https://halchalanuppur.blogspot.com

बुधवार, 14 मार्च 2018

अधिकारी कर्मचारी संघ का १५ मार्च से अनिश्चिकालीन कलम व कम्प्यूटर बंद हड़ताल

अनूपपुर मध्यप्रदेश शासन के विभिन्न विभागों में पदस्थ संविदा अधिकारी/ कर्मचारी द्वारा पिछले कई वर्षो से नियमितीकरण की मांग लेकर चरणबद्ध तरीके आंदोलन की जा रही थी, इसमें पिछले दो माह से ज्ञापन रैली, भोपाल में धरना एवं २६-२८ फरवरी तक सामूहिक अवकाश लेकर मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा गया। जिसमें मुख्यमंत्री द्वारा शीध्र चर्चा कर कार्रवाई का आश्वासन दिया गया। लेकिन अबतक इस सम्बंध में शासन द्वारा कोई निर्णय नहीं लिया गया और संगठन को किसी प्रकार की चर्चा में नहीं बुलाया गया। शासन द्वारा संविदा अधिकारी/ कर्मचारियों की मांगे नहीं माने जाने कारण अब अधिकारी/ कर्मचारी संघ ने १५ मार्च से अनिश्चिकालीन कलमबंद और कम्प्यूटर बंद हड़ताल पर जाने का निर्णय लिया है। जिले के समस्त संविदा अधिकारी/ कर्मचारी १५ मार्च से अनिश्चिकालीन हड़ताल पर रहेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दो स्थानों आकाशीय बिजली गिरने से एक महिला सहित चार मवेशियों की मौत, एक ग्रामीण घायल

अनूपपुर। मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले के अमरकंटक एवं राजेन्द्रग्राम थाना क्षेत्र में सोमवार की शाम आकाशीय बिजली गिरने कई लोग घायल हो हुए वही...