भालूमाडा। नगर पालिका पसान
क्षेत्र अंतर्गत भालूमाडा मे ८ लाख की लागत से बना हाट बजार नगर पालिका की उदासीन
रवैये व देखरेख के अभाव में पूरी तसह से खंडहर में तब्दील हो गया है। वहीं हॉट
बाजार के चारो ओर फैली गंदगी के कारण यहां दुकान लगाने वाले व्यापारियो को
परेशानियो का सामना करना पड रहा है। जहां पर अब व्यापारियो की दुकानो की जगह
आसामजिक तत्वो का जमघट लगा रहा है। वहीं गुरूवार को लगने वाले सप्ताहित बाजार में
व्यापारी हॉट बाजार में दुकान न लगा नगर के आसपास सड़को के किनारे ही दुकान लगाने
को मजबूर है। स्थानीय लोगो के अनुसार नगर पालिका द्वारा बाजार तो बना दिया गया
लेकिन यहां किसी भी प्रकार की सुविधाएं नही दी है।
दो वर्षो में
अनुपयोगी हुआ हॉट बाजार
भालूमाडा के
वार्ड क्रमांक 09 मे बनाए गए हाट बाजार मे पिछले 2 वर्ष से बाजार नही लगा है, जिसका कारण नगर
पालिका एवं पास मे संचालित स्कूल की जमीनी विवाद होने का कारण बताया जा रहा है।
भालूमाडा सहित आसपास के ग्राम जिसमें दारसागर,
पोडी-चोडी, शिकारपुर, भाद, प्यारी, बगडुमरा, जमुना सहित अन्य
ग्रामो की जनता बाजार के दिन आते है लेकिन
उन्हे एक स्थान पर बाजार ना होने के कारण भटकना पडता है।
इनका कहना है
उक्त निर्माण
मेरे कार्यकाल के पहले का है, हॉट
बाजार की बाउन्ड्रीवॉल बनाने को लेकर विवाद बना हुआ है जिसके कारण बाजार नही लग पा
रहा है।
अजय
श्रीवास्तव, मुख्य
नपा अधिकारी पसान
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें