अनूपपुर। बिजुरी एसईसीएल
हसदेव क्षेत्र अंतर्गत कुरजा उपक्षेत्र के कपिलधारा कॉलोनी में निवास करने वाले
श्रमवीर पेयजल के लिए तरस रहे है। जानकारी अनुसार कॉलोनी में फिल्टर प्लांट लगा
पाईप लाईन के माध्यम से प्रत्येक आवास में पानी सप्लाई का कार्य किया गया था।
लेकिन बिछाई गए पाईन लाइन जर्जर होकर जगह-जगह से टूट गए है। जिसके कारण पूरा पानी
सड़को में बहता रहता है। वहीं कॉलोनियो
में पानी नही आने के कारण श्रमवीरो को पेयजल के लिए परेशान होना पड़ता है।
कई शिकायतो
के बाद भी प्रबंधन उदासीन
श्रमिकों
अनुसार पानी की समस्या पिछले 1
वर्ष से कॉलोनी में बनी हुई है, वहीं
गर्मी के मौसम आते ही यह समस्या विकराल रूप ले लेती है। बताया गया कई बार कुरजा
कॉलरी के प्रबंधक अजय नाम जोशी को फिल्टर प्लांट की साफ सफाई तथा जर्जर पाईप लाईन में सुधार कार्य कराए
जाने, अवैध
नल कनेक्शन निकाले जाने हेतु कई बार आवेदन दिया गया, लेकिन प्रबंधक द्वारा इस ओर अब तक कोई
कार्यवाही नही की गई जिसके कारण कॉलोनी में पानी का संकट गहराता जा रहा है।
पानी न होने
का बहाना
कालरी
प्रबंधक व कॉलोनी के जिम्मेदार अधिकारियो का कहना है भूमिगत कोयला खदानों में पानी
की मात्रा पर्याप्त नही है, जिससे
पानी की समस्या बनी हुई है। प्रबंधक के उलट मजदूरों ने कहा कि यह प्रबंधन का मात्र
बहाना है, पाईप
लाईन सुधार से पानी की समस्या समाप्त हो सकती है, लेकिन कॉलरी प्रबंधन द्वारा इस ओर किसी
तरह का ध्यान नही दे रहा है।
समस्या के
निराकरण नही होने पर होगा आंदोलन
भाजपा जिला
उपाध्यक्ष लवकुश शुक्ला ने कालरी प्रबंधन को पत्र के माध्यम से कॉलोनी मे पानी की
व्यवस्था तत्काल करने की मांग की है साथ ही साथ यह भी कहा गया है कि यदि एक सप्ताह
मे पानी की व्यवस्था नही की जाती है तो कॉलोनीवासियो के सहयोग से आंदोलन व अनशन
किया जाएगा। जिसकी जिम्मेदारी कॉलरी प्रबंधन की होगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें