https://halchalanuppur.blogspot.com

बुधवार, 14 मार्च 2018

पीआरटी महाविद्यालय में हुआ युवा संसद का मंचन

अनूपपुर। नगर में संचालित पंडित रामगोपाल तिवारी महाविद्यालय में बुधवार को पंडित कुंजी लाल दुबे राष्ट्रीय संसदीय विद्यापीठ भोपाल द्वारा प्रायोजित किया गया।जिसके मुख्य अतिथि नरेंद्र मराबी अध्यक्ष अनुसूचित जनजाती आयोग  अध्यक्ष, डॉ.परमानंद तिवारी प्राध्यापक शासकीय महाविद्यालय जैतहरी, विशिष्ट अतिथि डॉ आर आर सिंह समन्वयक नेहरू युवा केन्द्र जिला, उमेश कुमार तिवारी अध्यक्ष पीआरटी समूह, डॉ दिलीप तिवारी प्राचार्य राजीव गांधी महाविद्यालय बुढार, डॉ देवेंद्र कुमार तिवारी संचालक पीआरटी समूह,नवोाद चपरा संचालक संस्कार विधि महाविद्यालय रहे। अतिथियों द्वारा विद्यार्थियों को संसदीय कार्य प्रणाली की विस्तृत जानकारी दी गई। जहां डॉ आर आर सिंह ने विद्यार्थियों को सुशासन हेतु बेहतर नागरिक की भूमिका पर ब्याख्यान दिया वहीं डॉ दिलीप कुमार तिवारी ने समाज व देश के प्रति विद्यार्थियों की पूर्ण सहभागिता पर ब्याख्यान दिया वहीं माननीय नरेंद्र जी मरावी द्वारा कुशल नेतृत्व क्षमता पर वक्तब्य दिया, डॉ परमानंद तिवारी जी ने संसदीय कार्य प्रणाली पर जनप्रतिनिधियों की भूमिका पर ब्याख्यान दिया वहीं उमेश कुमार तिवारी द्वारा ग्राम जन सभा पर जनता की भूमिका पर ब्याख्यान दिया, मंच का कुशल संचालन नवोद चपरा द्वारा किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दो स्थानों आकाशीय बिजली गिरने से एक महिला सहित चार मवेशियों की मौत, एक ग्रामीण घायल

अनूपपुर। मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले के अमरकंटक एवं राजेन्द्रग्राम थाना क्षेत्र में सोमवार की शाम आकाशीय बिजली गिरने कई लोग घायल हो हुए वही...