भालूमाड़ा। पसान नगर पालिका के
वार्ड क्रमांक 11
टैक्सी स्टैंड के पास 10
वर्षों से बनकर बंद पड़े सुलभ काम्प्लेक्स को आखिरकार आमजन के उपयोग के लिए पसान
नगरीय प्रशासन ने प्रारंभ करवाया दिया। ताकि आम लोगों को सुविधाएं मिल सके। बताया
जाता है कि लगभग 10
वर्ष पूर्व वर्ष 2007-08 में शासन की योजना के तहत पसान नपा के वार्ड क्रमांक 11 में लगभग पांच लाख से अधिक की
लागत से सुलभ इंटरनेशनल द्वारा सुलभ काम्प्लेक्स का निर्माण कराया गया था। लेकिन
निर्माण के बाद से काम्प्लेक्स में ताला जड़ा रहा। शासन की योजना अनुसार सुलभ
इंटरनेशनल संस्था को निर्माण के साथ-साथ उसके क्रियान्वयन की भी जवाबदारी थी। जिस
में सुलभ इंटरनेशनल को ही काम्प्लेक्स संचालित करना था, लेकिन ऐसा नहीं होने से
काम्प्लेक्स बंद पड़ा रहा। इसके लिए नपा द्वारा अनेक बार पत्राचार कर काम्प्लेक्स
चालू कराने की मांग रखी गई। लेकिन सुलभ संस्था द्वारा कोई ध्यान नहीं दिया। लोगों
का कहना है कि वर्ष 2007-08 में इसका निर्माण हुआ उस समय नपा अध्यक्ष सुमन गुप्ता ही थी, उसके बाद 5 वर्ष का कार्यकाल राम अवध सिंह
का गुजर गया। लेकिन काम्प्लेक्स चालू नहीं हुआ। वर्तमान में पुन: सुमन गुप्ता के
अध्यक्ष बनने पर नगर के लोगों ने सुलभ काम्प्लेक्स चालू करवाने की बात रखी थी।
जिसे नगरीय प्रशासन अध्यक्ष व सीएमओ ने जनहित की बात कहते हुए 10 वर्षों से बंद पड़े काम्प्लेक्स
को सुधारकार्य कराकर चालू करवाया गया है। बताया जाता है कि शुलभ इंटरनेशनल संस्था
ने यहां निर्माण के उपरांत अपनी आय नहीं देखा, जिसके कारण उसके संचालन में लचली रूख अपनाया। लोगों का
कहना है कि यहां एक सामुदायिक भवन का निर्माण करा दिया जाए तो इस शुलभ कॉम्प्लेक्स
का सही उपयोग हो सकेगा और वार्डवासियों को सुविधाएं भी मिल सकेगी।
इनका कहना है
शुलभ काम्प्लेक्स में शासन का
पैसा लगा है, सदुपयोग
होना चाहिए। यह बात सही है कि यहां पर बाहरी आवागमन ना होने से उपयोग ना के बराबर
है। शुलभ काम्प्लेक्स के पास सामुदायिक भवन बनाने का प्रस्ताव तैयार किया जा रहा
है।
अजय कुमार श्रीवास्तव, सीएमओ नपा पसान।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें