https://halchalanuppur.blogspot.com

गुरुवार, 20 अप्रैल 2023

सिंहपुर स्टेशन पर रेल हादसे के बाद दूसरे दिन भी बाधित रेल यातयात

10 ट्रेन रद्द,4 ट्रेनों को गंतव्य से पहले समाप्त एवं देरी से रवाना हुई एवं 6 गाड़ियों का किया गया मार्ग परिवर्तित
अनूपपुर। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर-कटनी रेलखंड पर बुधवार की सुबह सिंहपुर स्टेशन पर बड़ा रेल हादसा हो नो से ल्गतार दूसरे दिन भी रेल यातयात बंद हैं। बुधवार को हुए हादसे में यहां खड़ी एक मालगाड़ी से अनूपपुर की ओर से आ रही दूसरी मालगाड़ी सिग्नल ओवरशूट करते हुए टकरा गए इस बीच एक अन्य मालगाड़ी थी वहां से गुजर रही थी हादसे वाली दोनों माल गाड़ियां के डिब्बे तीसरी मालगाड़ी पर जा गिरे। कुल 5 इंजन क्षतिग्रस्त हुए दुर्घटना में एक लोको पायलट की मौत हो गई जबकि 5 पायलट घायल हो गए। जिसके बाद अप एंड डाउन और मिडिल ट्रैक पर रेल यातायात ठप हो गया और करीब 17 ट्रेनों को रद्द किया गया या परिवर्तित किया गया था जो आज दूसरे दिन भी रेल यातायात बहान नहीं हो सका। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर द्वारा गुरूवार 20 अप्रैल को 10 ट्रेनों को रद्द किया गया हैं। 4 ट्रेनों को गंतव्य से पहले समाप्त एवं देरी से रवाना हुई एवं 2 गाड़ियों का मार्ग परिवर्तित किया गया हैं। पूरी तरह से स्टेशन पर सन्नाटा पसरा हुआ है। जहां पर बुकिंग होती है वहां पर भी खाली था और लोग जो आ रहे थे वह ट्रेन रद्द होने की सूचना मिलने के बाद निराश होकर वापस लौट रहे थे। ऑटो चालकों के धंधे पर भी इसका असर पड़ा है। यात्री ट्रेन रद्द होने के बाद से ऑटो चालकों का काम धंधा ठप है और अधिकांश लोग अपने घरों पर ऑटो रखकर छुट्टियां मना रहे हैं। गौरतलब है कि ईद का त्यौहार 2 दिन बाद है और अक्षय तृतीया होने के कारण भी शादी-विवाह का सीजन चल रहा है लोग अपने सफर को जाना चाहते थे लेकिन ट्रेनें रद हो जाने से उनको निराशा हो रही है। अब देखना है कि शुक्रवार को क्या स्थिति बनती है ट्रेन पटरी पर दौड़ती हैं या कि फिर वैसे ही स्थिति रहेगी। 20 अप्रैल 2023 को रद्द की गई गाड़ियां ट्रेन नंबर 05755 चिरमिरी-अनूपपुर,ट्रेन नंबर 05756 अनूपपुर- चिरमिरी,ट्रेन नंबर 06618 चिरमिरी-कटनी, ट्रेन नंबर 08740 बिलासपुर-शहडोल, ट्रेन नंबर 08749 शहडोल-अम्बिकापुर, ट्रेन नंबर 08758 अम्बिकापुर-अनूपपुर, ट्रेन नंबर 08759 अनूपपुर-मनेन्द्रगढ़, ट्रेन नंबर 12854 भोपाल-दुर्ग अमरकंटक एक्सप्रेस, ट्रेन नंबर 18234 बिलासपुर-इंदौर नर्मदा एक्सप्रेस, ट्रेन नं 20848 उधमपुर-दुर्ग एक्सप्रेस रद्द रहेगी। गंतव्य से पहले समाप्त एवं देरी से रवाना की गई गाड़ियां 20 अप्रैल को बिलासपुर से चलने वाली ट्रेन नंबर 08747 बिलासपुर-कटनी, बिलासपुर से 02 घंटे देरी से रवाना होकर अनूपपुर स्टेशन में समाप्त होगी। 19 अप्रैल को इंदौर से चली ट्रेन नंबर 18233 इंदौर-बिलासपुर नर्मदा एक्सप्रेस कटनी स्टेशन में समाप्त होगी। 20 अप्रैल को अम्बिकापुर से रवाना होने वाली ट्रेन नंबर 18756 अम्बिकापुर-शहडोल एक्सप्रेस अनूपपुर स्टेशन में समाप्त होगी। 20 अप्रैल को शहडोल से रवाना होने वाली ट्रेन नंबर 18755 शहडोल-अम्बिकापुर एक्सप्रेस अनूपपुर स्टेशन से ही अम्बिकापुर के लिए रवाना होगी। मार्ग परिवर्तित गाड़ियां 19 अप्रैल को सांतरागाछी से चली ट्रेन नंबर 20828 सांतरागाछी-जबलपुर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग बिलासपुर - गोंदिया- कछपुरा - जबलपुर के रास्ते चलेगी। 20 अप्रैल को दुर्ग से चलने वाली ट्रेन नंबर 12823 दुर्ग-निज़ामुद्दीन संपर्क क्रांति एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग गोंदिया- कछपुरा- जबलपुर – न्यू कटनी के रास्ते जायेगीं। 20 अप्रैल को ट्रेन नंबर 12853 दुर्ग-भोपाल अमरकंटक एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग गोंदिया- कछपुरा- जबलपुर – कटनी के रास्ते चलेगी। 20 अप्रैल को ट्रेन नंबर 15160 दुर्ग-छपरा सारनाथ एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग गोंदिया- कछपुरा- जबलपुर – कटनी के रास्ते चलेगी, एवं ट्रेन नंबर 18205 दुर्ग-नवतनवा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग गोंदिया- कछपुरा- जबलपुर – कटनी के रास्ते चलेगी। बुधवार की सुबह सिंहपुर स्टेशन पर रेल हादसे में खड़ी एक मालगाड़ी से दूसरी मालगाड़ी सिग्नल ओवरशूट करते हुए टकरा गए इस बीच एक अन्य मालगाड़ी थी वहां से गुजर रही थी हादसे वाली दोनों माल गाड़ियां के डिब्बे तीसरी मालगाड़ी पर जा गिरे। कुल 5 इंजन क्षतिग्रस्त हुए दुर्घटना में दुर्घटना इतनी बड़ी थी कि इंजन काटकर लोको पायलट को निकाला गया। मालगाड़ियों की टक्कर से इंजन और बैगन में आग लग गई थी। जिसमे कई घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। इस दौरान इंजन के अंदर लोको पायलट राजेश प्रसाद फंस गए जिन्हें गैस कटर से इंजन को काटकर बाहर निकाला गया लेकिन तब तक उनकी मौत हो गई थी। जानकारी अनुसार लोको पायलट राजेश प्रसाद 15 घंटे से ज्यादा समय से ड्यूटी कर रहे थे साथ में लोको पायलट ऋतुराज नाथ थे मालगाड़ी में कोयला भरकर बिरसिंहपुर ले जाना था। पीछे से माल गाड़ी लेकर आ रहे विनोद ओवरटाइम 15 घंटे से ज्यादा समय से ड्यूटी कर रहे थे। रेल मंडल बिलासपुर के एपीआरओ अंबिकेश साहू से बात की गई तो उनका कहना था कि स्थिति सामान्य होने में आज का दिन और लग सकता है। उम्मीिद है कि कल से गाड़ियां ट्रैक पर दौड़ने लगेंगी। बिलासपुर मंडल के सीपीआरओ साकेत रंजन ने बताया कि हादसे की जांच कराई जा रही इस ट्रैक पर शीघ ही यातायत बहाल होगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

संजीवनी अस्पताल में डेंगू से युवक की मौत,डेंगू के 5 मरीज जिला चिकित्सालय में भर्ती

चार मरीज हैदराबाद से तो दो मरीज पुणे से लौटे थे वापस  अनूपपुर। जिला चिकित्सापलय अनूपपुर में डेंगू के 5 केस सामने आ चुके हैं। जिसमें 1 डेंगू ...