https://halchalanuppur.blogspot.com

शनिवार, 1 अप्रैल 2023

नाबालिग के साथ सामूहिक दुष्कर्म पर गोंगपा ने सौंपा ज्ञापन] पीड़ित परिवार को मुआवजा व नौकरी दिलाने की मांग

अनूपपुर। मृतिका के हत्यारों के ऊपर कार्यवाही किये जाने एवं उनका घर गिराये जाने व मृतक के परिवार को 50 लाख का मुआवजा व शासकीय नौकरी प्रदान किये जाने को लेकर गोंडवाना गणतंत्र पार्टी अनूपपुर द्वारा संभागायुक्त को ज्ञापन सौंपा गया है। गोगपा के पूर्व जिलाध्यक्ष ललन सिंह परस्ते ने ज्ञापन के माध्यम से बताया कि 16 वर्षीय मृतिका जो कक्षा 11वीं में पढ़ाई कर रही थी, मृतिका गोड़ जाति की नाबालिग जो कि 27 फरवरी की शाम लगभग 7 बजे महेश पड़वार व राजा गुप्ता सहित अन्य लोगो द्वारा उसके घर आये और उसे बोलेरों क्रमांक एमपी 18 सीए 5356 में बैठाकर जंगल की ओर ले गये तथा शराब पिलाकर उसके साथ सामुहिक दुष्कम्र किया गया। जिसके बाद नाबालिग ने अपने हाथ की नस काट ली थी, जिसके बाद महेड पड़वार तथा राजा गुप्ता उसे मोटर साईकिल में बैठाकर उपचार राने हेतु अस्पताल ले गये थे उसके बाद नाबालिग ने पूरी घटना अपने मित्रों को बताई थी और आहत कर उसने आत्महत्या कर ली थी। जिस पर मृतिका के साथ अपराध कारित करने वाले सभी अभियुक्त को जल्द से जल्द गिरफ्तार ना होने के कारण मृतिका के परिवार डरा व सहमा हुआ है, मृतिका के साथ घटना कारित करने वाले अभियुक्तगणों के घरों को गिराने की कार्यवाही, मृतिका के परिवार वालों को 50 लाख का मुआवजा राशि प्रदान किये जाने तथा शासकीय नौकरी प्रदान करने, स्थानीय पुलिस से जांच न कराकर उच्च स्तरीय कमेटी द्वारा जांच कराई जाने की मांग की गई है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

संजीवनी अस्पताल में डेंगू से युवक की मौत,डेंगू के 5 मरीज जिला चिकित्सालय में भर्ती

चार मरीज हैदराबाद से तो दो मरीज पुणे से लौटे थे वापस  अनूपपुर। जिला चिकित्सापलय अनूपपुर में डेंगू के 5 केस सामने आ चुके हैं। जिसमें 1 डेंगू ...