बीएमओ को
लगाई फटकार, व्यवस्था
सुधारने दिए निर्देश
कोतमा। समुदायिक स्वास्थ्य
केन्द्र कोतमा मे फैली अव्यवस्था की लगातार शिकायत के बाद १४ मार्च मुख्य चिकित्सा
एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आर.पी.श्रीवास्तव ने समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का
निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अस्पताल में बिस्तरो पर चादर नही बिछाए जाने, बिजली के बोर्ड एवं
पंखो मे खराबी, अस्पताल
के अंदर एवं बाहर फैली गंदगी, पाईप
लाईन टूटे होने के कारण पानी का रिसाव होते देख बीएमओ एवं स्टॉफ को कडी फटकार
लगाई। वही ईसीजी मशीन की सुविधा के लिए एक माह के अंदर दिलाने का भरोसा दिया।
सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में डॉक्टरो की कमी को लेकर नपाध्यक्ष कोतमा मोहनी
धर्मेन्द्र वर्मा द्वारा डॉक्टरो की पदस्थपना की मांग पर चर्चा की गई जिसपर डॉक्टरो
की पदस्थाना के लिए जिले से प्रस्ताव भेजे जाने की बात कही गई है।
प्रसूताओ को
नही मिलता आहार
मुख्य
चिकित्सालय एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा प्रसूता वार्ड का निरीक्षण किया गया, जिसमे भर्ती महिलाओ
से नियमित पोषण आहार जिसमें गुड़, लड्डू
सहित अन्य सामग्री की जानकारी ली गई। जिसमें प्रसूताओ ने अस्पताल में पोषण आहार
नही मिलना बताया, जिस
पर वार्ड प्रभारी एवं बीएमओं को सख्त हिदायत देते हुए महिलाओ को नियमानुसार पोषण
आहार उपलब्ध कराए जाने के निर्देश दिए।
समय पर नही
पहुंचे डॉक्टर
अस्पताल के
स्टाफ सहित उपचार कराने आए मरीजो ने बताया कि अस्पताल में डॉक्टर सहित अन्य
स्टाफ समय पर नही पहुंचते जिसके कारण
अस्पताल में भर्ती मरीजो को उपचार के लिए भटकना पड़ता है। जिस पर सीएमएचओ ने
डॉक्टरो व अस्पताल के स्टॉफ के समय पर पहुंचने के लिए थम्ब मशीन अस्पताल परिसर में
लगाने की बात कही। जिसके बाद दवा वितरण
कक्ष मे पहुंच दवाईयो के संबंध में जानकारी लेते हुए दवा कम पडने पर तत्काल जिले
से मंगाकर मरीजो को दवा उपलब्ध कराने की बात कही गई।
इनका कहना है
लगातार
शिकायता पर अस्पताल का निरीक्षण किया गया है,एक
सप्ताह के अंदर व्यवस्था मे सुधार करने निर्देश दिए गए है।
डॉ. आर.पी. श्रीवास्तव, सीएमएचओ अनूपपुर
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें