https://halchalanuppur.blogspot.com

बुधवार, 7 मार्च 2018

जंगली सुअर से टकराकर प्रधान आरक्षक हुआ घायल

 अनूपपुर। जिले के भालूमाडा थाना में पदस्थ प्रधान आरक्षक 50 वर्षीय जगत सिंह पिता रामसिंह कोर्चाम मंगलवार की रात 8.30 बजे अकेले बाइक से अनूपपुर आते समय एनएच 43 पर पसला गेट के पास जंगल से सड़क पार कर रहे जंगली सुअर से टकरा गया। जिसमें बाइक सहित वह सड़क पर जा गिरा। इस घटना में जगत सिंह के बाएं कान से आत्यधिक खून तथा बाएं कंधे में चोट लगी। हालत गंभीर होने पर उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों ने घायल की हालत गम्भीर पाते हुए प्राथमिक उपचार के बाद मरीज को अन्यत्र के लिए रेफर कर दिया।  

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

यमराज बने ओवरलोड ट्रक: फिटनेस–बीमा समाप्त, लाखों का टैक्स बकाया, ओवरलोड धान परिवहन कर रहें ट्रक

  यातायात पुलिस और परिवहन विभाग की कार्यप्रणाली पर उठे गंभीर सवाल अनूपपुर। मध्यप्रदेश के अनूपपुर जिले में सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए य...