बुधवार, 26 अप्रैल 2023
मंत्री का रिस्तेदार बता जमे बीआरसीसी अनूपपुर, परीक्षा में फेल सूची में पीछे से नंबर एक पर
तीन बीआरसीसी की प्रतिनियुक्ति समाप्त, अनूपपुर अभी भी प्रतिक्षा सूची में
अनूपपुर। जिले के चारों विकासखंडो में विकासखंड स्त्रोत समन्वयक के पद 16 अगस्त 2022 को जिला स्तर पर आयोजित हुई परीक्षा में पात्र अभ्यार्थियों की मेरिट सूची आने तथा प्राथमिकता के आधार पर काउंसिलिंग होने के बावजूद चारों विकासखंड में पूर्व बीआरसीसी अपना कब्जा जमाये हुये थे। जिसके बाद 21 फरवरी को मामले को उजागर करने के बाद कलेक्टर आशीष वशिष्ठ ने संज्ञान में लेते हुये 20 अप्रैल को तीन विकासखंडों के बीआरसीसी जिसमें जैतहरी डी.आर.बांधवा, पुष्पराजगढ़ हरप्रसाद तिवारी तथा कोतमा पी.एन.त्यागी को हटाते हुये उनकी जगह जनपद शिक्षा केन्द्र जैतहरी में विष्णु कुमार मिश्र, कोतमा में अजय शाह तथा पुष्पराजगढ़ में सुभाष चंद्र वर्मा की प्रतिनियुक्ति का आदेश जारी कर तीनों बीआरसीसी को 7 दिवस के अंदर अपने पदांकित कार्यालय में उपस्थिति देने आदेशित किया गया। जिसके बाद 26 अप्रैल को तीनों बीआरसीसी अपना आदेश लेने जिला शिक्षा केन्द्र कार्यालय अनूपपुर पहुंचे।
बीआसीसी अनूपपुर के पद से नही हो पा रहा मोह भंग
वहीं वर्षो से जिले के चारो विकासखंड के जनपद शिक्षा केन्द्र के पद पर कब्जा जमाये हुये थे। जहां बीआरसीसी पदों के लिये जिला स्तर पर आयोजित हुई परीक्षा में चयनित अभ्यार्थियों के मेरिट सूची व काउंसिल होने के बाद भी बीआरसी जैतहरी डी.आर. बांधवा, पुष्पराजगढ़ हर प्रसाद तिवारी तथा कोतमा पी.एन. त्यागी तथा बीआरसीसी अनूपपुर जगदीश सिंह अपने मूल पदस्थाना में नही जाना चाहते थे। जिसे लेकर बीआरसीसी की चयन परीक्षा के बाद प्रतिनियुक्ति के विरूद्ध वर्तमान बीआरसीसी ने हाईकोर्ट से स्थगन ले लिया गया और इनमें से अनूपपुर बीआरसीसी जगदीश सिंह को छोड़कर तीनों बीआरसीसी ने हाईकोर्ट में लगाये याचिका को वापस लेने के साथ ही विभाग को लिख कर अपने मूल पद में वापस जाने की बात कहीं किन्तुे अनूपपुर बीआरसीसी जगदीश सिंह ने कोई आवेदन नहीं दिया।
जगदीश सिंह बीआरसीसी परीक्षा में हो चुके फेल
बीआरसीसी अनूपपुर के लिये जगदीश सिंह को कार्य आदेशित किया गया था, जो कि प्रतिनियुक्ति पर नही होने के बाद भी बीआरसीसी का मोह नही छोड़ पा रहे है। एक तरफ 16 अगस्त 2022 को आयोजन बीआरसीसी की जिलास्तर पर आयोजित हुई परीक्षा में जगदीश सिंह भी अभ्यार्थी के रूप में शामिल हुये जिन्होने 90 पूर्णाक की परीक्षा में मात्र 29.5 अंक प्राप्त किये और परीक्षा में फेल हो गये तथा सूची के 17वें स्थान रहें। इसे बाद भी अपने मूल पदस्थाना हायर सेकेण्ड्री कन्या बदरा में नही जाना चाहते और उन्होने हाई कोर्ट से स्थगन ले लिया।
