https://halchalanuppur.blogspot.com

मंगलवार, 13 मार्च 2018

कृषक प्रशिक्षण कार्यशाला में मशरूम व औषधीय गुणों के बारे में दी गई जानकारी



अनूपपुर। इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय अमरकंटक में डॉ.तरूण कुमार ठाकुर कार्यक्रम समन्वयक पर्यावरण विज्ञान द्वारा दो दिवसीय कृषक कार्यशाला ९ एवं १० मार्च को आयोजित किया गया। जिसके अंतर्गत वैज्ञानिकों के द्वारा औषधीय एवं सगंध फसलों की खेती के बारे में कृषकों को प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण के मुख्य अतिथि प्रो० एम०पी० ठाकुर एवं डॉ.अरूण कुमार त्रिपाठी थे। इस कार्यक्रम के प्रयोजक मध्यप्रदेश राज्य जैव विविधता मण्डल भोपाल द्वारा किया गया। प्रशिक्षण के दौरान मशरूम के औषधीय गुणों के बारे में जानकारी दी गई। डॉ. अरूण कुमार त्रिपाठी द्वारा कृषकों को औषधीय एवं सगंध फसलों की खेती, उसके प्रसंस्करण एवं मण्डी तक पहुचाने के बारे में विस्तार से चर्चा की गयी। डॉ. अनीता ठाकुर द्वारा औषधीय पौधों के महत्व एवं उनके द्वारा रोगोपचार के बारे में विस्तार से जानकारी दी गयी। इस अवसर पर डॉ. प्रशंात सिंह, डॉ. रविन्द्र शुक्ला, योगेश कुमार, सुनील कुमार वैज्ञानिकों के द्वारा हर्बल गार्डन का भ्रमण कराया गया। प्रशिक्षण के अंत में प्रो० नवीन शर्मा, अधिष्ठाता, विज्ञान संकाय द्वारा सभी वैज्ञानिकों एवं कृषकों का अभार व्यक्त किया गया।

1 टिप्पणी:

दो स्थानों आकाशीय बिजली गिरने से एक महिला सहित चार मवेशियों की मौत, एक ग्रामीण घायल

अनूपपुर। मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले के अमरकंटक एवं राजेन्द्रग्राम थाना क्षेत्र में सोमवार की शाम आकाशीय बिजली गिरने कई लोग घायल हो हुए वही...