शनिवार, 22 अप्रैल 2023
दो अलग- अलग स्थांनों में आकाशीय बिजली गिरने से 2 महिलाओं की मौत
अनूपपुर। बिजुरी थाना अंतर्गत साजा टोला निवासी जयंती बाई अपने बच्चे के साथ घर के अंदर बैठी हुई थी। तभी तेज आंधी तूफान के साथ आकाशीय बिजली गिरने से वह गंभीर रूप से घायल हो गई। जिसे उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बिजुरी लाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना में मृतिका के 2 वर्षीय बच्चे को भी उपचार के लिए दाखिल कराया गया है जो कि स्वास्थ्य है। दूसरी घटना में जैतहरी थाना अंतर्गत ग्राम कुकुरगोड़ा से ससुराल लौट रहे महिला पर आकाशीय बिजली गिरने से मृत्यु हो गई।
ग्राम पंचायत साजाटोला में शुक्रवार की शाम अचानक मौसम बिगड़ने से आसमान की चमक से 25 वर्षीय महिला जयंती प्रजापति पुत्री भारत लाल प्रजापति जो आज लगभग 12 बजे अपने बच्चे के साथ घर के अंदर बैठी हुई थी। उसी दौरान अचानक मौसम बिगड़ जाने से बिजली की चमक से 25 वर्षीय महिला की मौत हो गई। जिसे तुरन्त बिजुरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां डॉक्टर ने महिला को मृत घोषित कर दिया और पंचनामा के बाद महिला का शव का पोस्ट्मार्टम उपरांत शनिवार को परिजनों को सौंप दिया।
ससुराल से लौट रही महिला की आकाशीय बिजली गिरने से मौत
21 अप्रैल को भी अनूपपुर जिले के जैतहरी थाना अंतर्गत ग्राम कुकुरगोड़ा से ससुराल लौट रहे महिला पर आकाशीय बिजली गिरने से मृत्यु हो गई। इस सम्बंध ने जैतहरी पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक ग्राम खुटाटोला निवासी मुन्नी गोंड़ पति गणेश सिंह गोंड़ उम्र 25 वर्ष अपने पति व 4 वर्षीय बिटिया मानवी सिंह के साथ अपने मायके ग्राम कुकुरगोड़ा से साइकिल में बैठकर ग्राम खुटाटोला लौट रहे थे।
देर शाम आचनक आए बिन मौसम के बारिश के पानी से बचने के लिए बरगद के वृक्ष के नीचे खड़े हो गए। बारिश व गर्जना के कारण आकाशीय बिजली उसी वृक्ष में गिरी। जिसके नीचे अपने पति व बच्ची के साथ खड़ी महिला मुन्नी के ऊपर आकाशीय बिजली गिरने से घटना स्थल पर ही मृत्यु हो गई। वही कुछ दूरी पर पति पर भी उसका झटका लगा जिसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जैतहरी में ईलाज के लिए भर्ती किया गया ।
बता दें कि जिले में कुछ दिनों से मौसम में बदलाव देखने को मिला हैं। जहाँ धूल भरी आंधी के साथ हल्की बूंदाबांदी भी हो रही हैं। जिसके कारण दिन के तापमान में भी काफी गिरावट देखने को मिल रहा हैं। जिले में चल रही तेज धूल भरी आंधी की वजह से कई इलाकों में कच्चे घरों के सीट भी टूटे हैं।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
डिजिटल अरेस्ट: सीबीआई तो कभी वकील बनकर 8 साल में व्यापारी से ठगे 45 लाख
विदिशा से एक आरोपी गिरफ्तार, सरगना की हो चुकी है मौत अनूपपुर। मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले के कोतमा में भाजपा नेता के पुत्र और इलेक्ट्रानिक...

-
अनूपपुर।पश्चिम मध्य रेलवे के जबलपुर रेल मंडल अंतर्गत न्यू कटनी जंक्शन (एनकेजे) सी केबिन पर एनकेजे सी केबिन व एनकेजे होम सिग्नल तक डबल लाइन ...
-
बातचीत का आडियों वायरल में महिला मित्र को गाड़ी देने की बात कहीं अनूपपुर। विधानसभा चुनाव के तीन दिन ही शेष है 17 नवंबर को मतदान होगा इस ...
-
अनूपपुर कोतवाली में घंटों कटता रहा बवाल. अनूपपुर। सोशल मीडिया में मैटर शेयर करने के बाद एक समुदाय विशेष के कुछ युवकों द्वारा आरोपी युव...
-
अनूपपुर। डिंडौरी जिले से प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में शहडोल आ रही बस पलट गई। हादसा सुबह करीब 11 बजे अनूपपुर जिले की सरई चौकी अंतर्गत बगदरा...
-
सोशल मीडिया में बायरल हुआ पत्र अनूपपुर। चुनाव में भाजपा को मिली हार के साथ जैतहरी जनपद की हार से परेशान अनूपपूर विधायक व खाद्य मंत्री बिसा...
-
प्रत्यक्षदर्शी- रोकने के बाद भी तेज धार में ले गए कार, मंत्री ने 25 ,25 हजार रुपए देने की घोषणा अनूपपुर। रविवार की रात्रि अनूपपुर जिला मुख्य...
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें