https://halchalanuppur.blogspot.com

सोमवार, 10 अप्रैल 2023

तालाब में नहाते समय गहरे पानी में जाने से दो किशोरियों की डूबने से मौत, एक को ग्रामीणों ने बचाया

अनूपपुर। राजेंद्रग्राम थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत मानपुर के बिचारपुर गांव में रविवार की शाम नहाते समय तालाब में तीन मासूम बच्चियां डूब गई। जिसमें दो बच्चीयों की मौत हो गई। जबकि एक बच्ची को निकाल लिया गया जिसका इलाज समुदायिक स्वास्थ्य में जारी हैं। दोनो बच्चीौओं के शव का सोमवार को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को अंतिम संस्कार के लिए सौंप दिया गया। घटना के बाद पुष्पराजगढ़ के पूर्व विधायक सुदामा सिंह सिंग्राम ने परिवार को ढांढस बंधाया। जानकारी के अनुसार राजेंद्रग्राम थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत मानपुर के बिचारपुर गांव में रविवार की शाम 3 बच्चियां तालाब में नहाने गई थी, जहां नहाते नहाते 2 बच्ची गहरे पानी में चली गई और डूबने लगी, तभी उन्हें बचाने के लिए तीसरी लड़की ने भी छलांग लगा दी, लेकिन वो उन्हें बचा नहीं पाई। जिससे डूबने से 17 वर्षीय नीलू मार्को तथा 18 वर्षी नीतू श्याम पुत्री बैसाखू की मौत हो गई है, जबकि 19 वर्षीय निर्मिला की जान बच गई। जो उन्हें बचा नहीं पाने पर बाहर निकल आई थी। स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना राजेंद्रग्राम पुलिस को दी। वहीं तीसरी युवती को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने रेस्क्यू कर बच्चियों के शव को बाहर निकाल शव को पोस्टमार्टम के लिए राजेंद्रग्राम अस्पताल में लाया गया, जहां जहां सोमवार को पोस्टमार्टम उपरांत परिजनों को सौंप दिश गया। घटना की सूचना पर पुष्पराजगढ़ के पूर्व विधायक सुदामा सिंह सिंग्राम पहुंच कर परिजनों को ढांढस बंधाया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोहरे हत्याकांड का का खुलासा: एक प्रेमिका दो प्रेमी बना हत्या का कारण

नबालिक सहित दो गिरफ्तार, भेजे गये न्यायिक अभिरक्षा  अनूपपुर। एक प्रेमिका दो प्रेमी के विवाद में एक प्रेमी युवक ने अपने नाबालिग साथी के साथ म...