मंगलवार, 18 अप्रैल 2023
एनएचएम संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों ने सरकार पर लगाया वादा खिलाफी आरोप
3 सूत्रीय मांगों को लेकर अनिश्चित कालीन हड़ताल पर
अनूपपुर। सरकार की वादा खिलाफी पर एक बार फिर 3 सूत्रीय मांगों को लेकर एनएचएम संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों ने अपनी मांगो को लेकर 18 अप्रैल से अनिश्चित कालीन हड़ताल चले गये हैं। जिसे लेकर प्रदेश के 32000 कर्मचारियों एवं उनके परिवारों में भारी असंतोष एवं रोष व्याप्त हैं। अनूपपुर जिले से 543 एनएचएम संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों ने अपनी मांगो को लेकर इंदिरा तिराहे के पास पंडाल लगा कर अनिश्चित कालीन हड़ताल पर होने से जिले भर में स्वास्थ्य व्यशवस्था पर असर पड़ा हैं।
हड़तालरत एनएचएमसंविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों ने बताया कि 3 सूत्रीय मांगों को लगातार विधिसम्मत शासन के सम्मुख रखा जा रहा है लेकिन अभी तक इसका कोई भी निष्कर्ष नहीं निकल पा रहा है। वर्ष 2018 से 2022 तक कई बार विरोध प्रर्दशन ज्ञापन एवं हड़ताल की गई जिसमे 15 दिसम्ब र 2022 से 05 जनवरी 2023 (20 दिवस) जिस पर शासन द्वारा 1 माह मे न्यायोचित मांगो का निराकरण करने का आश्वा सन दिया गया था। किन्तु आज तक इसपर कोई कार्यवाही नहीं हुई है। 90 प्रतिशत नीति की फाईल वित्त विभाग मे स्वीकृति के लिए लंबित है जिसपर कोई संज्ञान नही लिया गया। मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चैहान ने संविदा कर्मचारियो के लिए 05 जून 18 की नीति प्रदेश के सभी विभागो में सामान्य प्रशासन विभाग के नोटिफिकेशन लागू की गई है तो इसका लाभ प्रदेश के 32000 एनएचएम संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियो एवं उनके परिवारो को क्यो नहीं मिल पा रहा हैं। जिससे जीवन मरण का प्रश्न उपस्थित हो गया है। जिस पर 18 अप्रैल से सामूहिक हड़ताल एवं क्रमिक भूख हड़ताल प्रदेश सहित अनूपपुर में अनिश्चित कालीन हड़ताल जारी हैं।
तीन सूत्रीय मांगो में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अधिकारी एवं कर्मचारियों को नियमित किया जाए। जब तक नियमितिकरण नहीं हो पाता है तब तक 5 जून 2018 की म.प्र. शासन, सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा पारित की गई नीति तत्काल प्रभाव से लागू की जाए एवं सीएचओ को एमएलएचपी कैडर के तहत नियमित किया जाए।
राष्टीय स्वास्थ्य मिशन से हटाकर आउट सोर्स प्रथा में किए गए सपोर्ट स्टाफ कर्मचारियों को पुनः राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन में मर्ज किया जाए अथवा विभाग में रिक्त पदों पर समायोजन किया जाए एवं निष्कासित कर्मचारियों को शत प्रतिशत वापस लिया जाए। एवं संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी संघ द्वारा 15.दिसंबर 22 से 03जनवरी 2023 तक की गई अनिश्चितकालीन हड़ताल के दौरान जिन संविदा कर्मचारियो पर पुलिस प्रकरण दर्ज किए गए है वह तत्काल वापस लिए जाने की मांग की हैं।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
दोहरे हत्याकांड का का खुलासा: एक प्रेमिका दो प्रेमी बना हत्या का कारण
नबालिक सहित दो गिरफ्तार, भेजे गये न्यायिक अभिरक्षा अनूपपुर। एक प्रेमिका दो प्रेमी के विवाद में एक प्रेमी युवक ने अपने नाबालिग साथी के साथ म...

-
अनूपपुर।पश्चिम मध्य रेलवे के जबलपुर रेल मंडल अंतर्गत न्यू कटनी जंक्शन (एनकेजे) सी केबिन पर एनकेजे सी केबिन व एनकेजे होम सिग्नल तक डबल लाइन ...
-
अनूपपुर कोतवाली में घंटों कटता रहा बवाल. अनूपपुर। सोशल मीडिया में मैटर शेयर करने के बाद एक समुदाय विशेष के कुछ युवकों द्वारा आरोपी युव...
-
बातचीत का आडियों वायरल में महिला मित्र को गाड़ी देने की बात कहीं अनूपपुर। विधानसभा चुनाव के तीन दिन ही शेष है 17 नवंबर को मतदान होगा इस ...
-
अनूपपुर। डिंडौरी जिले से प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में शहडोल आ रही बस पलट गई। हादसा सुबह करीब 11 बजे अनूपपुर जिले की सरई चौकी अंतर्गत बगदरा...
-
सोशल मीडिया में बायरल हुआ पत्र अनूपपुर। चुनाव में भाजपा को मिली हार के साथ जैतहरी जनपद की हार से परेशान अनूपपूर विधायक व खाद्य मंत्री बिसा...
-
अनूपपुर। जिले में गिरते तापमान से पड़ रही ठण्ड एवं शीत लहर के प्रकोप को दृष्टिगत रखते हुए बुधवार को कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर ने जिले के सभ...
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें