https://halchalanuppur.blogspot.com

शुक्रवार, 7 अप्रैल 2023

रुई के गोदाम में लगी आग 1 लाख रुपए की रुई खाक, कड़ी मशक्कत के बाद पाया काबू

अनूपपुर। बिजुरी नगर के मुख्या बाजार में बने रुई गोदाम में अचानक शुक्रवार की दोपहर आग लग गई। गोदाम में लगी भीषण आग पर बिजुरी नगर पालिका के फायर ब्रिगेड की गाड़ियों की मदद से आग पर काबू पाया गया।
पुलिस की जानकारी अनुसार, बिजुरी नगर पालिका के मुख्यय बाजार में स्थित रुई के गोदाम में अचानक आग लग गई। इसमें कृषि उपज मंडी के भवन में लोगों ने रुई गोदाम और कपड़े के व्यवसाय से जुड़े लोगों ने गोदाम बना रखा है। भवन के पीछे की तरफ से आग लग गई। जहां रुई रखी हुई थी। आसपास के लोगों ने इसकी जानकारी नगर पालिका अध्यक्ष को दी। जिस पर दमकल की गाड़ी के साथ पार्षद और स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पा लिया। एक अनुमान के मुताबिक करीब 1 लाख के आसपास की रूई जलकर खाक हो चुकी है। आग लगने का कारण अज्ञात है। गनीमत रही कि मुख्य मार्ग पर आग लगने से कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। आसपास कई दुकानें एवं घर था, लेकिन किसी भी प्रकार की जान माल की हानि नहीं हुई।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोहरे हत्याकांड का का खुलासा: एक प्रेमिका दो प्रेमी बना हत्या का कारण

नबालिक सहित दो गिरफ्तार, भेजे गये न्यायिक अभिरक्षा  अनूपपुर। एक प्रेमिका दो प्रेमी के विवाद में एक प्रेमी युवक ने अपने नाबालिग साथी के साथ म...