https://halchalanuppur.blogspot.com

शनिवार, 1 अप्रैल 2023

छात्रों के नामांकन प्रोफाइल अपडेशन और छात्रवृत्ति में लापरवाही पर 42 प्राचार्यों को कारण बताओ नोटिस

जिशिअ ने कहां तीन दिवस में कार्यों को पूर्ण कर समक्ष में उपस्थित होकर कार्य की प्रगति से अवगत करायें
अनूपपुर। शिक्षा पोर्टल पर कक्षा 1 से 12वीं तक अध्ययनरत विद्यार्थियों के नामांकन प्रोफाइल अपडेशन और छात्रवृत्ति स्वीकृति संबंधी कार्य में लापरवाही बरतने पर शुक्रवार को जिला शिक्षा अधिकारी टीआर आर्मो ने जिले के 42 प्राचार्यों को डीईओ ने कारण बताओ नोटिस जारी कर 3 दिवस में जबाब मांगा हैं। जिला शिक्षा अधिकारी टीआर आर्मो बताया कि जिले के हाई स्कूल और उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों के 42 प्राचार्यों से लगातार पत्र लिख कर विद्यार्थियों के नामांकन प्रोफाइल अपडेशन और छात्रवृत्ति स्वीकृति की जानकारी मांगी जा रहीं थी किन्तु प्राचार्यों द्वारा कार्य में लापरवाही बरती जा रहीं थी जिस पर संबंधित हाई स्कूल और उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों के प्राचार्यों ने समय पर जानकारी उपलब्ध नहीं कराया जिस पर 42 प्राचार्यों को कारण बताओ नोटिस जारी कर तीन दिनों में कार्यों को पूर्ण कर समक्ष में उपस्थित होकर कार्य की प्रगति से अवगत कराने के निर्देश दिये है। साथ ही आगाह किया है कि अन्यथा की स्थिति में वैधानिक कार्यवाही की जाएगी। इन प्राचार्यों को जारी किया नोटिस जिन प्राचार्यों को नोटिस जारी किया गया है, उनमें हायर सेकेण्डरी स्कूल चचाई, कन्या पोंड़ी, जमुना कालरी, कन्या अनूपपुर, करौंदी, बेनीबारी, चोलना, वेंकटनगर, कन्या बदरा, लखौरा, कोठी, दमेहड़ी, लतार, भाद, जैतहरी, राजनगर कालरी, सकरा, पसला, गिरारी तथा हाईस्कूल पटनाकला, देवगवां, पड़मनिया, बिलासपुर, अमगवां, इटौर, रेउसा, पठैती, खम्हरौध, खांटी, पोंड़की, लीलाटोला, देवहरा, लेढ़रा, बैहाटोला, धिरौल, पथरौड़ी, देवरी, फुनगा, ताली, राजेन्द्रग्राम विद्यालय शामिल हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोहरे हत्याकांड का का खुलासा: एक प्रेमिका दो प्रेमी बना हत्या का कारण

नबालिक सहित दो गिरफ्तार, भेजे गये न्यायिक अभिरक्षा  अनूपपुर। एक प्रेमिका दो प्रेमी के विवाद में एक प्रेमी युवक ने अपने नाबालिग साथी के साथ म...