https://halchalanuppur.blogspot.com

शुक्रवार, 7 अप्रैल 2023

जलाशय में युवक का शव मिला तैरता, 3 दिन से लापता था युवक

अनूपपुर। भालूमाडा थाना अंतर्गत नपा पसान में शुक्रवार की दोपहर 24 वर्षीय युवक का शव पानी में तैरता मिलने की सूचना पर आसपास की मदद से शव को पानी से बाहर निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। पुलिस जांच में जुटी हैं। भालूमाडा थाना की जानकारी के अनुसार नगर पालिका पसान के वार्ड क्रमांक 8 में पसान बस्ती निवासी 24 वर्षीय भूपत सिंह पुत्र दारा सिंह का शव पसान जलाशय में तैरते हुए मिलने की सूचना पर परिजनों द्वारा दी गई। जिसके बाद शव को निकाल कर पंचनामा पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। पुलिस ने बताया कि युवक भूपत बैगा 5 अप्रैल की दोपहर से अपने घर से लापता था। युवक शराब के नशे में अक्सर घर से बाहर निकल जाता था। 5 अप्रैल को भी शराब के नशे में निकल गया था। जब रात में घर नहीं आया तो घर वालों ने उसकी तलाशी में जुट गये और आज शुक्रवार की दोपहर कुछ लोग पसान से भालूमाडा जाने वाला जलाशय में अपनी जानवरों को लेने के लिए गए थे। तभी लोगों ने पानी में शव को घास के पास फंसा उतरात दिखा जिसकी सूचना उन्होंने परिजनों को दी। परिजनों ने इसकी सूचना थाना भालूमाड़ा को दी। पुलिस ने बताया कि युवक के शरीर में किसी भी प्रकार का कोई चोट के निशान नहीं है। फिलहाल मर्ग कायम कर जांच की जा रही हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

अमरकंटक में रात भर पाला जमने से सुबह जमी बर्फ की चादर बिछी, कोहरे की चादर से ढका शहर

वादियों में छाई सफ़ेद चादर का पर्यटक ले रहे भरपूर आनंद अनूपपुर। मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले में स्थित विश्व प्रसिद्ध मां नर्मदा उद्गम स्थल ...