शुक्रवार, 7 अप्रैल 2023
ईसाई धर्मालंबियों ने गुड फ्राइडे को गिरजाघरों में विशेष प्रार्थना कर शोक दिवस के रूप में मनाया
अनूपपुर। ईसाई धर्म के लोगों का यह त्योहार ईस्टर संडे से ठीक पहले वाले मनायें जाने वाला त्योहार हैं। इस दिन समाज के लोग गिरजाघरों में विशेष प्रार्थना कर शोक दिवस के रूप में मनाया जाता है इसलिए इस दिन गिरजाघरों में घंटा न बजाकर लकड़ी के खटखटे बजाए जाते हैं। लोग चर्च में क्रॉस चूमकर यीशु का स्मरण कर दान-धर्म करतें हैं।
पूरे जिले सहित जिला मुख्यालय में ईसाई धर्मालंबियों ने शुक्रवार 7 अप्रैल को गुड फ्राइडे का त्योहार मनाया। लोगों उपवास रखते हुए गिरजाघरों में विशेष प्रार्थना की शोक दिवस के रूप में मनाने के कारण गिरजाघरों में घंटा न बजाकर लकड़ी के खटखटे बजाए लोग चर्च में क्रॉस चूमकर यीशु का स्मरण कर गरीबो को दान दिया और धर्म के कार्य किए।
ईसाई धर्म में गुड फ्राइडे और फिर ईस्टर का बहुत महत्व है। यह दिन बेहद पवित्र माना गया हैं। ईसाई धर्म को मानने वाले गिरजाघरों में जाते हैं यीशु को याद करते हैं। माना जाता है कि इस दिन यीशु को सूली पर चढ़ाया गया वो यही शुक्रवार था। इसे गुड फ्राइडे इसलिए कहते हैं कि उन्होंने इंसानों के लिए आत्म-बलिदान देकर एक उदाहरण प्रस्तुत किया था। कई जगहों पर पवित्र या महान फ्राइडे या ब्लैक फ्राइडे भी कहने की परंपरा है।
कहा जाता है कि लगभग दो हजार साल पहले यरुशलमके गैलिली प्रांत में ईसा मसीह, लोगों को मानवता, एकता और अहिंसा का उपदेश देकर अच्छाई की राह पर चलने के लिए प्रेरित कर रहे थे। लोग उन्हें ईश्वर मानने लगे थे और उनके दिखाए रास्ते पर चल रहे थे। इसी वजह से धार्मिक अंधविश्वास करने वाले कुछ लोग उनसे चिढऩे लगे और उन्होंने ईसा मसीह पर धर्म अवमानना और राजद्रोह का आरोप लगा दिया। रोम के शासक पितालुस से उनकी शिकायत की गई और कहा गया कि वो खुद को ईश्वर का पुत्र बताकर लोगों को गुमराह कर रहे हैं। पितालुस ने उन्हें मौत की सजा सुनाई। यीशू के सिर पर कांटों का ताज पहनाकर उन्हें चाबुक से मारा गया और उन्हें कीलों के सहारे लटका दिया गया।
धर्म अवमानना और राजद्रोह के आरोप में यीशू को गोलगोथा नाम की सूली पर चढ़ा दिया गया, जिससे उनकी मौत हो गई। ईसाई धर्म के लोग इसे बहुत ही पवित्र समय मानते हैं। और बलिदान को याद कर उपवास रखते हैं। चर्च में उनके जीवन के आखिरी पलों को दोहराया जाता है और लोगों की सेवा की जाती है। हर साल गुड फ्राइडे के मौके पर ईसाई धर्म के लोग यीशू के बलिदान को याद करते हैं और इस दिन लोगों की सेवा करते हैं। विषेश प्रर्थना सभा में पास्टर विक्टर, एसटी रावलकर, एनोस, अमिता रावलकर, आमोस, रुथ रावलकर, रिचर्ड रेगी राव, जॉन रावलकर, हनोक लाल, विलियम रावलकर,योना रावलकर चांद भिसे संजय मसीहा विमला मसीहा स्मिता रॉव, अरुणिमा लाल, राजेश भिसे, राजेस्वरी भिसे, चांद भिसे, विलियम, विजय रावलकर, प्रार्थना, स्तुति, आराधना, प्रसंशा रावलकर, जेनेट राव सहित अन्य शामिल रहें।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
दोहरे हत्याकांड का का खुलासा: एक प्रेमिका दो प्रेमी बना हत्या का कारण
नबालिक सहित दो गिरफ्तार, भेजे गये न्यायिक अभिरक्षा अनूपपुर। एक प्रेमिका दो प्रेमी के विवाद में एक प्रेमी युवक ने अपने नाबालिग साथी के साथ म...

-
अनूपपुर।पश्चिम मध्य रेलवे के जबलपुर रेल मंडल अंतर्गत न्यू कटनी जंक्शन (एनकेजे) सी केबिन पर एनकेजे सी केबिन व एनकेजे होम सिग्नल तक डबल लाइन ...
-
अनूपपुर कोतवाली में घंटों कटता रहा बवाल. अनूपपुर। सोशल मीडिया में मैटर शेयर करने के बाद एक समुदाय विशेष के कुछ युवकों द्वारा आरोपी युव...
-
बातचीत का आडियों वायरल में महिला मित्र को गाड़ी देने की बात कहीं अनूपपुर। विधानसभा चुनाव के तीन दिन ही शेष है 17 नवंबर को मतदान होगा इस ...
-
अनूपपुर। डिंडौरी जिले से प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में शहडोल आ रही बस पलट गई। हादसा सुबह करीब 11 बजे अनूपपुर जिले की सरई चौकी अंतर्गत बगदरा...
-
सोशल मीडिया में बायरल हुआ पत्र अनूपपुर। चुनाव में भाजपा को मिली हार के साथ जैतहरी जनपद की हार से परेशान अनूपपूर विधायक व खाद्य मंत्री बिसा...
-
अनूपपुर। जिले में गिरते तापमान से पड़ रही ठण्ड एवं शीत लहर के प्रकोप को दृष्टिगत रखते हुए बुधवार को कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर ने जिले के सभ...
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें