कोतमा।
विद्युत वितरण केन्द्र बिजुरी के कनिष्ठ अभियंता अरविंद पहाडे ने 10 मार्च को ग्राम
कटकोना मे विद्युत बिल की बकाया राशि जमा न करने एवं कटिया फंसा कर अवैध विद्युत
चोरी पकडने के लिए विद्युत विभाग की टीम के साथ दबिश दी गई, जिसमें विद्युत बिल
की राशि जमा नही करने पर कनेक्शन विच्छेद होने जाने के बाद भी कटिया फंसा कर जगदीश
प्रसाद पांडेय पिता कमला पांडेय जिनके ऊपर विद्युत की 36 हजार 969 रूपए राशि बकाया
होने के बाद भी बिजली चोरी करते पाए गए, वहीं
संतोष यादव पिता मिठाईलाल यादव जिन पर 18
हजार 800
रूपए, तुलसी
दास तिवारी पिता रामगरीब तिवारी की बकाया राशि 19 हजार 638 रूपए, दलवीर सिंह पिता गणेश सिंह पर 17 हजार 249, हीरामणि तिवारी पर 6 हजार 587 विद्युत की बकाया
राशि थी। वहीं जगदीश पांडेय ग्राम कटकोना द्वारा अपने खेत मे दो हर्स पॉवर का मोटर
कटिया फंसा कर चोरी के बिजली से उपयोग करते पाया गया, वही लक्ष्मण सिंह
पिता रामासिंह घर मे चोरी का बिजली उपयोग करते पाए गए इनके अलावा ग्राम कटकोना मे
ही जो उपभोक्ता दो माह से अधिक बिजली का भुगतान नही किए थे उनके भी विद्युत लाईन
काटी गई।
इनका कहना है
उच्च
अधिकारियो के निर्देशन मे विद्युत बिल की बकाया राशि वसूलने एवं जांच निरीक्षण
किया गया। जिस दौरान चोरी करते पाए जाने पर प्रकरण बनाया साथ ही बकाया ना देने पर
सभी की लाईन काटी गई।
अरविंद पहाडे, कनिष्ठ अभियंता बिजुरी
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें