https://halchalanuppur.blogspot.com

गुरुवार, 15 मार्च 2018

मुख्यमंत्री की वादा खिलाफी पर बिफरे अनिश्चिकालीन हड़ताल गये संविदा


नियमितीकरण की मांग को लेकर अपर कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

अनूपपुरशासन के विभिन्न विभागों में पदस्थ संविदा अधिकारी और कर्मचारियों ने अपनी नियमितीकरण की मांग में गुरूवार १५ मार्च से अनिश्चिकालीन हड़ताल आरम्भ कर दी। १४ मार्च तक शासन को दिए गए अल्टीमेंटम में शासन की ओर से शाम तक कोई जवाब प्रस्तुत नहीं होने पर १५ मार्च की सुबह से म.प्र.संविदा संयुक्त संघर्ष मंच के बैनर तले २७ विभागों में कार्यरत संविदा अधिकारी और कर्मचारियों ने अनिश्चितकालीन हड़ताल की राह पकड़ी। वहीं शाम को संविदा अधिकारी कर्मचारी सदस्यों ने मुख्यमंत्री के नाम अपर कलेक्टर डॉ.आर.पी. तिवारी को ज्ञापन सौंपा। अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे अधिकारी कर्मचारी की एक ही मांग है उन्हें नियमितीकरण किया जाए। हड़तालियो का कहना है कि पिछले कई वर्षो से लगातार अधिकारी-कर्मचारी नियमितीकरण की मांग लेकर चरणबद्ध तरीके आंदोलन करते आ रहे हैं। जिसमें बार बार शासन द्वारा आश्वासन दिया गया। लेकिन उसके क्रियान्वयन के समय सरकार मुकड़ गई। इस अनिश्चितकालीन हड़ताल से पूर्व दो माह से ज्ञापन रैली, भोपाल में धरना एवं २६-२८ फरवरी तक सामूहिक अवकाश लेकर मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा गया था। जिसमें मुख्यमंत्री द्वारा शीध्र चर्चा कर कार्रवाई का आश्वासन दिया गया। लेकिन अबतक इस सम्बंध में शासन द्वारा कोई निर्णय नहीं लिया गया और संगठन को किसी प्रकार की चर्चा में नहीं बुलाया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

प्रभारी मंत्री के भाषण के शोर शराब के बीच परीक्षा देने को मजबूर हुए छात्र

  देश-समाज तोड़ने वालों से रहें सावधान: प्रभारी मंत्री दिलीप अहिरवार अनूपपुर। मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिला मुख्यालय में अखिल भारतीय विद्यार्...