शनिवार, 1 अप्रैल 2023
अष्टकर्मों का नाश कर दोषों से पूरी तरह मुक्त हो स्वतंत्र सत्ता पर विराजमान जिनेन्द्र ही विश्वविजेता हैं-मुनिश्री प्रसाद सागर महाराज
अंतिम दिन उद्योगपति विनोद जैन एवं प्रमोद जैन को जैन समाज ने दी श्रीमंत सेठ की उपाधि
अमरकंटक। विश्व शांति की भावना रखते हुये हवन के साथ ही श्रीमज्जिनेन्द्र जिनबिम्ब प्रतिष्ठा गजरथ महोत्सव के आंठवे दिन व अंतिम दिन सोल्लास भक्ति और श्रद्धा के साथ अमरकंटक की पावन धरा पर संत शिरोमणि आचार्य श्री विद्यासागर महाराज के ससंघ सानिध्य पूर्ण हुआ। प्रातःकाल में भगवान आदिनाथ का मोक्षगमन पर्व मनाया गया। बालब्रह्मचारी प्रतिष्ठाचार्य विनय भैया के कुशल निर्देशन में मोक्षगमन की क्रिया भक्ति भाव सहित संपन्न की गई।
गजरथ महोत्सव के आंठवे दिन व अंतिम दिन निर्यापक मुनिश्री प्रसाद सागर महाराज ने बताया कि वैदिक संस्कृति और जैन संस्कृति का मिलन ही भारतीय संस्कृति है। जैन दर्शन में रेवा के तट से करोडों भव्य आत्माओं ने सिद्धत्व प्राप्त कर मोक्ष पधारे हैं। रेवा के उद्गम अमरकंटक की पावनधरा पर स्थापित भगवान आदिनाथ का जिनालय युगों युगों तक सत्य अहिंसा और शांति का संदेश देता रहेगा। आपने केवलज्ञान और मोक्ष में अंतर को समझाते हुये कहा कि जैसे पन्द्रह अगस्त को भारत स्वतंत्र हुआ मगर पूर्णता छब्बीस जनवरी को मिली। ऐसा ही केवल ज्ञान के साथ ही मोक्ष मिलना सुनिश्चित हो जाता है मगर निर्वाण पर ही मोक्ष मिलता है। स्वयं को जीतना ही जग को जीतना है। अष्टकर्मों का नाश कर दोषों से पूरी तरह मुक्त हो स्वतंत्र सत्ता पर विराजमान जिनेन्द्र ही विश्वविजेता हैं। संसार की गाड़ियों में रिवर्स गेयर होता है मगर मोक्षमार्ग पर चलने वाली गाड़ी में रिवर्स गेयर नहीं होता,मोक्ष की गाड़ी जो आगे बढ़ी तो वापस नहीं होती। सामाजिक वृद्धि के लिये आवश्यक है साथी हाथ बड़ाना मगर मगर मोक्ष में आवश्यक है सब छोड़ आगे बड़ जाना। भूतकाल सपना है भविष्य काल छलना है वर्तमान काल अपना हैं। समझाते हुये मुनिश्री प्रसाद सागर महाराज ने कहा कि छोटी सी है जिंदगी बहुत बड़े अरमान,कल कब करोगे जब छूट जायेंगे प्राण। आपने बताया कि जैस दूध से बना घी कभी वापस दूध नहीं बन सकता वैसा ही जैन दर्शन की मान्यता है एक बार मुक्ति को प्राप्त आत्मा का दोबारा जनम नहीं होता।
सर्वोदय तीर्थ पंचकल्याणक महोत्सव समिति के प्रचार प्रमुख वेदचन्द जैन ने अमरकंटक ने बताया कि अमरकंटक में जैन धर्मावलंबियों का पंचकल्याणक महामहोत्सव भव्यातिभव्य सोल्लास निर्विघ्न संपन्न होने से समारोह में सम्मिलित भारत के कोने कोने से आये श्रद्धालु आनंदित थे। अपरान्ह में अजमेर से लाये विशेष स्वर्ण रथ में सौधर्म इंद्र जिनबिम्बों के साथ परिक्रमा पथ पर सात परिक्रमाएं कीं। रथ के पीछे कुबेर के रजत रथ के पीछे अन्य रथों सहित कुल सात रथों पर सवार होकर पंचकल्याणक महोत्सव के विशेष पात्रों सहित सात परिक्रमाएं कीं। वाद्ययंत्रों के संगीत स्वरों के साथ रथ के पीछे हजारों इंद्र इंद्राणी पैदल चलकर शोभायात्रा में शोभायमान हो रहे थे। शोभायात्रा की सात परिक्रमा होने पर जिनबिम्बों का अभिषेक शांतिधारा करने का प्रथम सौभाग्य ग्यारह लाख ग्यारह हजार के दान के साथ तीर्थंकर महावीर विश्वविद्यालय के सुरेश जी अमित जी ने प्राप्त किया।
इस दौरान बिलासपुर (छत्तीसगढ़) के सुप्रसिद्ध कोयला उद्योगपति सिंघई विनोद जैन एवं प्रमोद जैन के परिवार को समाज को दिये योगदान सहयोग नेतृत्व और तीन पंचकल्याणक महोत्सवों मे अग्रणी भूमिका दानराशि देने पर जैन समाज में श्रावकों के सर्वोच्च सम्मान श्रीमंत सेठ की उपाधि से विभूषित किया। साथ ही गौरेला,पेन्ड्रा, कोतमा,मनेन्द्रगढ़, चिरिमिरी, बुढ़ार, शहडोल, जैतहरी, डिंडौरी, मंडला,बिलासपुर, रायपुर, अकलतरा आदि नगरों की जैन समाज ने परिवार को पगड़ी पहनायी और एक अभिनंदन पत्र देकर योगदान के लिए परिवार का आभार व्यक्त किया।
मंच ने पुलिस के सहयोग पर कहा कि पूरा परिवेश जब भक्ति में सराबोर होता है तो उस परिसन का प्रतयेक जन स्वयं को पावन कर लेना चाता है। भारी जनसमूह की सुरक्षा में कर्तव्य निभाने वाले पुलिस अधिकारी भी नंगे पांव हो जाते हैं।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
दोहरे हत्याकांड का का खुलासा: एक प्रेमिका दो प्रेमी बना हत्या का कारण
नबालिक सहित दो गिरफ्तार, भेजे गये न्यायिक अभिरक्षा अनूपपुर। एक प्रेमिका दो प्रेमी के विवाद में एक प्रेमी युवक ने अपने नाबालिग साथी के साथ म...

-
अनूपपुर।पश्चिम मध्य रेलवे के जबलपुर रेल मंडल अंतर्गत न्यू कटनी जंक्शन (एनकेजे) सी केबिन पर एनकेजे सी केबिन व एनकेजे होम सिग्नल तक डबल लाइन ...
-
अनूपपुर कोतवाली में घंटों कटता रहा बवाल. अनूपपुर। सोशल मीडिया में मैटर शेयर करने के बाद एक समुदाय विशेष के कुछ युवकों द्वारा आरोपी युव...
-
बातचीत का आडियों वायरल में महिला मित्र को गाड़ी देने की बात कहीं अनूपपुर। विधानसभा चुनाव के तीन दिन ही शेष है 17 नवंबर को मतदान होगा इस ...
-
अनूपपुर। डिंडौरी जिले से प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में शहडोल आ रही बस पलट गई। हादसा सुबह करीब 11 बजे अनूपपुर जिले की सरई चौकी अंतर्गत बगदरा...
-
सोशल मीडिया में बायरल हुआ पत्र अनूपपुर। चुनाव में भाजपा को मिली हार के साथ जैतहरी जनपद की हार से परेशान अनूपपूर विधायक व खाद्य मंत्री बिसा...
-
अनूपपुर। जिले में गिरते तापमान से पड़ रही ठण्ड एवं शीत लहर के प्रकोप को दृष्टिगत रखते हुए बुधवार को कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर ने जिले के सभ...
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें