शनिवार, 29 अप्रैल 2023
जिले में फलफुल रहा अवैध कारोबार पुलिस बनी धृतराष्ट्र, जुएं के फंड लगते पुलिस की शह पर
नही रूक रहा करोड़े के ऑनलाईन आईपीएल सट्टे का कारोबार, चुनौती देते सटोरियें
अनूपपुर। एक ओर सरकार अवैध कारोबारियों के खिलफा सिकंजा कस रहीं हैं तो वही अनूपपुर में अवैध कारोबार पुलिस को पूरा संरक्षण मिला हुआ हैं। जिले में कई थाना क्षेत्रों में आईपीएल सट्टे का कारोबार पूरी तरह से गर्म है। सट्टेबाज इस खेल में सक्रिय होकर हर मैच में करोड़ों रूपये का सट्टा प्रतिदिन लगवा कर लोगो को ठग रहे है। लेकिन सटोरियों की ऑनलाइन बुकिंग पर शिकंजा कसना अब अनूपपुर पुलिस के बस के बाहर हो चुका है। यहां तक आईपीएल सट्टा के सटोरियों का नाम पुलिस के जुबान में तो है, लेकिन मजाल है कि पुलिस इन सटोरियों पर कार्यवाही करने की हिम्मत जुटा सके। ऑनलाइन आईपीएल सट्टे को जहां सटोरियों द्वारा मोबाइल एप के माध्यम से ऑपरेट कर रहे। जिसके लिये सट्टेबाजों ने पुलिस को सट्टा पकड़ने की खुली चुनौती दी है, लेकिन पुलिस भी इन सट्टेबाजों की तकनीकि के आगे पूरी तरह से बेवश हो चुकी है। इसी तरह जुएं के हालत हैं जिले के पुलिस की शह पर फंड लग रहें हैं।
इन सटोरियों को पुलिस ने दिया अभयदान
ऑनलाईन आईपीएल सट्टा के किंग माने जाने वाले सटोरियों पर कार्यवाही करने के लिये थाना प्रभारी सहित पुलिस के वरिष्ठ अधिकारिायों के पसीने छूट रहें है। जिनमें कोतवाली थाना क्षेत्र में संकल्पभ लेकर अपने को लकी समझने वाली जोड़ी सबसे ज्यादा चर्चीत है। यह जोड़ी अपने आप को पाक साफ दिखाने के लिये तीसरे मास्टर माइंड सागर को छिपा कर रखे हैं। जो इस समूह के ऑनलाईन आईपीएल सट्टे को पूरी तरह से सागर ऑपरेट करता है। इतना ही नही सागर द्वारा 1333 की कार में बैठ अपने निर्धारित समय पर जिला मुख्यालय छोड़ कर ऑनलाईन एप के माध्यम से बांटे गये कस्टमर आईडी से मिले दांव व पैसों के लेने देन, वसूली व हिसाब किताब का काम बाखूबी निभा रहा है, अब अगर दूसरे ग्रुप की बात की जाये तो शैफ और डाबरा अभी ऑनलाईन आईपीएल सट्टा में एक्टिव है। अगर कोतमा थाना क्षेत्र की बात की जाये तो यहां पर थाना प्रभारी ने आईपीएल सट्टा के सटोरियों को पूरी छूट दे रखे है। वहीं अमित, सचिन, आशु, मनोज, अतुल, छोटू व संजू नामक सटोरिया को कोतमा में सट्टा खिलाने के लिये अभयदान दिया गया है। वहीं अमित-सचिन बिजुरी से कोतमा आकर आईपीएल सट्टा में दांव लगवा रहे है।
ऑनलाईन एप के माध्यम से सट्टे का खेल
जानकारी के अनुसार आईपीएल सटोरिया जो कि अपने मोबाइल में डायमंड एक्सजेंच, 777, 99, गोल्ड, लोटस, महोश्वर सहित अन्य कई एप को इंस्टाल कर मास्टर आईडी लेकर आसपास के जिले सहित छत्तीसगढ़ क्षेत्र में कस्टमर आईडी को बांट कर ऐप में चल रहे गेंद सेंशन, विकेट, बाउंड्री, रन तथा जीत-हार के ऑनलाईन भाव के हिसाब से लोगो को सट्टा खिलाया जा रहा है। इस पूरे खेल को ऑनलाईन तरीके से सटोरियें बाखूबी तौर से खेल कर पुलिस के सामने से निकल रहे है। जहां सटोरियों तक पहुंचना पुलिस के लिये बड़ा चुनौती बना हुआ है। वहीं सटोरिया ऑनलाईन गेम का फायदा उठाकर करोड़ो का लेन देन कर रहे है। आईपीएल मैच में दाव लगाने के लिए जिले मंे अलग-अलग नामों का लगभग 50 से अधिक आईडी संचालित है। जिनका पूरा कनेक्शन दिल्ली, मुंबई, नागपुर, कोलकाता पुणे हैदराबाद, अहमदाबाद, छत्तीसगढ़ सहित दर्जन भर से ज्यादा बड़े शहरों से जुड़ा है और वहीं के एडमिन द्वारा अनूपपुर जिले के लोगो को आईडी एप्रुप कर यहां के सटोरियों को मास्टर आईडी दी गई है। जिसके बाद सटोरियों पूरे अनूपपुर जिले में अपने मास्टर आईडी से कस्टमर आईडी का जाल बिछा कर पूरा खेल संचालित किये हुये है।
जुएं के फंड लगते पुलिस की शह पर
जानकारी के अनुसार इस अवैध खेल के संचालन के लिये फुनगा चौकी से मिश्रा-पांडेय-सोनी बंधुओं को अपनी मौन स्वीकृति दी गई है। तीन बंधुओं द्वारा पहले तो निजी गेस्ट हाउस में संचालन किया, लेकिन बाद में अपनी और अपने जुआड़ियों की सुरक्षा को भी बकायदा ध्यान में रखा और फुनगा चौकी प्रभारी से परमिशन प्राप्त कर ली, लेकिन डर का आलम इन तीनों बंधुओं के मन में बरकरार था। जिनमें मिश्रा बंधु निवासी बदरा, पांडेय बंधु निवासी कोतमा तथा अनूपपुर निवासी सोनी बंधु ने मिलकर ग्राम पंचायत देवरी में 5 दिनों का ट्रॉयल जुआ फड़ लगाकर ट्रॉयल किया जिसमे सफलता मिलते ही जुआड़ियों की बैठक कर प्रतिदिन लाखों के जुए का फड़ सजवा रहें।
इसके पूर्व भी बिजुरी में श्यामू और रस्तोगी की जोड़ी, चचाई थाना क्षेत्र में चचाई में भूत-पवन की जोड़ी व अनिल-नूर की जोड़ी को इस अवैध खेल के संचालन में अनुमति मिली थी। लेकिन जुए फड़ के इस अवैध खेल की जानकारी चारों तरफ चर्चा का विषय बन गया। जिसके बाद कुछ दिनों के लिये जुआं फड़ को पुलिस ने रोक लगा दी। वहीं कुछ दिनों से बंद चचाई व बिजुरी क्षेत्र के जुआ के बाद अब फुनगा चौकी प्रभारी ने अपने क्षेत्र में खुलेआम जुआं खिलाने के लिये नए अनूपपुर व कोतमा के नये ग्रुप मिश्रा-पांडेय-सोनी को ग्राम पंचायत देवरी के बाहर बने बगीचे में अनुमति मिली है। जहां प्रतिदिन इस अवैध खेलके प्रेमियों द्वारा लाखों रूपये का दांव लगा रहे है और लाखों रूपये के दांव से मिलने वाली नाल की रकम को बकायदा हिस्सेदारों में बांटा जा रहा है। आग की तरफ फैली खबर जहां पूरे जिले को है, लेकिन पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी इस खेल से अंजान है।
अवैध खेल को खेलकर हर वर्ग के लोग धनवान बनने की पूरी कोशिश कर रहे है, लेकिन मजाल है कि टोनी समूह के मिश्रा-पांडेय-सोनी बंधु अपना छोड़ किसी और भला धनवान बनाये हो। भाग्य के इस मोह जाल भरे इसे खेल में सैकड़ों परिवार तबाही का शिकार हो चुके है। जिसमें युवा जुआ के लत में घर की पूंजी गंवा बर्बादी के रास्ते पर है।
एक समय एैसा था कि जुआड़ी व फड़ संचालक अनूपपुर पुलिस ने नाम से कांपते थे, लेकिन अब समय पूरी तरह बदल चुका है। यहां तो अब जुआ फड़ में पुलिस के आते जाते ही जुआरियों में नाल वसूल कर दे दी जाती है। जिसके कारण जुआरियों को पुलिस व उनके कानून का कोई डर नहीं रहा। थाना हो या चौकी उसके आसपास बेखौफ संचालित फड़ पुलिस की मौजूदा कार्यशैली की वास्तविकता का अपने आप में खुलासा किये हुये है।
इनका कहना है
जल्द ही आईपीएल सट्टेबाजों और जुएं के खिलाफ अभियान चलाकर बड़ी कार्यवाही की जायेगी।
जितेन्द्र सिंह पवॉर, पुलिस अधीक्षक अनूपपुर
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
दोहरे हत्याकांड का का खुलासा: एक प्रेमिका दो प्रेमी बना हत्या का कारण
नबालिक सहित दो गिरफ्तार, भेजे गये न्यायिक अभिरक्षा अनूपपुर। एक प्रेमिका दो प्रेमी के विवाद में एक प्रेमी युवक ने अपने नाबालिग साथी के साथ म...

-
अनूपपुर।पश्चिम मध्य रेलवे के जबलपुर रेल मंडल अंतर्गत न्यू कटनी जंक्शन (एनकेजे) सी केबिन पर एनकेजे सी केबिन व एनकेजे होम सिग्नल तक डबल लाइन ...
-
अनूपपुर कोतवाली में घंटों कटता रहा बवाल. अनूपपुर। सोशल मीडिया में मैटर शेयर करने के बाद एक समुदाय विशेष के कुछ युवकों द्वारा आरोपी युव...
-
बातचीत का आडियों वायरल में महिला मित्र को गाड़ी देने की बात कहीं अनूपपुर। विधानसभा चुनाव के तीन दिन ही शेष है 17 नवंबर को मतदान होगा इस ...
-
अनूपपुर। डिंडौरी जिले से प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में शहडोल आ रही बस पलट गई। हादसा सुबह करीब 11 बजे अनूपपुर जिले की सरई चौकी अंतर्गत बगदरा...
-
सोशल मीडिया में बायरल हुआ पत्र अनूपपुर। चुनाव में भाजपा को मिली हार के साथ जैतहरी जनपद की हार से परेशान अनूपपूर विधायक व खाद्य मंत्री बिसा...
-
अनूपपुर। जिले में गिरते तापमान से पड़ रही ठण्ड एवं शीत लहर के प्रकोप को दृष्टिगत रखते हुए बुधवार को कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर ने जिले के सभ...
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें