https://halchalanuppur.blogspot.com

रविवार, 23 अप्रैल 2023

कुएं पर नहाने गये वृद्ध की डूबने से मौत

अनूपपुर। बिजुरी थाना अंतर्गत रविवार को ग्राम निमहा में नहाने गए हुए 65 वर्षीय वृद्ध की कुएं में डूबने से मौत हो गई। जिसकी सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंचकर शव का पंचनामा एवं पोस्टमार्टम की कार्यवाही कराते हुए परिजनों को सौंपते हुए मर्ग कायम कर मामले की जांच की जा रही है। बताया गया कि निमहा के बम्हनी टोला निवासी मृतक जयलाल पाव पुत्र स्वर्गीय सोहन नहाने के लिए फुदेलाल पाव के खेत पर बने हुए नहाने के लिए गया हुआ था जिसकी कुएं में गिरकर डूबने से मौत हो गई। मृतक के पुत्र पालबाबू पाव ने बताया कि पिता झाड़-फूंक किया करते थे और इसी के लिए सुबह घर से निकले हुए थे, देर शाम तक जब वह घर नहीं पहुंचे तो परिजनों को चिंता होने पर तलाश शुरू की गई। तलासी के दौरान फुदेलाल पाव के खेत पर बने कुएं के ऊपर मृतक के कपड़े रखे हुए थे। कुएं के अंदर तलाश की गई तो मृतक का शव पाया मिला। जिसकी सूचना पर बिजुरी पुलिस के द्वारा मौके पर पहुंचकर शव का पंचनामा एवं पोस्टमार्टम की कार्यवाही कराते हुए शव परिजनों को सौंपते हुए मर्ग कायम कर मामले की जांच की जा रही है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सेट्रल बैंक के प्रबंधक और लेखापाल पर पांच वर्ष आठ माह बाद धोखाधड़ी मामला पर दर्ज

अनूपपुर ।   मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले में स्थापित इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजाति विश्वविद्यालय लालपुर, अमरकंटक के परिषर में संचालित सेंट्रल...