https://halchalanuppur.blogspot.com

मंगलवार, 13 मार्च 2018

मध्यप्रदेश वन कर्मचारी संघ ने मुख्यमंत्री के नाम अपर कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

अनूपपुर मध्यप्रदेश वन कर्मचारी संघ ने 13 मार्च को प्रांताध्यक्ष के निर्देशन में वेतन विसंगति के संबंध में  एवं वन कर्मचारियों की  लंबित समस्याओं  के निराकरण अबतक नहीं होने  पर प्रदेश स्तरीय  बैठक में  निर्णय अनुसार  भावी आंदोलन के सूचना के संबंध में संगठन के समस्त पदाधिकारी एवं सदस्यों के साथ वनमंडल अनूपपुर से रैली निकालकर मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। जिसमें वन कर्मचारी संघ के जिला अध्यक्ष सुरेश बहादुर सिंह, उपाध्यक्ष अशोक कुमार निगम, संभागीय अध्यक्ष शिवपूजन त्रिपाठी के साथ सैकड़ो कर्मचारी शामिल हुए। ज्ञापन में संगठन द्वारा वेतन विसंगतियो एवं कर्मचारियों की समस्याओं पर यदि ध्यान नहीं दिया गया तो भविष्य में संगठन द्वारा आंदोलन की रूपरेखा में विभिन्न पांच चरणों में आंदोलन की सूचना दी गई। साथ ही संघ के जिन पदाधिकारियों को चर्चा के लिए अधिकृत किया गया है उनसे चर्चा से 2 दिन पूर्व सूचना देना आवश्यक होगा। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

प्रभारी मंत्री के भाषण के शोर शराब के बीच परीक्षा देने को मजबूर हुए छात्र

  देश-समाज तोड़ने वालों से रहें सावधान: प्रभारी मंत्री दिलीप अहिरवार अनूपपुर। मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिला मुख्यालय में अखिल भारतीय विद्यार्...