खाद्य मंत्री के बताये जा रहे नजदीकी
जनचर्चा है कि बीआरसीसी अनूपपुर जगदीश सिंह खाद्य मंत्री बिसाहूलाल सिंह के परिवारिक संबंध का हवाला देते हुए बीआरसीसी अनूपपुर पद पर जमे हुए हैं। वहीं जैतहरी,कोतमा तथा पुष्पराजगढ़ के बीआरसीसी द्वारा बीआरसीसी चयन परीक्षा के बाद प्रतिनियुक्ति के विरूद्ध हाईकोर्ट से अपना स्थगन वापस ले लिया। संयुक्त कलेक्ट्रेट में संचालित कई विभागों में चर्चा बनी हुई है कि मंत्री बिसाहूलाल सिंह के नजदीकी होने के कारण इन्होने हाईकोर्ट से अपना स्थगन आदेश वापस नही लिया गया। वहीं श्ह भी चर्चा हैं कि जगदीश सिंह के माध्यम से डीपीसी के कई कार्य निष्पादित होते है। आखिर हाई कोर्ट में प्रस्तुत कर्ता अधिकारी डीपीसी द्वारा बिना प्रतिनियुक्ति बीआरसीसी जगदीश सिंह को सिर्फ कार्य आदेशित रखे होने के बाद भी इन्होने हाई कोर्ट में स्थगन किसी आधार पर लिया इसकी जानकारी तक छिपा कर रखी गई है।
जिला परियोजना समन्वयक जिला शिक्षा केन्द्र अनूपपुर हेमंत खैरवार ने बताया कि बीआरसीसी अनूपपुर जगदीश सिंह को बीआरसीसी के पद पर प्रतिनियुक्ति नही हुई है, यह कार्यआदेशित हैं साथ ही इन्होने वर्ष 2022 में आयोजित बीआरसीसी की परीक्षा में फेल हो चुके है, हाईकोर्ट से स्थगन वापस नही लिया है।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
दोहरे हत्याकांड का का खुलासा: एक प्रेमिका दो प्रेमी बना हत्या का कारण
नबालिक सहित दो गिरफ्तार, भेजे गये न्यायिक अभिरक्षा अनूपपुर। एक प्रेमिका दो प्रेमी के विवाद में एक प्रेमी युवक ने अपने नाबालिग साथी के साथ म...

-
अनूपपुर।पश्चिम मध्य रेलवे के जबलपुर रेल मंडल अंतर्गत न्यू कटनी जंक्शन (एनकेजे) सी केबिन पर एनकेजे सी केबिन व एनकेजे होम सिग्नल तक डबल लाइन ...
-
अनूपपुर कोतवाली में घंटों कटता रहा बवाल. अनूपपुर। सोशल मीडिया में मैटर शेयर करने के बाद एक समुदाय विशेष के कुछ युवकों द्वारा आरोपी युव...
-
बातचीत का आडियों वायरल में महिला मित्र को गाड़ी देने की बात कहीं अनूपपुर। विधानसभा चुनाव के तीन दिन ही शेष है 17 नवंबर को मतदान होगा इस ...
-
अनूपपुर। डिंडौरी जिले से प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में शहडोल आ रही बस पलट गई। हादसा सुबह करीब 11 बजे अनूपपुर जिले की सरई चौकी अंतर्गत बगदरा...
-
सोशल मीडिया में बायरल हुआ पत्र अनूपपुर। चुनाव में भाजपा को मिली हार के साथ जैतहरी जनपद की हार से परेशान अनूपपूर विधायक व खाद्य मंत्री बिसा...
-
अनूपपुर। जिले में गिरते तापमान से पड़ रही ठण्ड एवं शीत लहर के प्रकोप को दृष्टिगत रखते हुए बुधवार को कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर ने जिले के सभ...
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें