https://halchalanuppur.blogspot.com

बुधवार, 19 अप्रैल 2023

15 बस सेवा से 1500 यात्रियों को लाया अनूपपुर, स्पेशल ट्रेन के माध्यम से भेजा जा रहा बिलासपुर

सांसद ने 3 ट्रेन चालको की मौत पर जताया दुख,रेल प्रशासन की पुष्टि नहीं
17 यात्री गाड़ियों को किया गया रद्द, 10 गाड़ियों का मार्ग परिवर्तित एवं 5 गाड़ियों को गंतव्य से पहले समाप्त व प्रारंभ किया गया अनूपपुर। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर-कटनी रेलखंड पर बुधवार की सुबह सिंहपुर स्टेशन में बुधवार की सुबह दो गुड्स ट्रेनों में भिड़ंत हो गई है। जिससे इस मार्ग पर रेल परिचालन अवरूद्ध होने के कारण मार्ग पर रेल परिचालन प्रभावित हुआ हैं। रेल हादसे के बाद छत्तीसगढ़ संपर्क क्रांति एवं नर्मदा एक्सप्रेस को उमरिया जिले के विभिन्न स्टेशनों में रोक दिया गया था। वहीं बिरसिंहपुर स्टेशन में निजामुद्दीन दुर्ग एक्सप्रेस के लगभग 1500 पैसेंजर को 15 बस सेवा द्वारा उनके गंतव्य तक पहुंचाने की बात रेल प्रशासन ने कहीं हैं। इसमें लगभग 500 पैसेंजर बिलासपुर के हैं। इस दुघर्टनाके बाद रेल प्रशासन ने 17 यात्री गाड़ियों को रद्द कर दिया हैं। 10 गाड़ियों का मार्ग परिवर्तित किया गया हैं, एवं गाड़ियों को गंतव्य से पहले समाप्त व प्रारंभ की गई हैं। वहीं सांसद हिमान्द्री सिंह ने सोशल मिडिया में 33 ट्रेन चालको की मौत पर दुख जताया हैं। सांसद ने 3 ट्रेन चालको की मौत पर जताया दुख,रेल प्रशासन की पुष्टि नहीं दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर-कटनी रेलखंड पर बुधवार की सुबह सिंहपुर स्टेशन में बुधवार की सुबह दो गुड्स ट्रेनों में भिड़ंत पर सांसद हिमान्द्री सिंह ने सोयाल मिडिया पर 3 ट्रेन चालको की मौत पर दुख जताते हुए लिखा कि अत्यंत दुःखद बिलासपुर से कटनी रेलवे मार्ग पर शहडोल से 10 किमी पहले सिंहपुर स्टेशन में बड़ा रेल हादसा होने की खबर मिली आज सुबह मालगाड़ी आमने सामने भीड़ गई हादसे में तीन चालक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई भगवान पुण्य आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दे वा उनके परिवारजनों को इस दुःखद् घड़ी को सहन करने की शक्ति दें। इस संबंध में रेल प्रशासन ने पुष्टि नहीं की हैं। जबिक रेल दुघर्टना में एक चालक की मौत हुई है एवं एक की हालत गंभीर बताई गई हैं।
यात्रीयो ने बताया कि लगभग 9 घंटे के बाद ट्रेन को शहडोल रेलवे स्टेशन लाया गया। जहां से 15 बसों से अनूपपुर जंक्शन लाने का कार्य समाचार लिखे जाने तक जारी हैं। यहां से यात्रियों को स्पेशल ट्रेन के माध्यम से बिलासपुर भेजा जाएगा। यात्रियों की सुविधा को देखते हुए दो स्पेशल ट्रेनों को बिलासपुर भेजा जाएगा। लोगों को किसी भी प्रकार की परेशानी ना हो इसके लिए स्टेशन परिसर में ही थाना एवं पानी की व्यवस्था की गई है। यात्रियों ने बताया कि लगभग 9 घंटे ट्रेन खड़ी रही। गर्मी में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा, लेकिन लोगों ने काफी मदद की एवं खाने एवं पानी की व्यवस्था भी की। लोगों का काफी सहयोग रहा हैं। साथ ही नर्मदा एक्सप्रेस को भी शहडोल लाया जाएगा। शहडोल से यात्रियों को बसों के माध्यम से अनूपपुर जंक्शन लाया जाएगा। यहां से रात में स्पेशल ट्रेन के माध्यम से यात्रियों को बिलासपुर भेजा जाएगा।
19 अप्रैल को रद्द की गई गाड़ियों में दुर्ग से चलने वाली ट्रेन नंबर 12853 दुर्ग-भोपाल अमरकंटक एक्सप्रेस, नंबर 15160 दुर्ग-छपरा सारनाथ एक्सप्रेस, ट्रेन नंबर 20847 दुर्ग-ऊधमपुर एक्सप्रेस, ट्रेन नंबर 08740 बिलासपुर-शहडोल मेमू,ट्रेन नंबर 08749 शहडोल-अम्बिकापुर, ट्रेन नंबर 08758 अम्बिकापुर-अनुपपुर मेमू, ट्रेन नंबर 08759 अनूपपुर-मनेंद्रगढ़ मेमू, ट्रेन नंबर 08750 अम्बिकापुर-शहडोल ट्रेन नंबर 08739 शहडोल-बिलासपुर मेमू, ट्रेन नंबर 18576 अम्बिकापुर-शहडोल, ट्रेन नंबर 18755 शहडोल-अम्बिकापुर मेमू,ट्रेन नंबर 18234 बिलासपुर-इंदौर नर्मदा एक्सप्रेस, वाली ट्रेन नंबर 18247 बिलासपुर- रीवां एक्सप्रेस, ट्रेन नंबर 18236 बिलासपुर-भोपाल एक्सप्रेस, ट्रेन नंबर 11751 रीवां-चिरमिरी एक्सप्रेस,ट्रेन नंबर 06617 कटनी-चिरमिरी पैसे. एवं21 अप्रैल 2023 को छपरा से चलने वाली ट्रेन नंबर 15159 छपरा-दुर्ग, सारनाथ एक्सप्रेस रद्द रहेगी। मार्ग परिवर्तित गाड़ियां 19 अप्रैल 2023 को गोंदिया से चलने वाली ट्रेन नंबर 15232 गोंदिया-बरौनी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग गोंदिया-कछपुरा-जबलपुर के रास्ते चलेगी। 19 अप्रैल को दुर्ग से चलने वाली ट्रेन नंबर 18201 दुर्ग-नवतनवा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग गोंदिया-कछपुरा-जबलपुर-कटनी के रास्ते चलेगी। 19 अप्रैल को प्रारंभ होने वाली ट्रेन संख्या 20472 पुरी बीकानेर एक्सप्रेस को डायवर्ट कर पुरी - संबलपुर - झारसुगुड़ा - राउरकेला - रांची - टूंडला - सवाई माधोपुर - जयपुर - बीकानेर रूट से चलाई जाएगी। 18 अप्रैल को प्रारंभ होने वाली पुरी योग नगरी ऋषिकेश एक्सप्रेस ट्रेन संख्या 18477 को डायवर्ट रूट पुरी - चक्रधरपुर - राउरकेला - झारसुगुड़ा - बिलासपुर - रायपुर - नागपुर - इटारसी - भोपाल- बीना - आगरा - निजामुद्दीन -हरिद्वार - ऋषिकेश से चलाई जा रही है। 18 अप्रैल 2023 को प्रारंभ होने वाली ट्रेन संख्या 22829 भुज-शालीमार एक्सप्रेस को डायवर्ट कर भुज – बीना - कटनी मुरवारा – जबलपुर – इटारसी – नागपुर – गोंदिया – रायपुर - बिलासपुर रूट से चलाई जाएगी। 19 अप्रैल को प्रारंभ होने वाली ट्रेन संख्या 22169 रानी कमलापति-सांतरागाछी एक्सप्रेस को डायवर्ट कर रानी कमलापति – बीना - इटारसी – नागपुर – गोंदिया - बिलासपुर रूट से चलाई जाएगी। बरौनी से 18 अप्रैल को रवाना हुई ट्रेन नंबर 15231 बरौनी – गोंदिया परिवर्तित मार्ग से चली, अजमेर से 18 अप्रैल को रवाना हुई ट्रेन नंबर 18208 अजमेर – दुर्ग परिवर्तित मार्ग से चली,19 अप्रैल को भोपाल से चलने वाली ट्रेन नंबर 12854 भोपाल-दुर्ग अमरकंटक एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग जबलपुर-कछपुरा-गोंदिया-दुर्ग के रास्ते चलेगी। 19 अप्रैल 2023 को छपरा से चलने वाली ट्रेन नंबर 15159 छपरा-दुर्ग सारनाथ एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग बीना-इटारसी-नागपुर-गोंदिया-बिलासपुर के रास्ते चलेगी। गंतव्य से पहले समाप्त/प्रारंभ की गई गाड़ियों में ट्रेन नंबर 08747 बिलासपुर – कटनी को पेंड्रारोड में रद्द। ट्रेन नंबर 11266 अम्बिकापुर – जबलपुर को बिजुरी में रद्द। ट्रेन नंबर 11265 जबलपुर – अम्बिकापुर को जबलपुर मण्डल में रद्द। 19 अप्रैल को भोपाल से चलने वाली ट्रेन नंबर 18235 भोपाल-बिलासपुर एक्सप्रेस पश्चिम मध्य रेलवे में समाप्त होगी। 18 अप्रैल को निज़ामुद्दीन से चली ट्रेन नंबर 04044 निज़ामुद्दीन-अम्बिकापुर एक्सप्रेस को कटनी मुरवाड़ा में समाप्त की गई। यह ट्रेन 20 अप्रैल 2023 को कटनी मुरवाड़ा से ही निज़ामुद्दीन के लिए रवाना होगी। रेल महाप्रबंधक के जनसम्पअर्क अधिकारी संजय पाण्डेाय ने बताया कि सिंहपुर पर रिस्टोरेशन का कार्य तीव्र गति से किया जा रहा है। जिससे शीघ्र यातायात बहाल होगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

संजीवनी अस्पताल में डेंगू से युवक की मौत,डेंगू के 5 मरीज जिला चिकित्सालय में भर्ती

चार मरीज हैदराबाद से तो दो मरीज पुणे से लौटे थे वापस  अनूपपुर। जिला चिकित्सापलय अनूपपुर में डेंगू के 5 केस सामने आ चुके हैं। जिसमें 1 डेंगू ...