https://halchalanuppur.blogspot.com

शुक्रवार, 21 अप्रैल 2023

सिंहपुर रेल हादसा: शनिवार को बहाल हो सकता हैं रेल यातयात

तीसरे दिन भी बाधित रहा रेल यातयात, आज फिर कई ट्रेने रद्द
अनूपपुर। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर-कटनी रेलखंड के सिंहपुर रेलवे स्टेशन पर हुए भीषण हादसे के 3 तीसरे दिन भी यात्री ट्रेनों की आवाजाही बहाल नहीं सकी। गुरुवार की रात तीसरी लाइन के लिए बिछाई गई नई ट्रैक को चालू किया गया। रात 9.20 पर मालगाड़ी निकाली। इस बीच सिंहपुर हादसे के बाद से लगातार तीसरे दिन भी यात्री ट्रेनें नहीं चलने से आमजन परेशान हुए। इलाज व दूसरे जरुरी कार्यों से बाहर जाने वाले किराए पर वाहन लेकर ज्यादा पैसे खर्च कर यात्रा करने विवश हैं। इधर, सिंहपुर में रेल हादसे के बाद सुधार कार्य में जुटे रेल अधिकारियों ने दावा किया 21 अप्रैल की शाम तक सिंहपुर से यात्री ट्रेनों की आवाजाही प्रारंभ होने की संभावना है। मशीनरी की मदद से हटा रहे मलवा
रेलवे ट्रैक पर बिखरे पड़े मालगाड़ी के मलवे को हटाने के लिए मशीनरी की मदद ली जा रही है। रेस्टोरेशन का कार्य प्रारंभ कर 6 जेसीबी, 140 टन की दो क्रेन व 70 टन की एक क्रेन की मदद से मालगाड़ी के इंजन व डिब्बों को हटाया जा रहा है। इसके अलावा यूएसडी मशीन व 4 पैकिंग मशीन रेलवे लाइन को दुरुस्त करने में लगी है। घटना के दौरान विद्युत पोल व लाइन भी क्षतिग्रस्त हुई है। 4 टॉवर कार की मदद से क्षतिग्रस्त विद्युत लाइन को सुधारा जा रहा है। इसके अलावा मौके पर 1000 से ज्यादा रेल कर्मचारी रेस्टोरेशन के कार्य में जुटे हुए हैं।
बिलासपुर जोन के सीपीआरओ साकेत रंजन ने बताया कि 4 इंजनों को हआ लिया गया हैं। 6 बोगी से कोयला हटाने का कार्य जारी हैं शाम तक बोगियों को हटाया जायेगा। इसके बाद पटरी का काम के बाद सिंगनल का कार्य किया जायेंगा। उम्मी द हैं कि कल सुबह तक यातायात बहाल हो जायेंगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

संजीवनी अस्पताल में डेंगू से युवक की मौत,डेंगू के 5 मरीज जिला चिकित्सालय में भर्ती

चार मरीज हैदराबाद से तो दो मरीज पुणे से लौटे थे वापस  अनूपपुर। जिला चिकित्सापलय अनूपपुर में डेंगू के 5 केस सामने आ चुके हैं। जिसमें 1 डेंगू ...