मंगलवार, 4 अप्रैल 2023
निर्माण कार्यो के जांच में दोषी मिले उपयंत्री अंशुल,कार्यवाही की मांग
मामला ग्राम पंचायत पयारी क्रमांक 2 का, स्कूरल की बाउंड्रीवॉल, अतिरिक्त कक्ष व आंगनबाड़ी के निर्माण कार्यो में अनियमितता
अनूपपुर। ग्राम पंचायतों में निर्माण कार्यो में जमकर भ्रष्टाचार किये जाने की लगातार शिकायते जहां जनपद व जिला पंचायत में धूल खा रही है। वहीं ग्रामीणों द्वारा किये जाने वाले इन शिकायतों को न तो जनपद सीईओं और ना ही जिला पंचायत सीईओं द्वारा तबज्जो दिया जा रहा है। कई मामलों में जांच के बाद सरपंच-सचिव, उपयंत्री व एसडीओं तक दोषी पाये गये है, लेकिन दोषी होने के बाद इन्हे अभयदान दे दिया जाता है। एैसा ही एक मामला जनपद अनूपपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत पयारी नंबर 2 का है, जहां ग्रामीणों द्वारा उपयंत्री अंशुल अग्रवाल व एसडीओ एम.के. एक्का द्वारा किये गये भ्रष्टाचार की जांच कर कार्यवाही किये जाने मांग को लेकर 7 फरवरी को लिखित शिकायत की गई थी। जिस पर कार्यवाही नही होने पर एक बार फिर ग्रामीणों ने कलेक्टर अनूपपुर के नाम पूर्व में दिये गये शिकायत पर जांच करवाते हुये दोषियों के खिलाफ कार्यवाही किये जाने की मांग पुनः की गई है।
ग्रामीणों ने ग्राम पंचायत पयारी नंबर 2 में पीडीएस भवन के रेक व चबुतरा निर्माण में गुणवत्ता विहीन कार्य किये जाने जिसमें एक इंच की ढलाई करने तथा चारों ओर छपाई नही किये जाने, वार्ड क्रमांक 1 में बिना नाली निर्माण किये जाने के बावजूद पूरी राशि आहरित कर लेने, वार्ड क्रमांक 13 में पुरूषोत्तम के घर के पास पुलिया निर्माण के दौरान ग्रामीणों को 3 लाख 50 लाख की लागत बताते पर 7 लाख 50 हजार रूपये की राशि आहरित करने के साथ ही विद्यालय की बाउंड्रीवॉल, अतिरिक्त कक्ष व आंगनबाड़ी भवन, खेल मैदान जैसे निर्माण कार्यो में भ्रष्टाचार करने जैसे संगीन आरोप ग्रामीणों द्वारा लगाये गये है।
शिकायत में बताया गया कि ग्राम पंचायत पयारी नंबर 2 मंे शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय में खेल मैदान सह बाउंड्रीवॉल एवं शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय में अतिरिक्त कक्ष, खेल मैदान व सह बाउंड्रीवॉल एवं आंगनबाड़ी भवन में खेल मेदान व सह बाउंड्रीवॉल निर्माण कार्य कराया गया है। जिसमें उपयंत्री अंशुल अग्रवाल द्वारा अप्रत्यक्ष रूप से ठेकेदारी कर अपने सहयोगियों के द्वारा कार्य कराया जा रहा था तब ग्रामीणों द्वारा सामूहिक रूप से शिकायत कलेक्टर एवं जिला पंचायत सीईओ के समक्ष की गई थी। जिसके बाद उक्त निर्माण कार्यो की जांच करवाई गई। जांच में उक्त निर्माण कार्य गुणवत्ता विहीन पाया गया तथा मौके पर पंचनामा तैयार कर निर्माणाधीन बाउंड्रीवॉल को तोड़कर पुनः निर्माण करने का आदेश दिया गया था। लेकिन उपयंत्री द्वारा उक्त गुणवत्ता विहीन बाउंड्रीवॉल को पूर्ण करा दिया गया। इतना ही नही जांच में बाउंड्रीवाूल की लंबाई स्टीमेट के अनुसार शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय में खेल मैदान एवं शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय अतिरिक्त कक्ष खेल मैदान की बाउंड्रीवाूल की कुल लंबाई 352 मीटर बनाया जाना था लेकिन बाउंड्रीवॉल सिर्फ 320 मीटर ही बनाया गया और स्वीकृत संपूर्ण राशि को आहरित कर भ्रष्टाचार किया गया। लेकिन जांच के बाद उपयंत्री अंशुल अग्रवाल द्वारा दोषी पाये जाने के बाद भी अब तक किसी तरह की कार्यवाही नही होने पर ग्रामीणों द्वारा पुनः एक बार फिर कलेक्टर को पूर्व में दिये गये उक्त शिकायत दोषी उपयंत्री अंशुल अग्रवाल के खिलाफ कार्यवाही की मांग की गई है।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
दोहरे हत्याकांड का का खुलासा: एक प्रेमिका दो प्रेमी बना हत्या का कारण
नबालिक सहित दो गिरफ्तार, भेजे गये न्यायिक अभिरक्षा अनूपपुर। एक प्रेमिका दो प्रेमी के विवाद में एक प्रेमी युवक ने अपने नाबालिग साथी के साथ म...

-
अनूपपुर।पश्चिम मध्य रेलवे के जबलपुर रेल मंडल अंतर्गत न्यू कटनी जंक्शन (एनकेजे) सी केबिन पर एनकेजे सी केबिन व एनकेजे होम सिग्नल तक डबल लाइन ...
-
अनूपपुर कोतवाली में घंटों कटता रहा बवाल. अनूपपुर। सोशल मीडिया में मैटर शेयर करने के बाद एक समुदाय विशेष के कुछ युवकों द्वारा आरोपी युव...
-
बातचीत का आडियों वायरल में महिला मित्र को गाड़ी देने की बात कहीं अनूपपुर। विधानसभा चुनाव के तीन दिन ही शेष है 17 नवंबर को मतदान होगा इस ...
-
अनूपपुर। डिंडौरी जिले से प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में शहडोल आ रही बस पलट गई। हादसा सुबह करीब 11 बजे अनूपपुर जिले की सरई चौकी अंतर्गत बगदरा...
-
सोशल मीडिया में बायरल हुआ पत्र अनूपपुर। चुनाव में भाजपा को मिली हार के साथ जैतहरी जनपद की हार से परेशान अनूपपूर विधायक व खाद्य मंत्री बिसा...
-
अनूपपुर। जिले में गिरते तापमान से पड़ रही ठण्ड एवं शीत लहर के प्रकोप को दृष्टिगत रखते हुए बुधवार को कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर ने जिले के सभ...
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें