भविष्य के
निर्माण एवं प्रबंधन के संबंध में दी गई जानकारी
अनूपपुर। शा०
तुलसी महाविद्यालय में जिला स्तरीय कैरियर अवसर मेले का आयोजन १५ मार्च को किया
गया। मेले का शुभारंभ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. कमलाकर सिंह निदेशक स्वामी
विवेकानंद कॅरियर प्रकोष्ठ उच्च शिक्षा विभाग भोपाल तथा विशिष्ट अतिथि डॉ.ए.पी.एस.
चौहान प्राध्या० जीवाजी विश्वविद्यालय ग्वालियर तथा विशिष्ट अतिथि अध्यक्ष
जनभागीदारी समिति शा० तुलसी महाविद्यालय अरूण प्रताप सिंह एवं कार्यक्रम की
अध्यक्षता कर रहे महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. आर.के.सोनी, मेले के संयोजक डॉ. जे.के.संत
व प्रभारी डॉ. आर.एस.वाटे द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप
प्रज्जवलन कर किया गया। मुख्य अतिथि डॉ. कमलाकर सिंह ने मेले के शुभारंभ अवसर पर
कहा कि शासन छात्रों को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए समय-समय पर रोजगार मेलों का
संचालन कर रही है। छात्र मेले के माध्यम से रोजगार प्राप्त कर रहे हैं।
महाविद्यालय द्वारा आयोजित विवेकानंद कैरियर योजना के अंतर्गत उद्यमिता शिविर, औद्योगिक भ्रमण, रोजगारोन्मुखी
प्रशिक्षण, प्रतियोगी
परीक्षाओं हेतु विशेष प्रशिक्षण आदि का भी लाभ छात्र ले सकते हैं। इस प्रकोष्ठ के
माध्यम से छात्र शासकीय एवं अशासकीय संस्थाओं में रोजगार प्राप्त कर चुके है।
कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि डॉ. ए. पी. एस. चौहान ने कहा कि शासन का उद्देश्य
विभिन्न कौशल विकास की योजनाओं के माध्यम से राज्य एवं औद्योगिक व्यवसायिक
संस्थानों की आवश्यकताओं के अनूरूप कौशल विकास में वृद्घि कर विद्यार्थियों को
रोजगार प्राप्त करने में सहायता करना है। जिले के समस्त महाविद्यालयों से आये हुये
लगभग १५०० छात्र-छात्राओं ने इस कैरियर मेले का लाभ लिया।
कृषि, पशुपालन, मछली पालन तथा
उद्योग विभाग द्वारा कैरियर मेले में छायाचित्र प्रदर्शनी लगाई गई। साथ ही संबंधित
विभाग के जिला प्रमुख अधिकारियों द्वारा युवाओं को कैरियर मार्गदर्शन एवं विभागीय
योजनाओं की जानकारी दी गई। डॉ. देवेन्द्र तिवारी द्वारा मंच का सफलतापूर्वक संचालन
किया गया। कार्यक्रम के अंत में डॉ. आर. के. सोनी के द्वारा आभार व्यक्त किया गया।
इस आयोजन में रवीन्द्र चटर्जी एवं मो. अनीस खान व समस्त महाविद्यालय परिवार का
योगदान महत्वपूर्ण रहा।


कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें