शुक्रवार, 28 अप्रैल 2023
हैहय वंश ने पंडित धीरेंद्र शास्त्री के विरुद्ध ज्ञापन सौंप अपराधिक मामला कायम करने की मांग
अनूपपुर। ताम्रकार और क्षत्रिय कलचुरी कलार समाज द्वारा पण्डित धीरेन्द्र शास्त्री द्वारा सोशल मीडिया का दुरुपयोग करने और उनके आराध्य पर अपमानजनक टिप्पणी को लेकर शुक्रवार को कोतमा पुलिस नगर निरिक्षक को ज्ञापन सौंप कर अपराधिक मामला कायम कर कार्यवाही करने की मांग की।
ताम्रकार समाज और क्षत्रिय कलचुरी कलार समाज द्वारा सौपे गये ज्ञापन में उल्लेखित किया है कि पंडित धीरेंद्र शास्त्री द्वारा सोशल मीडिया का दुरुपयोग करते हुए अपने फेसबुक पर एक वीडियो अपलोड किया है जिसमें हैहयवंश एवं ताम्रकार समाज के आराध्य श्री राजराजेश्वर के खिलाफ धार्मिक भावना भड़काने वाले वचन से अपमानजनक संज्ञाओं से संबोधित किया हैं जो बिना किसी आधार के जानबूझकर मिथ्या, असत्य, अनर्गल धार्मिक भावना लोक शान्ति भड़काने वाले अनर्गल कथन दिए हैं। जो अपने को चर्चित करने के लिए उन्होंने ऐसा कार्य किया हैं, उनके इस कृत्य से हमारी भावनाएं आहत हुई है साथ ही हैहय वंश का अपमान हुआ हैं समाज उनके कथन से अपने आप को अपमानित महसूस कर रहा हैं अन्य समाज के लोगों की निगाह में हमारे प्रति घृणा की भावना जाग्रत हुई है। कथावाचक धीरेन्द्र शास्त्री की कथा का प्रचार प्रसार टीवी व अन्यम माध्य मों पर भी होता हैं जहां लाखों की संख्या में लोग सुनते और देखते हैं, सुनने और देखने वालों के मन में भगवान् श्री राजराजेश्वर को लेकर घृणा का भाव उत्पन्न हुआ है। पूरे देश में मानहानि हुई है हर शहर में उन्हें देखा और सुना गया है, इससे धार्मिक भावनाओं को भड़काने वाले आहत करने वाले और समाज में विद्वेष शत्रुता व् घृणा फैलाने के साथ शन्ति व्यवस्था भंग करने वाला हैं। जिससे पूरे देश भर में देवांशी आहत हुए हैं।
ज्ञात हो कि इससे पूर्व अन्य समाज और संतों के खिलाफ विवादित बयानबाजी कर चुके है मीडिया की सुर्खियों में बने रहने के कारण अनर्गल अशब्द और समाज में वैमनस्य फैलाने की बाते करते रहते है। इस दौरान कोतमा नगर पालिका उपाध्यक्ष वैशाली ताम्रकार, संदीप शिवहरे, बद्री ताम्रकार, मनमोहन ताम्रकार, धीरेंद्र ताम्रकार, सहित समाज के अन्य लोग उपस्थित रहें।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
दो स्थानों आकाशीय बिजली गिरने से एक महिला सहित चार मवेशियों की मौत, एक ग्रामीण घायल
अनूपपुर। मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले के अमरकंटक एवं राजेन्द्रग्राम थाना क्षेत्र में सोमवार की शाम आकाशीय बिजली गिरने कई लोग घायल हो हुए वही...

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें