सम्मान-सुरक्षा-स्वरक्षा-संवाद
अभियान का जिला स्तरीय कार्यक्रम संपन्न
अनूपपुर। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के
अवसर पर ८ मार्च को सम्मान-सुरक्षा-स्वरक्षा-संवाद अभियान का जिला स्तरीय
कार्यक्रम का आयोजन स्वसहायता भवन अनूपपुर में प्रात: १०:३० बजे से किया गया है।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक रामलाल रौतेल, विशिष्ट अतिथि पुलिस अधीक्षक सुनील जैन, अपर कलेक्टर डॉ.आर.पी. तिवारी, नपा कोतमा अध्यक्ष मोहिनी वर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक वैष्णव
शर्मा,
जिला कार्यक्रम अधिकारी
महिला एवं बाल विकास मंजूलता सिंह, जिला महिला सशक्तिकरण अधिकारी मंजूषा शर्मा, बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष श्री
ज्ञानेन्द्र सिंह, किशोर
न्याय बोर्ड के सदस्य विजय राठौर, जनप्रतिनिधि, शौर्या दल के सदस्य, छात्राएं, समाज सेवी, पत्रकार उपस्थित थे। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों
द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्जवलन कर किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत में मुख्य
अतिथि रामलाल रौतेल ने महिलाओं की समाज निर्माण में भूमिका को रेखांकित करते हुए
कहा कि एक सशक्त समाज के निर्माण की कल्पना बिना सशक्त महिलाओं के की ही नहीं जा
सकती। एक महिला के सशक्तिकरण से न केवल हम उन्हें सशक्त करते हैं, वरन् समूचे परिवार एवं समाज का
विकास भी साथ ही साथ होता है। आपने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के आयोजन
का लक्ष्य महिलाओं की इसी भूमिका को स्वीकार कर समग्र विकास के पथ पर आगे ब$ढना है। आपने इस अवसर पर शासन
द्वारा महिलाओं के उत्थान एवं विकास के लिए चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं का उल्लेख
एवं उसके सकारात्मक प्रभावों का जिक्र भी किया। आपने यह भी कहा कि नि:संदेह इन
योजनाओं के फलस्वरूप बालिका के आगमन पर अभिभावकों की सोच में सकारात्मक परिवर्तन
आने लगा है। अब वे भी महसूस करने लगे हैं कि बालिकाएं समाज एवं परिवार के किसी भी
दायित्व का निर्वहन करने में बालकों से पीछे नहीं हैं। इस अवसर पर आपने जिले की
विभिन्न महिलाओं एवं बालिकाओं की सफलता का उल्लेख करते हुए कहा कि अनूपपुर भी
महिलाओं की सहभागिता के मामले में देश के साथ कदम से कदम मिलाकर चल रहा है। आपने
कोतमा नगर की निवासी वंदना जैन (डिप्टी कलेक्टर),अनीता शर्मा (डीएसपी), मोहिनी वर्मा नगरपालिका अध्यक्ष
कोतमा का विशेष जिक्र किया। आपने कहा कि ये सभी जिले के लिए प्रेरणा स्त्रोत हैं।
साथ ही आपने इनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।
पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार जैन ने
महिलाओं के सुरक्षा के प्रति पुलिस विभाग द्वारा किए जा रहे विशेष कार्यों के बारे
में बताते हुए कहा कि विभाग महिलाओं की सुरक्षा के प्रति सजग एवं संवेदनशील है। इस
अवसर पर आपने जिले में कार्यरत महिला सेल के बारे में भी बताया। आपने बताया कि
महिलाओं की समाज में सहभागिता के लिए उनकी सुरक्षा एक महत्वपूर्ण जरूरत है। इसके
लिए पुलिस प्रशासन प्रतिबद्घ है। आपने कहा जैसे-जैसे समाज एवं तकनीक प्रगति कर रही
है, वैसे-वैसे विभिन्न क्षेत्रों में
महिलाओं को सहज एवं अनुकूल माहौल देने के लिए पुलिस के साथ-साथ समस्त समाज की
जिम्मेदारी ब$ढती
जा रही है। आपने कहा कि महिलाओं के सम्मान से स्वयं का भी मान ब$ढता है। आपने इस अवसर पर महिलाओं
के विकास एवं सुरक्षा के लिए प्रवृत्त विभिन्न अधिनियमों विशेषकर सायबर क्राईम से
जु$डे विषयों पर विस्तार से चर्चा
की।
विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट
कार्य करने वाली महिलाओं एवं बालिकाओं को किया गया सम्मानित
कार्यक्रम में समाज सेवा के
क्षेत्र में जिले में विशेष कार्य करने के लिए समाजसेवी मोहिनी वर्मा, लक्ष्मी खे$िडया, विद्या शर्मा,अभिलाषा पटेल,कुसुम सिंह राठौर, पत्रकारिता के क्षेत्र में विशेष
कार्य करने के लिए सुमिता शर्मा, सफाई कर्मचारी राबिया, आजीविका योजनाओं से लाभ लेकर आत्मनिर्भर बनी महिलाओं
रुकमणी,
यशोदा, सुषमा कोल, पुलिस विभाग में विशेष कार्य करने
के लिए महिला सेल प्रभारी तारकेश्वरी मरकाम, सरिता लक$डा, लेखनवती, विकेश्वरी, रीता, शिवकुमारी के साथ-साथ स्वतंत्रता
दिवस के अवसर पर भोपाल में परेड में शामिल शौर्या दल की सदस्यों को भी सम्मानित
किया गया। इससे पहले कार्यक्रम में उपस्थित समस्त सदस्यों ने प्रधानमंत्री एवं
मुख्यमंत्री का अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर विशेष उद्बोधन सुना।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें