https://halchalanuppur.blogspot.com

गुरुवार, 8 मार्च 2018

कलेक्टर ने ओलाप्रभावित ग्रामों का किया निरीक्षण

अनूपपुर। कलेक्टर अजय शर्मा ने जिले में हुई बारिश एवं ओलावृष्टि का संज्ञान लेते हुए राजस्व विभाग एवं कृषि विभाग की संयुक्त टीम के साथ जिले के प्रभावित क्षेत्रों का मौका निरीक्षण किया। आपने जनपद पंचायत जैतहरी अंतर्गत ग्राम उमरिया, चोरभठी का भ्रमण कर वस्तुस्थिति का मुआयना किया। साथ ही आपने राजस्व विभाग के अधिकारियों एवं मैदानी अमलों को निर्देशित किया है कि मैदानी स्तर की रिपोर्ट प्रस्तुत करने के साथ-साथ संभावित क्षति का आंकलन भी जल्द प्रस्तुत करें। ताकि समय पर उचित कार्यवाही की जा सके। इस दौरान एसडीएम जैतहरी बी.डी. सिंह, उप संचालक कृषि एन.डी. गुप्ता उपस्थित थे।   

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

महिलाओं की प्रगति देखकर कांग्रेस पचा नहीं पा रहीं हैं और नारी शक्ति का अपमान कर रहें हैं- सांसद हिमाद्री सिंह

नारी शक्ति का अपमान पर माफी मांगे कांग्रेस के अध्यक्ष  अनूपपुर। मध्य प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा है कि मध्य प्रदेश की महिल...