https://halchalanuppur.blogspot.com

रविवार, 11 मार्च 2018

दो दिन घर घर पिलाई जायेगी जिंदगी की दो बूद



अनूपपुर। कलेक्टर अजय शर्मा के निर्देशन में जिले में राष्ट्रीय पल्स पोलियो सघन अभियान टीकाकरण कार्यक्रम के तहत जिले में ११ मार्च से १३ मार्च के मध्य ११३८५८ बच्चों को पोलियों की अमृत रूपी दो बूंद दवा पिलाए जाने का लक्ष्य रखा गया था। प्रथम दिवस ११ मार्च को पोलियो बूथ पर पोलियो की दवा पिलाई गई तथा १२ एवं १३ मार्च को पोलियो दल घर-घर संपर्क कर लक्षित बच्चों को पोलियो की दवा पिलाएंगे। कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों से भ्रमण के दौरान अभिभावकों से संपर्क कर लक्षित बच्चों को पोलियो की दवा पिलाने हेतु प्रेरित करने तथा अभियान दिवस में मॉनीटरिंग करने के निर्देश दिए है।
राष्ट्रीय पल्स पोलियो कार्यक्रम के तहत आज प्रात: ९ बजे से पोलियो की दवा पिलाने का कार्यक्रम प्रारंभ हुआ। जो शाम ५ बजे तक अनवरत चलता रहा। पोलियो की दवा पिलाने हेतु बस स्टैण्ड एवं रेलवे स्टेशन में भी टीमें तैनात की गई हैं। मुख्य चिकित्सा एवं स्वा०अधिकारी डॉ.आर.पी.श्रीवास्तव ने कोतमा जनपद पंचायत क्षेत्र में, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. एस.बी. चौधरी ने पुष्पराजग$ढ जनपद पंचायत क्षेत्र में, सिविल सर्जन डॉ. आर.के. परस्ते ने नगरीय क्षेत्रों में, डॉ. शिवकुमार पाण्डेय एवं धनेश बेलिया ने कोतमा क्षेत्र के विभिन्न सेक्टरों का, डॉ. मुकेश द्विवेदी एवं डॉ. सुनील खन्ना ने जैतहरी के विभिन्न सेक्टरों का पल्स पोलियो अभियान में जिला आंतिरिक पर्यवेक्षक के रूप में मॉनीटरिंग की। इसके अतिरिक्त शहरी क्षेत्र में पल्स पोलियो अभियान की मॉनीटरिंग हेतु सेक्टर प्रभारी तथा सेक्टर पर्यवेक्षक नियुक्त किए गए थे। जिनके द्वारा सतत् रूप से भ्रमण कर इस राष्ट्रीय अभियान की मॉनीटरिंग की गई। मुख्य चिकित्सा एवं स्वा० अधिकारी डॉ. श्रीवास्तव ने बताया कि दूसरे एवं तीसरे दिन भी पोलियो दल घर-घर संपर्क कर प्रथम दिन दवा पीने से बंचित बच्चों की पहचान कर पोलियो की दवा पिलाएंगे। सम्पर्क के पश्चात् संबंधित घरों में ये दल चिन्ह भी अंकित करेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

महिलाओं की प्रगति देखकर कांग्रेस पचा नहीं पा रहीं हैं और नारी शक्ति का अपमान कर रहें हैं- सांसद हिमाद्री सिंह

नारी शक्ति का अपमान पर माफी मांगे कांग्रेस के अध्यक्ष  अनूपपुर। मध्य प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा है कि मध्य प्रदेश की महिल...