बुधवार, 12 अप्रैल 2023
खबर का असर: लतार रोजगार सहायक के खिलाफ होगी निलंबन की कार्यवाही, थमाया नोटिस
मामला पीएम आवास में गलत जियो टैग कर अनुचित लाभ लेने का आरोप
अनूपपुर। जनपद अनूपपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत लतार के रोजगार सहायक व तत्कालीन प्रभारी सचिव नरेश प्रसाद द्वारा नियम विरूद्ध तरीके से वर्ष 2019-20 में स्वीकृत पीएम आवास योजना में हितग्राहियों का गलत जियोटैग कराकर शासकीय राशि का गबन करने के मामले में तथा अपने परिवार को अनुचित तरीके से पीएम आवास योजना लाभ दिये जाने पर जहां जिला पंचायत सीईओ अभय सिंह ओहरिया ने हलचल अनूपपुर की खबरो को पर संज्ञान में लेते हुये 11 अप्रैल को ग्राम पंचायत लतार के ग्राम रोजगार सहायक नरेश प्रसाद लहरे को कारण बताओं जारी कर 18 अप्रैल को कार्यालय में उपस्थित होकर अपना पक्ष रखने की अंतिम चेतावनी दी है। वहीं अनुपस्थिति एवं जवाब समाधान कारक न होने पर म.प्र. राज्य रोजगार गारंटी परिषद भोपाल के पत्र क्रमांक 6434/जीआरएस/2021 भोपाल 21 जनवरी 2021 द्वारा जारी निर्देश के तहत एक पक्षीय कार्यवाही करते हुये पद से पृथक करने की कार्यवाही के निर्देश दिये गये है।
जानकारी अनुसार ग्राम पंचायत लतार में एक ही घर में दो भाईयों जिनमें जितेन्द्र चैधरी पिता दासू चैधरी एवं दौलत चैधरी पिता दासू चैधरी को वर्ष 2019-20 में आवास स्वीकृत हुआ था। जिसमें रोजगार सहायक ने दौलत चैधरी के मकान के सामने उनके भाई जीतेन्द्र चैधरी को खड़ा कर जियो टैग कर बिना भवन निर्माण के ही एक ही आवास पर दोनो भाईयों को राशि का भुगतान कर शासकीय राशि का दुरूपयोग किया, जो गबन की श्रेणी में आता है। इसके साथ ही चैतू कोल, धन्नू यादव तथा राम सिंह गोड़ का पीएम आवास वर्ष 2019-20 में आवास का कार्य केवल लिंटल स्तर तक कर ग्राम रोजगार सहायक द्वारा पूर्ण स्तर का जियो टैग कर चतुर्थ किश्त की राशि का भुगतान कर दिया गया। जिसकी जांच जनपद स्तर पर की जाने पर जांच सही पाये जाने पर जिला पंचायत सीईओ ने शासकीय राशि का गबन किये जाने के मामले में रोजगार सहायक के खिलाफ कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये थे। इतना ही नही 6 अप्रेल को जिला पंचायत सीईओ ने जनपद पंचायत अनूपपुर के सीईओ को रोजगार सहायक नरेश प्रसाद लहरे के खिलाफ संबंधित थाना क्षेत्र में एफआईआर दर्ज कराने का पत्र भी लिखा गया है।
सीईओ जिला पंचायत अनूपपुर अभय सिंह ओहरिया ने हलचल अनूपपुर को बताया कि ग्राम पंचायत लतार के रोजगार सहायक व तत्कालीन प्रभारी सचिव नरेश प्रसाद लहरे द्वारा नियम विरूद्ध तरीके से शासकीय राशि का गबन किया जाना जांच के दौरान सत्य पाया गया है। जल्दी ही उसके खिलाफ जल्द निलंबन की कार्यवाही के साथ एफआईआर भी दर्ज की जायेगी।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
दोहरे हत्याकांड का का खुलासा: एक प्रेमिका दो प्रेमी बना हत्या का कारण
नबालिक सहित दो गिरफ्तार, भेजे गये न्यायिक अभिरक्षा अनूपपुर। एक प्रेमिका दो प्रेमी के विवाद में एक प्रेमी युवक ने अपने नाबालिग साथी के साथ म...

-
अनूपपुर।पश्चिम मध्य रेलवे के जबलपुर रेल मंडल अंतर्गत न्यू कटनी जंक्शन (एनकेजे) सी केबिन पर एनकेजे सी केबिन व एनकेजे होम सिग्नल तक डबल लाइन ...
-
अनूपपुर कोतवाली में घंटों कटता रहा बवाल. अनूपपुर। सोशल मीडिया में मैटर शेयर करने के बाद एक समुदाय विशेष के कुछ युवकों द्वारा आरोपी युव...
-
बातचीत का आडियों वायरल में महिला मित्र को गाड़ी देने की बात कहीं अनूपपुर। विधानसभा चुनाव के तीन दिन ही शेष है 17 नवंबर को मतदान होगा इस ...
-
अनूपपुर। डिंडौरी जिले से प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में शहडोल आ रही बस पलट गई। हादसा सुबह करीब 11 बजे अनूपपुर जिले की सरई चौकी अंतर्गत बगदरा...
-
सोशल मीडिया में बायरल हुआ पत्र अनूपपुर। चुनाव में भाजपा को मिली हार के साथ जैतहरी जनपद की हार से परेशान अनूपपूर विधायक व खाद्य मंत्री बिसा...
-
अनूपपुर। जिले में गिरते तापमान से पड़ रही ठण्ड एवं शीत लहर के प्रकोप को दृष्टिगत रखते हुए बुधवार को कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर ने जिले के सभ...
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें