https://halchalanuppur.blogspot.com

शुक्रवार, 28 अप्रैल 2023

ऑनलाईन सट्टा खिलाते एक गिरफ्तार, 25 लाख 27 हजार 668 का लगा था दाव

आईपीएल सट्टा के विरुद्ध कोतवाली पुलिस ने की कार्यवाही
अनूपपुर। कोतवाली थाना क्षेत्र में आईपीएल सट्टा खिलाये जाने की लगातार शिकायतों के बाद कोतवाली निरीक्षक अमन वर्मा ने अभियान चालाते हुये अनूपपुर सब्जी मंडी से एक युवक को उसके मोबाइल सहित पकड़ा गया। मोबाइल की जांच में 99 एक्सचेंज का लिंक खुला गया जिसमें उसकी दो आईडी चल रही थी। दोनो आईडी में रूपयों की दांव लगाते हुये सट्टा खेला जाना पाया गया। लिंक को सर्च करने पर 31 मार्च से लेकर अब तक आईपीएल मैच में खेले गये दांव जिसमें 25 लाख 27 हजार 668 रूपये का लेन देन होना पाया गया। जिसके बाद आरोपित को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से एक स्कूटी, एक मोबाइल फोन जब्त कर उसके खिलाफ धारा 4 क सट्टा एक्ट के तहत कार्यवाही की गई। कोतवाली निरीक्षक अमन वर्मा ने बताया कि मुखबिर से सूचना पर मस्जिद मोहल्ले में निवास करने वाला 26 वर्षीय सुहेल अहमद पुत्र मो. याहिया अहमद जो ऑनलाईन क्रिकेट सट्टा खिलाता है एवं अपने दोस्तों का पैसा भी लगाता है। जिस पर टीम गठित कर मुखबिर के बताये स्थान पर पहुंच सुहेल अहमद स्कूटी में बैठकर मोबाईल चला रहा था। जो पुलिस टीम को देखकर वहां से भागने का प्रयास किया जिसे पुलिस टीम के द्वारा घेराबंदी कर पकड़ा। जिसके पास से एक मोबाईल फोन मिला, जिसमें कोलकाता नाईट राईडर्स एवं रायल चौलेंजर बैंगलोर का मैच चल रहा था। पूछताछ में सुहेल अहमद द्वारा बताया गया कि उसके द्वारा ऑनलाईन सट्टा खिलाने वाली वेबसाईट के माध्यम से मैच के दौरान हार जीत का दाव लगाया जाता है एवं आज कोलकात नाईट राईडर्स एवं रायल चौलेन्जर बैंगलूर के आईपीएल मैच में ऑनलाईन सट्टा लगा रहा था। मोबाईल की जानकारी के आधार पर पाया गया कि 31 मार्च से 26 अप्रैल तक में आरोपी द्वारा लगभग 25 लाख 27 हजार 668 का ऑनलाईन सट्टा लगाया जाना पाया गया। जिस पर थाना कोतवाली अनूपपुर में ऑनलाईन सट्टा खिलाने पर धारा 4क सट्टा एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी को पुलिस हिरासत में किया गया है। प्रकरण के आरोपी सुहेल अहमद से ऑनलाईन सट्टा के संबंध में विस्तृत पूछताछ की जा रही है। जिससे अन्य महत्वपूर्ण सूचना प्राप्त होने की संभावना है। सम्पूर्ण कार्यवाही में कोतवाली निरीक्षक अमर वर्मा, उपनिरीक्षक पी.एस. बघेल, सहायक उपनिरीक्षक रावेन्द्र तिवारी, सुरेन्द्र प्रताप सिंह, प्रधान आरक्षक शेख रसीद, आरक्षक प्रकाश तिवारी एवं सायबर सेल प्रभारी राजेन्द्र अहिरवार, आरक्षक पंकज मिश्रा एवं राजेन्द्र केवट शामिल रहें।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

संजीवनी अस्पताल में डेंगू से युवक की मौत,डेंगू के 5 मरीज जिला चिकित्सालय में भर्ती

चार मरीज हैदराबाद से तो दो मरीज पुणे से लौटे थे वापस  अनूपपुर। जिला चिकित्सापलय अनूपपुर में डेंगू के 5 केस सामने आ चुके हैं। जिसमें 1 डेंगू ...