऩे वाले विक्रेता बोगियों में भी पूरी कब्जा कर लेते हैं। इनका दबदबा सिर्फ सवारी गाडिय़ों पर नहीं एक्सप्रेस ट्रेनों में भी बना रहता है। इंदौर-बिलासपुर नर्मदा एक्सप्रेस, बिलासपुर-कपिलधारा एक्सप्रेस, अनुपपुर-अम्बिकापुर- चिरिमिरी पैसेंजर आदि यात्री ट्रेनो में सब्जी क्रेता-विक्रेताओ द्वारा शयनकक्ष यात्री डिब्बों की पूरी गेट, सीट के नीचे सीटो के ऊपर, यहां तक सब्जी को बोरो में भर कर अनूपपुर, बुढार, अमलाई, जैतहरी, पेंड्रा, खोंगसरा, बेलगहना , कोतमा, बिजुरी, जैसे आदि क्षेत्र में ले जाकर  विक्रय करके जीवकोपार्जन करते है। कभी कभी यात्रियों व सब्जी विक्रेताओं के बीच सीट व रास्ते को लेकर विवाद की भी स्थिति बनती रहती है। बावजूद रेलवे स्टेशन प्रशासन द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की जाती।  


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दो स्थानों आकाशीय बिजली गिरने से एक महिला सहित चार मवेशियों की मौत, एक ग्रामीण घायल

अनूपपुर। मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले के अमरकंटक एवं राजेन्द्रग्राम थाना क्षेत्र में सोमवार की शाम आकाशीय बिजली गिरने कई लोग घायल हो हुए वही...