https://halchalanuppur.blogspot.com

गुरुवार, 15 मार्च 2018

ग्राम धनपुरी एवं विकासखंड पुष्पराजगढ में कृषक प्रशिक्षण का आयोजन संपन्न



अनूपपुर। कृषि विज्ञान केन्द्र अमरकंटक द्वारा ग्राम धनपुरी व मजीठा विकासखण्ड पुष्पराजगढ में कृषक प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। जो मख्य रूप सें ग्रीष्म कालीन गहरी जुताई व जैव रोग नियंत्रक कारकों का ग्रीष्म कालीन सब्जी फसलो मे महत्व विषय पर आयोजित किया गया। कार्यक्रम में सूर्यकांत नागरे विशेषज्ञ शस्य विज्ञान ने ग्रीष्म कालीन गहरी जुताई के पर चर्चा करते हुये कृषकों को ग्रीष्म कालीन जुताई के लाभ पर विस्तार से अवगत कराया। श्री नागरे द्वारा अवगत कराया कि ग्रीष्म कालीन गहरी जुताई ३ वर्ष में एक बार करने से फसल उत्पादन में वृद्घि के साथ कीट व बिमारी के प्रकोप में कमी आती है। अनिल कुरमी विशेषज्ञ फसल सुरक्षा ने रासायनिक खेती का मानव स्वास्थ्य पर हो रहे दुष्प्रभाव पर चर्चा करते हुये जैव कीटनाशक व रोग नाशक का कृषि में महत्व पर विस्तार से चर्चा करते हुये जैविक कीटनाशक बनाने की विधि, सिध्दांत, उपयोग विधि की जानकारी दी। अनिल कुरमी द्वारा किसानो को जैविक सब्जी उत्पादन हेतु प्रेरित करते हुये दैनिक जीवन में उपयोग की सलाह दी गई। कार्यक्रम के दौरान ग्राम धनपुरी व मजीठा के ४५ से अधिक कृषकों ने भाग लिाया। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दो स्थानों आकाशीय बिजली गिरने से एक महिला सहित चार मवेशियों की मौत, एक ग्रामीण घायल

अनूपपुर। मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले के अमरकंटक एवं राजेन्द्रग्राम थाना क्षेत्र में सोमवार की शाम आकाशीय बिजली गिरने कई लोग घायल हो हुए वही...