https://halchalanuppur.blogspot.com

गुरुवार, 15 मार्च 2018

तीन दिन में पकडे गए 6 जहरीले सर्प

अनूपपुर। जिला मुख्यालय अंतर्गत नगर एवं ग्रामीण क्षेत्रो से ६ जहरीले सर्प को पकड कर उन्हे स्वतंत्र विचरण हेतु जंगल में छोडा गया है। जानकारी के अनुसार बीते 3 दिनों के अंदर जिसमें जिला पंचायत सीईओ के शासकीय आवास परिषर से दो फिट लंबा सर्प, न्यायिक दण्डाधिकारी अनूपपुर जितेन्द्र नारायण सिंह के भवन परिषर से दो फिट लंबा सर्प, बस स्टैण्ड निवासी हजारी लाल अग्रवाल के घर से 1 फिट लंबा, ग्राम सकरिया में निवास करने वाले देवेन्द्र पटेल के घर से 4 फिट लंबा, ग्राम लहरपुर निवासी हीरालाल राठौर के रसोई से 5 फिट लंबा सर्प, ग्राम सकरिया निवासी नागेन्द्र बहादुर सिंह के घर के पास से 5 फिट लंबा सर्प पकडकर उन्हे जंगलो में छोडा गया। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दो स्थानों आकाशीय बिजली गिरने से एक महिला सहित चार मवेशियों की मौत, एक ग्रामीण घायल

अनूपपुर। मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले के अमरकंटक एवं राजेन्द्रग्राम थाना क्षेत्र में सोमवार की शाम आकाशीय बिजली गिरने कई लोग घायल हो हुए वही...